एम.जी.एम. स्कूल के वार्षिक उत्सव में दिखा सद्भाव,सामंजस्य और संस्कृति का प्रतिबिंब
बेटमा - एम.जी.एम. इंग्लिश मीडियम स्कूल कालीबिल्लौद ने दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कोनकोर्डिया ("concordia" ) का भव्य आयोजन किया। इस आयोजन में सद्भाव और सामंजस्य के साथ संस्कृति का प्रतिबिंब दिखाई दिया। इस भव्य दो दिवसीय आयोजन की अध्यक्षता अहमदाबाद डायोसिस के बिशप हिस ग्रेस डॉ. गीवर्गिस मार थियोपिलस ने की।प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री शांता स्वामी भार्गव और विशेष अतिथि कालीबिल्लौद सरपंच महेश राठौर थे।
दूसरे दिवस के मुख्य अतिथि सी.ए.श्री अक्षत बाहेती और विशेष अतिथि बेटमा थाना प्रभारी मीणा कर्णावत थीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ अहमदाबाद डायोसिस के
बिशप हिस ग्रेस डॉ. गीवर्गिस मार थियोपिलस ने मुख्यअतिथियों,विशेष अतिथियों और प्राचार्या शीना जॉर्ज के साथ दीप प्रज्वलित करके किया।
विशाल सुसज्जित मंच पर विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर भारतीय संस्कृति का रंग, सद्भाव और सामंजस्य का प्रतिबिंब दिखाया। दो दिवसीय कार्यक्रम में नर्सरी से 12 वीं तक के लगभग 400 बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य, नाटक,प्रादेशिक और पारम्परिक नृत्य करके दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
प्राचार्या शीना जॉर्ज ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यालय के वाइस प्रेसिडेंट फादर जॉर्ज वर्गीस,अतिथियों और पालकों ने इस कार्यक्रम की खूब सराहना की।




Comments
Post a Comment