प्रमुख पेंशनर एवं विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन जिला धार द्वारा म प्र शासन को आर्थिक शोषण बंद करने हेतु 27को ज्ञापन सौंपा जावेगा।
प्रमुख पेंशनर एवं विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन जिला धार द्वारा म प्र शासन को आर्थिक शोषण बंद करने हेतु 27को ज्ञापन सौंपा जावेगा।
प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन म प्र के प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी के निर्देशानुसार 27 नवम्बर को दिन के दो बजे प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन जिला धार एवं विद्युत मण्डल पेंशनर एसोसिएशन जिला धार के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम दिनांक 27/11/25 गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय धार पर बड़ी संख्या में पेंशनर साथियों के द्वारा ज्ञापन सौंपा जावेगा जिस में पेंशनरों को केन्द्र के समान जुलाई 2025से 3%उसी तारीख से मंहगाई राहत राशि का भुगतान किया जाने, पेंशनर विरोधी धारा 49/6हटाने,बकया एरियर्स का भुगतान करने की मांग करते हुए आर्थिक शोषण बंद करने का आग्रह किया गया है । साथ ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह किया गया है कि प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन एवं सहयोगी पेंशनरों के पदाधिकारियों को मिलने का समय देवें ताकि चर्चा के माध्यम से लंबित मांगों का निराकरण करने का मार्ग प्रशस्त हो सके। प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन जिला धार के अध्यक्ष रामचन्द्र जाट, कार्यकारी अध्यक्ष मणिशंकर परमार प्रांतीय संयुक्त सचिव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष चम्पालाल पाटीदार, प्रांतीय सचिव बसंतराव मुरमकर,प्रांतीय सह सचिव एवं बदनावर तहसील अध्यक्ष जयनारायण जाट, प्रांतीय प्रचार मंत्री रामभरोसे वर्मा, प्रांतीय सलाहकार भीम सिंह सिसौदिया,संभागाध्यक्ष रमेशचंद्र सोलंकी,म प्र विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष त्रिलोकचंद पटेल , सचिव अर्जुनसिंह सिसौदिया, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र परमार ने पेंशनर साथियों से आह्वान किया कि आप आठवें वेतनमान का लाभ लेना चाहते हो तो घर से बाहर निकल कर अधिक से अधिक संख्या में 27नवम्बर को कलेक्टर कार्यालय धार पहुंचने का कष्ट करें।यह जानकारी प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन जिला धार के मिडिया प्रभारी सुनील निगम ने दी।


Comments
Post a Comment