Skip to main content

पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस में 535 ट्रांसफर से अतिथि विद्वानों को कर दिया फॉलेन आउट :

 पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस में 535 ट्रांसफर से अतिथि विद्वानों को कर दिया फॉलेन आउट :

' दीपावली पर तोहफें की जगह सरकार छीन रही है रोजगार  '

' अतिथि विद्वान पंचायत की घोषणा निकली झूठी '

हमारे देश में एक ओर जहां धार्मिक त्यौहार पर राज्य सरकारें रेग्युलर, प्रति कार्यदिवस आदि पर सेवा देने वाले कर्मचारियों को कोई विशेष आर्थिक लाभ अथवा डीए में बढ़ौतरी करती हैं। मगर झाबुआ, धार, इंदौर आदि सहित एमपी के 68 पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस में बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग ने अचानक 535 सहायक प्राध्यापकों का ट्रांसफर कर दिए। जिससे इन कॉलेजों में वर्षों से सेवा देने वाले लगभग अतिथि विद्वान नियमित फैकल्टी के ज्वाइन करने पर बेरोजगार हो गए हैं।

इस तरह से पिछली शिवराज सरकार में 11 सितंबर 2023 को हुई अतिथि विद्वान पंचायत की घोषणा झूठी दिखाई दें रही है। जिसमें इन्हें फालेन आउट नहीं करने, फॉलेन आउट जैसे शब्द को समाप्त करने व नियमित के समान सुविधाएं देने आदि की घोषणाएं की गई थी। फिर भी प्राचार्यो ने इन्हें फॉलेन आउट करने के पत्र थमा दिए हैं। अनेकों महिला अतिथि विद्वानों को तो करवा चौथ के दिन ही बेरोजगार कर दिया गया। पिछले जुलाई - अगस्त माह में भी ट्रांसफर नीति से अतिथि विद्वानों को बाहर किया गया था।

वास्तव में दिसंबर 2024 से 616 सहायक प्राध्यापकों को अतिथि विद्वानों के स्थान पर रिडिप्लायमेंट दे रखा था। तब सरकार पर वित्तीय भार बिल्कुल नहीं आया। लेकिन अतिथि विद्वानों को रिक्त पद होने व प्रवेश संख्या कम होने पर नहीं रखा जाता है। क्योंकि उससे वित्तीय भार बढ़ जाता है। अनेकों प्राचार्य ने तो व्हाट्सएप और कॉलेज के मेल पर ही सहायक प्राध्यापकों के कार्यमुक्त आदेश भेज दिए हैं। जबकि फिजिकली तौर प्रक्रिया पुरी करनी चाहिए थी।

मध्य प्रदेश अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह भदौरिया का इस बारें में कहना है कि पिछले 25 सालों से अतिथि विद्वान पीजी कॉलेजों जिन्हें पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस बनाया गया है, उनमें लगातार पढ़ा रहे थे। बच्चों ने बड़े - बड़े मुकाम भी हासिल किए। लेकिन अब गुणवत्ता की दुहाई देकर अतिथि विद्वानों को बाहर करना सरकार की मनमानी दिखाई दे रही है।

संघर्ष मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शंकरलाल खरवाडिया ने इस शोषणकारी व्यवस्था के संबंध में बताया है कि एक तरफ अतिथि विद्वानों के लिए रिलोकेशन चल रहा है। दूसरी ओर प्राचार्यों ने हमें फालेन आउट कर दिया है। ऐसी स्थिति हमारा क्या होगा। उच्च शिक्षा विभाग ने अतिथि विद्वान व्यवस्था को खिचड़ी बना दिया है। अगर देखा जाए तो रसूखदारों के दबाव में पीएम कॉलेजों में अनेकों शिकायती व सिंगल पद से आए सहायक प्राध्यापकों के ट्रांसफर किए गए है।

Comments

  1. डॉ मोहन यादव जी के कार्यकाल में ऐसी कोई उम्मीद नहीं दिखती जिससे कि अतिथि विद्वानों का भविष्य सुरक्षित नजर आए उनकी पहले ही मनसा है कि अतिथि विद्वानों का कुछ नहीं करना है सिर्फ पीएससी की एग्जाम से पदों को भरना है तो अनुभव की कोई कीमत नहीं है भाजपा सरकार के कार्यकाल में तो फिर यह यह नेता किस अनुभव के आधार पर हमारे मुखिया बने हुए हैं....🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔

