गुरु गोरक्षनाथ जी के नाम पर इंदौर मेट्रो स्टेशन का नामकरण करने की मांग तेज
इंदौर।
अखिल भारतवर्षीय नाथ समाज, इंदौर मध्यप्रदेश ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर इंदौर मेट्रो स्टेशन का नामकरण महान योगी एवं गुरु संत शिरोमणि योगिराज गुरु गोरक्षनाथ जी के नाम पर करने की मांग की है।
समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि गुरु गोरक्षनाथ योग और तंत्र साधना के महान आचार्य रहे हैं, जिन्होंने मानव जीवन में अध्यात्म, आत्मसाक्षात्कार और मोक्ष की राह दिखाई। उन्होंने योग को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और आज भी उनकी शिक्षाएं समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी हुई हैं।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि यदि मेट्रो स्टेशन का नाम गुरु गोरक्षनाथ जी के नाम पर रखा जाता है, तो यह नाथ समाज के साथ-साथ पूरे इंदौर शहर के लिए गौरव की बात होगी। इससे शहर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को नई ऊँचाई मिलेगी और आने वाली पीढ़ी भारतीय संस्कृति एवं योग साधना से और अधिक जुड़ सकेगी।
नाथ समाज ने बताया कि उनकी संस्था, जो नाथ संप्रदाय की सबसे प्राचीन संस्था है, वर्षों से अपने आराध्य देव महायोगी भगवान गुरु गोरक्षनाथ जी के नाम से मेट्रो स्टेशन का नामांकन कराने की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है।
समाज ने प्रशासन से शीघ्र आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर गुरु गोरक्षनाथ जी के नाम पर मेट्रो स्टेशन का नामकरण करने की अपील की है।
Comments
Post a Comment