आइडियल पब्लिक हा. से. स्कूल बेटमा में कक्षा 12वीं के बच्चों का फेयरवेल और वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित
आइडियल पब्लिक हा. से. स्कूल बेटमा में कक्षा 12वीं के बच्चों का फेयरवेल और वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित
बेटमा - आइडियल पब्लिक हा. से. स्कूल बेटमा में कक्षा 12वीं के बच्चों का फेयरवेल और वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक एवं पृथ्वी डिफेंस एकेडमी के संस्थापक श्री विजय यादव का स्वागत स्कूल के डायरेक्टर शकील खान, फिरोज खान, परवेज़ खान एवं वरिष्ठ अध्यापक राकेश त्रिवेदी द्वारा किया गया। गत माह में विद्यालय के वार्षिक खेल महोत्सव में श्री यादव द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया था।
उनके इस उत्साहपूर्ण सहयोग के लिए उन्हें विद्यालय द्वारा प्रशंसा पत्र और नगद राशी भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। कक्षा 12वीं के पेरेंट्स द्वारा विद्यालय को आभार स्वरूप भेंट प्रदान की गई। विद्यालय द्वारा सभी के लिए भोजन का प्रबंध किया गया।
अंत में प्राचार्य मैडम रंजना सिसोदिया द्वारा सभी बच्चों, शिक्षकों और अतिथियों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया।
Comments
Post a Comment