    ReplyDelete
  2. जब एक विधायक चुनाव लड़कर जीत जाता है तो 5 वर्ष में ही वह पेंशन का हकदार हो जाता है तो क्या 10 15 20 25 वर्षों से कार्य करने वाला अतिथि विद्वान निमित्त नहीं हो सकता इन मुखियाओं को इतना पावर तो जनता के द्वारा ही मिलता है और यह जनता को ही जानकारी देते हैं.... बहुत दुर्भाग्य मध्यप्रदेश का🤦🏼‍♂️🤦🏼‍♂️🤦🏼‍♂️🤦🏼‍♂️

    ReplyDelete
  3. भाजपा सरकार के किसी भी मुख्यमंत्री ने अतिथि विद्वानों का भविष्य सुरक्षित नहीं किया 22 वर्षों के कार्यकाल में अतिथि विद्वानों का सिर्फ शोषण किया भाजपा सरकार ने......

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।  " विद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया " बेटमा - भारतीय लोकतंत्र के महापर्व की 76 वी वर्षगांठ पर स्काई हाइट्स अकैडमी विद्यालय परिवार की ओर से समस्त भारतवासियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को अनेकानेक शुभकामनाएंँ । इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा, डायरेक्टर , प्राचार्या, मुख्य अतिथि हर्षवर्धन त्रिपाठी, विशेष अतिथि ज्योति दवे, डाक्टर ॠतु शारदा व अन्नया शारदा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी गई। तत् पश्चात हाउस के अनुसार परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य , पी.टी.और प्री-प्रायमरी के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका को फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या माधवी वर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना है। डायरेक्टर गिरधर शारदा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे विद्यालय स...

दिग्ठान में क्षत्रिय कुशवाह समाज का सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

 दिग्ठान में क्षत्रिय कुशवाह समाज का सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सानंद सम्पन्न।                       ।                                      नगर के कुशवाह मेरिज गार्डन में सामूहिक विवाह समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र म प्र के तत्वावधान में पैंतीसवां सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें चार जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।  गायत्री परिवार के डॉ गिरधारी लाल सुलाखिया, भागवताचार्य पंडित लोकेश भट्ट ने वैदिक रीति रिवाज से संत मुनीशानंद जी पंचमुखी हनुमान आश्रम के पावन सानिध्य में विवाह संस्कार सम्पन्न कराया।इस अवसर पर समाज की शैक्षणिक, खेल, प्रतिभाओं  को सम्मानित किया गया।  मालवा कप क्रिकेट प्रतियोगिताओं के विजेता दल में सादलपुर सुपरकिंग्स कप्तान विवेक वर्मा को, श्याम परिवार दतोदा, एवं दिग्ठान वारियर्स कप्तान संजय कुशवाह को कप भेंट कर किया गया तथा तीनों विजेता टीमों के खिला...

स्काय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय के 19 वें वार्षिकोत्सव पर हुऐ रंगारंग कार्यक्रम ---

  स्काय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय के 19 वें वार्षिकोत्सव पर हुऐ रंगारंग कार्यक्रम --- नन्हे रॉक स्टारों के सपने और इच्छाओं की उड़ान के साथ ही टॉपर छात्रों का सम्मान  बेटमा   स्काय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय का 19 वाँ वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों और मेधावी छात्रों का सम्मान टेबलेट देकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की आराधना और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। तत् पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि रंजन क्लासेज इंदौर के डायरेक्टर डॉक्टर अरविंद (रंजन) जैन और पृथ्वी डिफेंस एकेडमी बेटमा के डायरेक्टर श्री विजय यादव का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या माधवी वर्मा और प्री-प्रायमरी इंचार्ज कोमल कौर अरोरा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। आर्केस्ट्रा के स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की शानदार प्रस्तुतियाँ दी।  आर्केस्ट्रा के स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की शानदार प्रस्तुतियाँ दी। विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई, साथ ही नन्हें कलाकारों ने कृष्ण लीला, ग्रेट पर्सनालिटी आदि...