हाई स्कूल सादलपुर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा।
मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री की मंशानुसार भारतीय संस्कृति को जन -जन तक पहुंचाने व अनुकरण करने हेतु शासकीय संस्थाओं में देश की भावी पीढ़ी का सृजन होता है विद्यालयों में तीज त्योहार मनाए जाए इसी तारतम्य में एकीकृत हाई स्कूल सादलपुर में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूम धाम से विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्रीमती अनीता चिचोलीकर की अध्यक्षता में तथा रामभरोसे वर्मा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी जिला धार, सरपंच प्रतिनिधि अजय डांगी, उपसरपंच प्रतिनिधि लखनसिंह चौहान, पूर्व केन्द्राधयक्ष सेवा निवृत्त शिक्षक रामस्वरूप वर्मा के मुख्य आतिथ्य में सर्व प्रथम भगवान श्री कृष्ण जी एवं सरस्वती जी की पूजा अर्चना समस्त अतिथियों के द्वारा की गई।
श्रीकृष्ण एवं राधिका को मंचासीन किया गया।एक से बढ़कर एक समूह नृत्य एकल नृत्य, भजनों की प्रस्तुतियां दी गई ।संस्था स्टाफ के सभी साथियों ने भी श्रीकृष्ण जी की महिमा से भरपूर भजन गीत आदि संस्मरण सुनाए। छात्र छात्राओं की उपस्थिति एवं उत्साह देखते ही बनता था। संचालन एवं आभार प्रदर्शन महेंद्र अवस्थी ने किया।
Comments
Post a Comment