Skip to main content

पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस झाबुआ में दिलाई गई नशामुक्ति की शपथ :

 पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस झाबुआ में दिलाई गई नशामुक्ति की शपथ  :-

" ज़िन्दगी को हॉं और नशे को ना कहें " 

" नशे से दूर रहेंगे और स्वस्थ जीवन - यापन करेंगे "

  मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार युवाओं के बीच बढ़ते नशीली दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं भारतीय ज्ञान परंपरा के मार्गदर्शन में गुरुवार को प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व समस्त स्टाफ को 12 जून से 26 जून 2025 नशामुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत नशा मुक्ति शपथ - जिंदगी को हां और नशे को ना कहने की दिलाई। 

इसका उद्देश्य नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव के संबंध में युवा वर्ग में जागरूकता पैदा करना है। जिससे युवा नशामुक्त जीवन यापन कर सकें और समाज के रचनात्मक व महत्वपूर्ण सदस्य बन सकें।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा ने कहा कि- विद्यार्थियों को नशीली दवाओं से दूर रहकर अपने आस-पास समाज के लोगों को भी नशे से दूर रहने की सलाह देना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इतिहासविद एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह ने भी बताया कि - अवैध अथवा हानिकारक पदार्थों का सेंवन युवा पीढ़ी के भविष्य के लिए घातक है। यह एक परिवार और समाज के लिए चिंता का विषय भी है। इनके सेंवन से हमें बचना चाहिए। 

  इस अवसर पर भारतीय ज्ञान परंपरा की संयोजक डॉ. संजू गांधी, डॉ. वीरसिंह मेड़ा, डॉ. लवीना चौहान, डॉ. एसके सिकरवार, डॉ. रीता गणावा, डॉ. लोहारसिंह ब्राह्मणे, डॉ. अमित कुमार गोहरी, प्रो. शंकरलाल खरवाडिया, डॉ. रवि विश्वकर्मा, प्रो. मनोज अवस्या, प्रो. धर्मेश परमार, प्रो. अल्केश बामनिया आदि सहित अत्यधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।  " विद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया " बेटमा - भारतीय लोकतंत्र के महापर्व की 76 वी वर्षगांठ पर स्काई हाइट्स अकैडमी विद्यालय परिवार की ओर से समस्त भारतवासियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को अनेकानेक शुभकामनाएंँ । इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा, डायरेक्टर , प्राचार्या, मुख्य अतिथि हर्षवर्धन त्रिपाठी, विशेष अतिथि ज्योति दवे, डाक्टर ॠतु शारदा व अन्नया शारदा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी गई। तत् पश्चात हाउस के अनुसार परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य , पी.टी.और प्री-प्रायमरी के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका को फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या माधवी वर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना है। डायरेक्टर गिरधर शारदा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे विद्यालय स...

दिग्ठान में क्षत्रिय कुशवाह समाज का सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

 दिग्ठान में क्षत्रिय कुशवाह समाज का सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सानंद सम्पन्न।                       ।                                      नगर के कुशवाह मेरिज गार्डन में सामूहिक विवाह समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र म प्र के तत्वावधान में पैंतीसवां सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें चार जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।  गायत्री परिवार के डॉ गिरधारी लाल सुलाखिया, भागवताचार्य पंडित लोकेश भट्ट ने वैदिक रीति रिवाज से संत मुनीशानंद जी पंचमुखी हनुमान आश्रम के पावन सानिध्य में विवाह संस्कार सम्पन्न कराया।इस अवसर पर समाज की शैक्षणिक, खेल, प्रतिभाओं  को सम्मानित किया गया।  मालवा कप क्रिकेट प्रतियोगिताओं के विजेता दल में सादलपुर सुपरकिंग्स कप्तान विवेक वर्मा को, श्याम परिवार दतोदा, एवं दिग्ठान वारियर्स कप्तान संजय कुशवाह को कप भेंट कर किया गया तथा तीनों विजेता टीमों के खिला...

स्काय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय के 19 वें वार्षिकोत्सव पर हुऐ रंगारंग कार्यक्रम ---

  स्काय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय के 19 वें वार्षिकोत्सव पर हुऐ रंगारंग कार्यक्रम --- नन्हे रॉक स्टारों के सपने और इच्छाओं की उड़ान के साथ ही टॉपर छात्रों का सम्मान  बेटमा   स्काय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय का 19 वाँ वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों और मेधावी छात्रों का सम्मान टेबलेट देकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की आराधना और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। तत् पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि रंजन क्लासेज इंदौर के डायरेक्टर डॉक्टर अरविंद (रंजन) जैन और पृथ्वी डिफेंस एकेडमी बेटमा के डायरेक्टर श्री विजय यादव का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या माधवी वर्मा और प्री-प्रायमरी इंचार्ज कोमल कौर अरोरा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। आर्केस्ट्रा के स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की शानदार प्रस्तुतियाँ दी।  आर्केस्ट्रा के स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की शानदार प्रस्तुतियाँ दी। विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई, साथ ही नन्हें कलाकारों ने कृष्ण लीला, ग्रेट पर्सनालिटी आदि...