दतिया में शहर कांग्रेस कार्यालय पर फहराया गया उल्टा तिरंगा
-------------------------------------
दतिया। आजादी के 70 साल बीतने के बाद भी कांग्रेसी यह नही जान पाए कि हिंदुस्तान का राष्ट्रीय ध्वज किस तरह फहराया जाता है। इनको यह भी नही पता कि तीन रंगों एवं अशोक चक्र का राष्ट्रीय ध्वज का कौन सा रंग ऊपर होगा और कौन सा रंग नीचे आयेगा। बात रंग की नही बल्कि राष्ट्रीय ध्वज की उल्टे फहराए जाने की है। जिस देश के झंडे को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराने के लिये इस देश के हर तबके के लोगो अपने प्राणों का बलिदान दिया है, उनके देश में आजादी की वर्षगांठ पर भारत माँ के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराया जाता है। यह हाल दतिया जिले के शहर कांग्रेस कार्यालय का है। जहाँ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उल्टा फहराया गया है। हम सभी जानते है राष्ट्रीय ध्वज के उल्टे फहराये जाने से इसे लापरवाही को अपमान की श्रेणी में लिया जाता है। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर शहर कांग्रेस कमेटी कार्यलय दतिया पर कांग्रेस पार्टी के बरिष्ट नेता राधे श्याम अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान गुरुदेव शरण गुप्त, रोचीराम खत्री, फरमान अली जैदी, (चांद भाई , शहर अध्यक्ष सुरेश झा, मुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के संदेश का वाचन किया।
राजेन्द्र सूर्यवंशी की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment