आपरेशन सिंदूर एवं देश की तीनों सेनाओं के सम्मान में सादलपुर में तिरंगा लहराया। । ।
अम्बे माता मंदिर हीरानगर सादलपुर से गाजे-बाजे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई।
देश भक्ति गीतों,भारत माता की जय जय कार,जय हिन्द जिन्दाबाद, के नारे लगाते पकिस्तान मुर्दाबाद का घोष करते हाथों में तिरंगा लिये नगर के वरिष्ठ जन, युवा संगठन, आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के सदस्य गण,केसरी मित्रमंडल, हीरानगर अम्बे माता मंदिर भक्त मंडली, हिन्दू उत्सव समिति सहित सभी समाज,पंथ के नागरिकों की गरिमा मय उपस्थिति में नगर के मुख्य मार्ग पर आपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया गया।
तिरंगा यात्रा जब माता चौक पर पहुंची तो पूष्पवर्षा कर स्वागत किया गया श्री सत्यवीर तेजाजी चौक होते हुए संकटमोचन हनुमान मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। ग्राम पंचायत सादलपुर का सहयोग रहा।
बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति पर हिन्दू उत्सव समिति सादलपुर मण्डल के प्रभारी ने आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment