रणजीत मंडलोई , बेटमा
लोकसभा के अंतिम चरण में देपालपुर बेटमा क्षेत्र में मतदाताओ ने जमकर किया मतदान
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में प्रदेश की 8 सीट पर आज मतदान सम्पन्न हुवा । इंदौर लोकसभा क्षेत्र के देपालपुर विधानसभा सभा मे भी आज सुबह से ही मतदाताओं में एक विशेष रुझान देखने को मिला। सुबह जहा कही भीड़ में तो कही आसानी से मतदाता अपने मताधिकार का जमकर उपयोग करते नजर आए |
जहां 75 वर्षीय सुषमा पांडे पाव से चलफिर भी नहीं सकती थी , साथ ही देपालपुर के सुरेश गिरी जो कि दोनों पांव कृतिम होने के बावजूद नगर पंचायत द्वारा उपलब्ध व्हील चेयर के माध्यम से अपना मतदान करने पहुंचे ।
बेटमा नगर में खंडेलवाल परिवार की 3 पीढ़ियों ने एक साथ वोट डाले जिसमे 2 बालिकाओं द्वारा पहिली बार वोट डाले ।
वहीं 298 मतों केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए एसडीओपी आर के राय द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया साथी एक अच्छे नागरिक होने का परिचय देते हुए मतदान भी किया गया |बेटमा मे 76.16% मतदान हुआ |
लोकसभा के अंतिम चरण में देपालपुर बेटमा क्षेत्र में मतदाताओ ने जमकर किया मतदान
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में प्रदेश की 8 सीट पर आज मतदान सम्पन्न हुवा । इंदौर लोकसभा क्षेत्र के देपालपुर विधानसभा सभा मे भी आज सुबह से ही मतदाताओं में एक विशेष रुझान देखने को मिला। सुबह जहा कही भीड़ में तो कही आसानी से मतदाता अपने मताधिकार का जमकर उपयोग करते नजर आए |
जहां 75 वर्षीय सुषमा पांडे पाव से चलफिर भी नहीं सकती थी , साथ ही देपालपुर के सुरेश गिरी जो कि दोनों पांव कृतिम होने के बावजूद नगर पंचायत द्वारा उपलब्ध व्हील चेयर के माध्यम से अपना मतदान करने पहुंचे ।
बेटमा नगर में खंडेलवाल परिवार की 3 पीढ़ियों ने एक साथ वोट डाले जिसमे 2 बालिकाओं द्वारा पहिली बार वोट डाले ।
वहीं 298 मतों केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए एसडीओपी आर के राय द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया साथी एक अच्छे नागरिक होने का परिचय देते हुए मतदान भी किया गया |बेटमा मे 76.16% मतदान हुआ |
Comments
Post a Comment