बेटमा। आंबेडकर चौराहे पर सूखे पेड़ की टहनी गिरने से नीचे खड़े लोडिंग वाहन का आगे का कांच फूट गया। गनीमत रही कि वाहन चालक व राहगीरों को चोट नहीं पहुंची। शनिवार को हल्की बारिश के दौरान दोपहर में धार से इंदौर की ओर जा रहा लोडिंग वाहन आंबेडकर चौराहे पर पहुंचा ही था कि अचानक उस पर पेड़ की भारी टहनी गिर पड़ी।
हालांकि हादसे में वाहन चालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पर वाहन का आगे का कांच फूट गया। जिस जगह पर टहनी गिरी, वहां पर दिनभर काफी आवागमन बना रहता है। गनीमत रही कि बारिश के चलते लोग वहां मौजूद नहीं थे, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। दोबारा ऐसा हादसा न हो, इसके लिए रहवासियों ने सूखे पेड़ की दूसरी टहनी रस्सी की मदद से गिरा दी।
अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान
जानकारी के अनुसार सूख चुके इस पेड़ को लेकर दिलीप चौधरी द्वारा रहवासियों से हस्ताक्षर कराकर एक आवेदन टप्पा कार्यालय में गत माह दिया गया था। आवेदन में आंबेडकर चौराहे पर स्थित पेड़ के सूख जाने के कारण पेड़ कभी भी गिरने से हादसा होने की आशंका व्यक्त की गई थी। इस संबंध में बेटमा नगर परिषद को भी चार-पांच बार सूचित करने व वन विभाग के लोगों से भी चर्चा करने की बात बताते हुए जनहित में सूख चुके पेड़ को कटवाने की मांग अधिकारी से की गई थी। अगर अधिकारी समय पर शिकायत पर ध्यान देते तो वाहन चालक को नुकसान नहीं उठाना पड़ता।
Comments
Post a Comment