इंडोरामा-पीथमपुर। सेक्टर तीन इंडोरामा चौराहे से दिव्यज्योति रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित पुराने टायर जलाकर उसमें से तेल, तार व अन्य सामान निकालने वाली एक फैक्टरी में शनिवार शाम पौने सात बजे अचानक बायलर फट जाने से तीन श्रमिक झुलस गए।
झुलसे श्रमिकों में चुम्मन पिता जगदीश (32) व सिकंदर पिता जगदीश (28) सगे भाई हैं, जबकि तीसरे श्रमिक का नाम छोटू पिता दीपनारायण (18) बताया गया है। तीनों श्रमिक बिहार के रहने वाले हैं जो कंपनी परिसर में रहकर फैक्टरी में काम करते थे।फैक्टरी में बायलर में अत्यधिक तापमान पर पुराने टायरों को जलाकर उसमें से तेल, तार और टायर का बुरादा अलग-अलग कर बेचा जाता है। जिस फैक्टरी में हादसा हुआ, उसके गेट पर एक ओर इन्दौर केप्स प्रालि लिखा हुआ है, जबकि गेट पर दूसरी ओर केपिटल टायर मैकेनिक नगर इंदौर का गोडाउन भी लिखा हुआ है।
फैक्टरी से धमाके की आवाज सुनकर आसपास के रहवासी और फैक्टरियों में काम करने वाले लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें तीनों श्रमिक झुलसे हुए मिले। हादसे के दौरान वहां रखे टायरों में आग लग गई थी। लोगों ने तत्काल बगदून पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तारेश सोनी एवं फायर ब्रिगेड थाना प्रभारी एमएल वसुनिया तत्काल दल बल और एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से इंदौर भेजा।
साथ ही टायरों की आग बुझाई गई। थाना प्रभारी सोनी ने बताया कि श्रमिकों ने फैक्टरी के मालिकों के नाम पते बताए तो उन्हें फोन कर झुलसे श्रमिकों का इलाज कराने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार
सेक्टर तीन मे भी परसराम पुरिया के ठिक सामने टायर जलाने की खतरनाक फैक्ट्ररी है | जो जहरीला धुवा उगल रही है | जिससे आसपास के रहवासी व श्रमिको को गंभीर बिमारीयो का खतरा मंडरा रहा है | समय रहते टायर जलाने वाली इस खतरनाक युनिट को बंद नही किया गया तो यहॉ भी किसी दिन बडा हादसा हो सकता है |
लेकिन प्रशासन के आला अधिकारी भी किसी बडी घटना का इंतजार कर रहे है |
झुलसे श्रमिकों में चुम्मन पिता जगदीश (32) व सिकंदर पिता जगदीश (28) सगे भाई हैं, जबकि तीसरे श्रमिक का नाम छोटू पिता दीपनारायण (18) बताया गया है। तीनों श्रमिक बिहार के रहने वाले हैं जो कंपनी परिसर में रहकर फैक्टरी में काम करते थे।फैक्टरी में बायलर में अत्यधिक तापमान पर पुराने टायरों को जलाकर उसमें से तेल, तार और टायर का बुरादा अलग-अलग कर बेचा जाता है। जिस फैक्टरी में हादसा हुआ, उसके गेट पर एक ओर इन्दौर केप्स प्रालि लिखा हुआ है, जबकि गेट पर दूसरी ओर केपिटल टायर मैकेनिक नगर इंदौर का गोडाउन भी लिखा हुआ है।
फैक्टरी से धमाके की आवाज सुनकर आसपास के रहवासी और फैक्टरियों में काम करने वाले लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें तीनों श्रमिक झुलसे हुए मिले। हादसे के दौरान वहां रखे टायरों में आग लग गई थी। लोगों ने तत्काल बगदून पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तारेश सोनी एवं फायर ब्रिगेड थाना प्रभारी एमएल वसुनिया तत्काल दल बल और एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से इंदौर भेजा।
साथ ही टायरों की आग बुझाई गई। थाना प्रभारी सोनी ने बताया कि श्रमिकों ने फैक्टरी के मालिकों के नाम पते बताए तो उन्हें फोन कर झुलसे श्रमिकों का इलाज कराने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार
सेक्टर तीन मे भी परसराम पुरिया के ठिक सामने टायर जलाने की खतरनाक फैक्ट्ररी है | जो जहरीला धुवा उगल रही है | जिससे आसपास के रहवासी व श्रमिको को गंभीर बिमारीयो का खतरा मंडरा रहा है | समय रहते टायर जलाने वाली इस खतरनाक युनिट को बंद नही किया गया तो यहॉ भी किसी दिन बडा हादसा हो सकता है |
लेकिन प्रशासन के आला अधिकारी भी किसी बडी घटना का इंतजार कर रहे है |
Comments
Post a Comment