श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया, पूरा पांडाल झूम उठा।
समीपस्थ ग्राम छोटी कलमेर में संगीत मय सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पं जितेन्द्र पाठक पाल कांकरिया वालो के सानिध्य में तथा ज्योतिषाचार्य सत्य शशि पांडे कानपुर यूपी के मार्गदर्शन में चल रही है।
कथा के चतुर्थ दिवस प्रसंगानुसार भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोककलाकार रामभरोसे वर्मा के निर्देशन में अभिनयात्मक प्रस्तुति दी गई। वासुदेव बने पप्पू छोटे से लल्ला शिवाय को लेकर जब ढोल ढमांके आतीषबाजी के साथ कथा पांडाल में पहुंचे तो पूरा पांडाल हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की,नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की से गूंज उठा श्रृद्धालुओं ने खूब नृत्य कर ख़ुशी मनाई।
तत्पश्चात गोप की भूमिका निभाते रामभरोसे वर्मा, श्रीराम मौर्य, यशराज गोप ,गोपियों की टोली,कु निकिता,शिवानी, आराधना,सोनम नंद बाबा के यहां बधाई लेने पहुंचे लोक गीत की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। वर्मा ने लोकगीत के माध्यम से नशा मुक्ति, एवं योग करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सत्य शशि पांडे कानपुर वालो ने प्रवचन में राम कथा के प्रसंग से भाव विभोर कर दिया।
यज्ञाचार्य पं उमाशंकर मेहता,पं जितेन्द्र शर्मा,पं देवेन्द्र शर्मा ने महा आरती करवाई। सरदार सिंह मौर्य, लाखनसिंह मौर्य, पप्पू सिंह मौर्य ने सपत्नीक आरती उतारी। बड़ी संख्या में नागरिकों सहित मातृशक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही।माखन मिश्री का भोग लगाकर महा प्रसाद वितरित किया गया। संगीत अविनाश मौर्य, भगवान दास, देवेन्द्र राठौर ने दिया।
Comments
Post a Comment