पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस झाबुआ में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कैंप का हुआ आयोजन :-
" शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक चुनौतियां पर विस्तार से हुई चर्चा "
संतुलित भोजन हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करता है। ... प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य उमंग कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एनसीसी, एनएसएस एवं भारतीय ज्ञान परंपरा के तत्वावधान में आयोजित हुआ।
उक्त कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी - 2 झाबुआ डॉ. देवेन्द्र भायल ने शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक स्वास्थ्य पर छात्र - छात्राओं से विस्तार से चर्चा की और आत्मविश्वास में वृद्धि, संतुलित आहार, तनाव प्रबंधन पर समय - समय पर चर्चा करने की सलाह भी दी। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविना पाटील ने नींद नहीं आने के विभिन्न कारणों पर सभी से अलग - अलग पूछकर चर्चा की और उनका समाधान भी बताया। नर्सिंग आफिसर ललिता मोरी, अनिल मौर्य व परामर्शदाता दिलीप परिहार ने मानसिक रोगों के लक्षण एवं उनके समाधान पर अपने - अपने विचार रखें। साथ ही महाविद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्याथिर्यों का हेल्थ परीक्षण भी किया और सभी से प्ले स्टोर से मनहीत ऐप डाउनलोड करवाई तथा टोल फ्री नंबर 14416 पर सलाह लेने का सुझाव दिया।
उस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा ने कहा कि हमें अपने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए और अपने परिवार का भी ख्याल रखना चाहिए।
प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह ने भी बताया कि संतुलित भोजन हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। स्वास्थ्य के प्रति सजगता और जागरूकता हमें हमेशा ताजा बनाए रखती है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बीएल डावर ने किया और आभार डॉ. गोपाल भूरिया ने माना।
' एक पेड़ मां के नाम ' अभियान के तहत हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम :
बुधवार को पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस झाबुआ में एनसीसी और एनएसएस इकाई द्वारा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ. गोपाल भूरिया व एनएसएस अधिकारी मुकाम सिंह चौहान के नेतृत्व में महाविद्यालय में नवीन पुस्तकालय परिसर के सामने किया गया। उस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, कर्मचारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, एनसीसी केडेट्स तथा विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या से पूरा विश्व जूझ रहा है। इससे बचाव के लिए सभी को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह ने भी कहा कि दूषित वातावरण के लिए मनुष्य ही जिम्मेदार है। अब तक वृक्ष ही मानव जाति को बचाएं हुए हैं। अतः हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जीसी मेहता, डॉ. संजू गांधी, डॉ. केएस चौहान, डॉ. वीएस मेड़ा, डॉ. रीता गणावा, डॉ. राजू बघेल, डॉ. मनीषा सिसौदिया, प्रो. पीएस डावर, डॉ. एसएस चौहान, प्रो. शंकरलाल खरवाडिया, डॉ. एलएस ब्राह्मणे, डॉ. सपना जोशी, प्रो. अजय कुमार आदि एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र - छात्राएं उपस्थित रहें।




Comments
Post a Comment