पूर्व विजेता श्याम परिवार को हरा कर सुपर किंग्स सादलपुर ने मालवा कप दतोदा पर कब्जा किया।
क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से विगत कई वर्षो से प्रतिवर्ष मालवा कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। गत माह में नालछा में आयोजित मालवा कप में श्याम परिवार ने विजयश्री हांसिल की थी।इसी श्रृंखला में श्याम परिवार दतोदा तहसील महू के तत्वावधान में दो दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्टूडेंट आइडियल एकेडमी दतोदा के खेल परिसर में किया गया।
मालवा क्षेत्र क्षत्रिय कुशवाह समाज की कुल ग्यारह टीमों ने भाग लिया प्रत्येक टीम ने दो-दो लीग मेच खेले दो दिन तक रोमांचक मेच देखने को मिले।फायनल मेंच सुपर किंग्स सादलपुर एवं गत विजेता श्याम परिवार के बीच खेला गया संघर्ष पूर्ण मुकाबले में सुपर किंग्स सादलपुर ने विजयश्री हांसिल करते हुए मालवा कप दतोदा पर कब्जा जमाया। पुरस्कार वितरण समारोह पूर्वक राधेश्याम वर्मा कुशवाह, पूर्व प्राचार्य, दिनेश वर्मा व्याख्यता, सुनील केलवा संस्था के डायरेक्टर, रामभरोसे कुशवाह सर, धर्मेंद्र कुशवाह,आकाश रणावदियाय,लोकेश कुशवाह, महेश कुशवाह के आतिथ्य में किया गया।प्रथम पुरस्कार का कप राधेश्याम वर्मा ने भेंट किया,प्रथम पुरस्कार राशि 11000श्याम परिवार के सौजन्य से द्वतीय पुरस्कार राशि 5100 संदीप सचोरा के सौजन्य से प्रदाय की गई।मेन आफ द सिरीज़ बेस्ट बल्लेबाज कान्हा चौहान सादलपुर, बेस्ट बालर राहुल कुशवाह सादलपुर को सम्मानित किया गया। अंपायर गण विक्रम चौहान, अरूण बड़गूजर इन्दौर, प्रियांशु मंण्डलोई, नटराज वर्मा कुशवाह,स्कोरर प्रद्युम्न मंडवाल, ऋतिक सजनकार का सम्मान किया गया। विजेता उपविजेता टीम को अतिथियों ने बधाई दी। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन आकाश रणावदिया दतोदा ने किया आभार राजेश चौहान ने माना। ।
सादलपुर आगमन पर सुपरकिंग्स विजेता टीम का ढोल ढमांके के साथ जश्न मनाया गया। विजेता टीम के विवेक वर्मा कप्तान, संतोष कुशवाह उप कप्तान, राजकुमार बड़गूजर, कान्हा चौहान बेस्ट बेट्स मेन, अनिल चौहान, राहुल कुशवाह बेस्ट बालर,निलेश झीरणिया,नयन कुशवाह, विवेक कुशवाह, संदीप कुशवाह, ऋतिक कुशवाह को पुष्प माला पहनाकर रामभरोसे वर्मा कुशवाह, सतीश चौहान, राजेश चौहान, संदीप चौहान,देवकरण कुशवाह व समाज जन ने किया युवाओं ने खूब जश्न मनाया।
अखिल भारतीय कुशवाह महासभा म प्र, सामूहिक विवाह समीती क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र म प्र, आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर एवं वर्मा कुशवाह परिवार सादलपुर की ओर से लख लख बधाई रामभरोसे वर्मा ने दी।सकल पंच क्षत्रिय कुशवाह समाज सादलपुर की ओर से आशाराम चौहान ने बधाई दी। आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया पर पारंपरिक रूप से विजेता उपविजेता टीमों का सम्मान किया जावेगा।
Comments
Post a Comment