एकलदूना धार में रूक्मिणी विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति ने समां बांध दिया ।
समीपस्थ ग्राम एकलदूना धार में परम पूज्य भागवताचार्य लोकेशान्द जी शास्त्री धुरेरी वालों के पावन सानिध्य में संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन कथा प्रसंगानुसार भगवान द्वारका धीश एवं कुंदनपुर की राजकुमारी रूक्मिणी जी का विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोक कलाकार रामभरोसे वर्मा के निर्देशन में कुमारी कनिका पाटीदार ने द्वारकाधीश की,ध्रुवी पाटीदार ने रूक्मिणी जी की कु मानवी ने सखी की तथा देव ने बलराम की भूमिका निभाई।
व्यास पीठ से मंत्रौच्चार के साथ विवाह संस्कार, वरमाला करवाई गई।बारात निकाली गई बड़ी संख्या में बाराती ढोल धमाके पर नाचते हुए आये। बारातियों का गर्मजोशी के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।आज के यजमान मनीष शर्मा ने कन्या दान किया।महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।बाहर गांव से पधारे श्रृद्धालुओं का आयोजन कर्ता ग्राम वासियों ने आभार जताया।
बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही। कथा के चतुर्थ दिवस पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।समापन पर यज्ञ हवन शोभायात्रा के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
Comments
Post a Comment