Skip to main content

पी एम श्री हाई स्कूल सादलपुर में गणतंत्र दिवस पर प्रभातफेरी के साथ रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांधा।

 पी एम श्री हाई स्कूल सादलपुर में गणतंत्र दिवस पर प्रभातफेरी के साथ रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांधा।         

          


                                                                        सादलपुर - नगर में 76 वें गणतंत्र दिवस पर उत्साह उमंग के साथ जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया। 

पीएम श्री हाईस्कूल सादलपुर में बेन्ड बाजों के के साथ विशाल प्रभातफेरी निकाली गई जो ग्राम पंचायत भवन केसूर रोड़ पर पहुची जहां पर बड़ी संख्या में नागरिकों की गरिमा मय उपस्थिति में सरपंच श्रीमती धनकुंवर अजय डांगी एवं उप सरपंच श्रीमती माया लाखनसिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया संचालन रामभरोसे वर्मा ने किया। 

प्रभातफेरी में स्काउट गाइड, एवं ज्यूनियर रेडक्रास के परिधान में छात्र छात्राओं की टोली चल रही थी वहीं भारत माता ओर सरस्वती माता की वेशभूषा में तिरंगा हाथ में लिये स्काउट बैंण्ड के पीछे चल रहे थे। 

भारत माता की जय के नारे लगाते हुए मुख्य मार्ग से होते हुए विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण संस्था प्राचार्य श्रीमती अनीता चिचोलीकर, ने सरपंच एवं उपसरपंच,व अतिथियों के सानिध्य में किया। सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन प्राचार्य श्रीमती अनीता चिचोलीकर की अध्यक्षता में तथा सरपंच श्रीमती धनकुंवर अजय डांगी के मुख्य आतिथ्य में तथा श्री मती माया लाखनसिंह चौहान, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, रमेश चंद्र बारोट, मांगीलाल पटेल, भेरूलाल चौहान, लोकेन्द्रसिंह चौहान, प्रेमचंद पांचाल, बाबूलाल चौहान पूर्व सरपंच, के विशेष आतिथ्य में किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती पूजा एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। सरस्वती वंदना सु श्री सुरभि अवस्थी ने प्रस्तुत की अतिथियों का स्वागत प्राचार्य श्रीमती अनीता चिचोलीकर ने किया। अध्यक्ष श्रीमती अनीता चिचोलीकर का स्वागत श्री मती लीला चौहान ने किया। 

विद्यालय के छात्र छात्राओं के रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खूब दाद बटोरते हुए समां बांध दिया। उद्बोधन की श्रृंखला में बिरज लाल चौहान ने स्वरचित कविता में राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया, वहीं रामभरोसे वर्मा ने बताया कि गत वर्ष सादलपुर के लिए उपलब्धियों से भरा रहा जहां हाई स्कूल सादलपुर को जिले के सर्व श्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार मिला वहीं पी एम श्री स्कूल की सौगात भी केन्द्र सरकार के द्वारा दी गई,बाल मेले का एतिहासिक आयोजन किया गया। सादलपुर ग्रामपंचायत को सर्वश्रेष्ठ पंचायत का सम्मान मिला तथा पंचायत से संसद तक योजना के अन्तर्गत सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति जी से सरपंच, उपसरपंच, सचिव सहित प्रतिनिधि मंडल की भेंट हुई।हमे अपने नगर के विकास में हिलमिल कर सहयोग करना चाहिए। प्राचार्य ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए भारतीय संविधान की चर्चा करते हुए डॉ भीमराव अम्बेडकर जी सहित देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों को नमन किया। 


तथा आह्वान किया कि जब हमे पी एम श्री स्कूल की सौगात मिली है तो हमार कर्तव्य ओर बढ़ जाता है हमें अपने सामर्थ्य का सौ प्रतिशत देकर सफलता दिलानी होगी।इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक जैन सर का सम्मान किया गया जो कुछ माह पश्चात सेवा निवृत्त होने वाले हैं। ग्राम पंचायत की ओर से मिठाई वितरण किया गया।संचालन महेंद्र अवस्थी ने किया, आभार जैन सर ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।  " विद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया " बेटमा - भारतीय लोकतंत्र के महापर्व की 76 वी वर्षगांठ पर स्काई हाइट्स अकैडमी विद्यालय परिवार की ओर से समस्त भारतवासियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को अनेकानेक शुभकामनाएंँ । इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा, डायरेक्टर , प्राचार्या, मुख्य अतिथि हर्षवर्धन त्रिपाठी, विशेष अतिथि ज्योति दवे, डाक्टर ॠतु शारदा व अन्नया शारदा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी गई। तत् पश्चात हाउस के अनुसार परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य , पी.टी.और प्री-प्रायमरी के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका को फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या माधवी वर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना है। डायरेक्टर गिरधर शारदा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे विद्यालय स...

दिग्ठान में क्षत्रिय कुशवाह समाज का सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

 दिग्ठान में क्षत्रिय कुशवाह समाज का सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सानंद सम्पन्न।                       ।                                      नगर के कुशवाह मेरिज गार्डन में सामूहिक विवाह समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र म प्र के तत्वावधान में पैंतीसवां सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें चार जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।  गायत्री परिवार के डॉ गिरधारी लाल सुलाखिया, भागवताचार्य पंडित लोकेश भट्ट ने वैदिक रीति रिवाज से संत मुनीशानंद जी पंचमुखी हनुमान आश्रम के पावन सानिध्य में विवाह संस्कार सम्पन्न कराया।इस अवसर पर समाज की शैक्षणिक, खेल, प्रतिभाओं  को सम्मानित किया गया।  मालवा कप क्रिकेट प्रतियोगिताओं के विजेता दल में सादलपुर सुपरकिंग्स कप्तान विवेक वर्मा को, श्याम परिवार दतोदा, एवं दिग्ठान वारियर्स कप्तान संजय कुशवाह को कप भेंट कर किया गया तथा तीनों विजेता टीमों के खिला...

स्काय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय के 19 वें वार्षिकोत्सव पर हुऐ रंगारंग कार्यक्रम ---

  स्काय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय के 19 वें वार्षिकोत्सव पर हुऐ रंगारंग कार्यक्रम --- नन्हे रॉक स्टारों के सपने और इच्छाओं की उड़ान के साथ ही टॉपर छात्रों का सम्मान  बेटमा   स्काय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय का 19 वाँ वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों और मेधावी छात्रों का सम्मान टेबलेट देकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की आराधना और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। तत् पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि रंजन क्लासेज इंदौर के डायरेक्टर डॉक्टर अरविंद (रंजन) जैन और पृथ्वी डिफेंस एकेडमी बेटमा के डायरेक्टर श्री विजय यादव का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या माधवी वर्मा और प्री-प्रायमरी इंचार्ज कोमल कौर अरोरा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। आर्केस्ट्रा के स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की शानदार प्रस्तुतियाँ दी।  आर्केस्ट्रा के स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की शानदार प्रस्तुतियाँ दी। विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई, साथ ही नन्हें कलाकारों ने कृष्ण लीला, ग्रेट पर्सनालिटी आदि...