सादलपुर में ऐतिहासिक सामूहिक गंगा जी एवं लकड़ी पूजन का आयोजन सम्पन्न।
तीन धाम तीर्थयात्रियों के नगर आगमन पर रामसिंह कुशवाह सर, कैलाश कुशवाह, सुरेश चौहान, शंकरलाल कुशवाह, पर्वत सिंह बड़गूजर, श्रीमती सुगणा बाई पटेल,कु आयुषी चौहान के द्वारा सामूहिक लकड़ी पूजन कार्यक्रम क्षत्रिय कुशवाह समाज धर्मशाला पर किया गया जिसमें एक्कीस जोड़ों ने गंगा पूजन किया व परम पूज्य भागवताचार्य पवन जी व्यास,हरिओम जी व्यास के सानिध्य में एक्कीस कुण्डीय यज्ञ में आहुतियां दी।
सादलपुर के इतिहास में हजारों श्रद्धालुओं की पावन उपस्थिति में दो सो चौंतीस कलश भरकर विशाल चल समारोह के साथ संकटमोचन हनुमान मंदिर से कार्य स्थल पहूंचने पर पूजा अर्चना कर हवन में आहुतियां दी गई।
गंगा मैया एवं यज्ञ भगवान की आरती उतारी गई। हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद गृहण किया। बड़ी संख्या में नागरिकों सहित मातृशक्ति की उपस्थिति रही। यह जानकारी रामभरोसे वर्मा ने दी।आयोजक परिवार ने आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment