सादलपुर में यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ अखण्ड रामायण पाठ सम्पन्न। हुआ इन्द्रेदेव का आगमन
नगर के प्राचीन गणेंश मंदिर भूत भोलेनाथ के दरबार में श्री रामचरित मानस का अखण्ड पाठ का आयोजन मंदिर पुजारी बिन्दास बाबा के पावन सानिध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना कर अच्छी वर्षा की कामना के साथ अखण्ड पाठ का शुभारंभ किया गया। भागवताचार्य पंडित पवन व्यास ने देव स्थापना करवाई।
आदर्श रामायण मण्डल सादलपुर के शिवनारायण जाट,रामभरोसे वर्मा, सुभाष जाट, हरिओम व्यास, गुलाब कुशवाह, डॉ रामनारायण वर्मा, राधेश्याम चौहान,दिलीप कुशवाह, राजेश सोलंकी, हरिसिंह पटेल,पंकज पाटीदार, रामसिंह कुशवाह सर,लक्ष्मणसिंह सिसौदिया, सहित बड़ी संख्या में भक्तों की तथा मातृशक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही।पाठ पूर्ण होने पर यज्ञाचार्य पंडित पवन व्यास ने यज्ञ की आहूतियां दिलवाई महाआरती उतारी गई इस अवसर पर इन्द्रदेवता ने अमृत तुल्य वर्षा कर सबकी मनोकामना पूरी की सब के चेहरे खिल उठे महाप्रसाद वितरण किया गया।



Comments
Post a Comment