बेटमा में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत हीमोग्लोबिन कैंप लगाया गया ।
बेटमा - परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार मंडलोई एवं सुपरवाइजर निधि गंगराड़े के मार्गदर्शन से राष्ट्रीय पोषण माह 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है , जिसके अंतर्गत आज शुक्रवार को हीमोग्लोबिन कैंप लगाया गया ।
बेटमा के वार्ड क्रमांक 3 में लगाए गए कैंप में सभी 15 वार्ड से किशोरी बालिकाओं, गर्भवती धात्री माताओ की जांच की गई, जिसमें सभी का हीमोग्लोबिन सही पाया गया । इस अवसर पर सभी को समझाइए दी गई कि किशोरी बालिकाओं व गर्भवती धात्री माताओ को क्या-क्या खाना चाहिए -- अंकुरित अनाज, हरे पत्तेदार सब्जी, फल, आयरन की गोली, कैल्शियम आदि के बारे में बताया गया और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की भी जांच की गई जिसमें सभी का हीमोग्लोबिन सही पाया गया।
हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️
Comments
Post a Comment