माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में बेटमा पुलिस ने 20 पेटी देसी शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया
माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में बेटमा पुलिस ने 20 पेटी देसी शराब सहित आरोपी गिरफ्तार किये |
बेटमा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पश्चिम एसपी के आदेशों को फॉलो करते हुए अपनी सक्रियता दर्शाते हुए बेटमा पुलिस ने फिर अपनी मजबूती और सक्रियता का उदाहरण पेश करते हुए अवैध रूप से ले जा रही 20पेटी देसी शराब जिसकी कीमत लगभग 90हजार है 2 स्थानों से बरामद की गई । दो आरोपियों को एक वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया और एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है । लगातार अवैध रूप से कर रहे कारोबार और अवैध रूप से लाई जा रही शराब पर बेटमा थाना शिकंजा कसे हुए हैं, वहीं देपालपुर और गौतमपुरा थाने पर इस प्रकार की कोई दंडात्मक कार्यवाही देखने को नहीं मिली जबकि दोनों थाने से लगे हुए नजदीकी गांवों में लगातार शराब बेची जा रही है । सूत्रों की मानें तो अवैध रूप से बेची जा रही शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं ,कि उनका कहा इस प्रकार से दर्शाया जाता है कि प्रशासन और आबकारी विभाग को जब हम बंदी देते हैं तो कौन ऐसी ताकत होती है जो हम पर हाथ डाले । वही देपालपुर तहसील का आबकारी विभाग कार्यालय केवल मात्र दिखावे का स्थान है जहां पर महीने में कुछ समय के लिए खुला पाया जाता है और सूचना देने पर भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया जाता जो यह दर्शाती है कि अवैध रूप से बेची जा रही शराब माफियाओं की कहीं ना कहीं उन से सांठगांठ है।
अपने कार्यों को लेकर जहां बेटमा थाना प्रभारी डी पी एस चौहान लगातार प्रशंसा का विषय बने हुए हैं वहीं उनकी टीम उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह गौर ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया आरक्षक चालक मुकेश कि इस कार्य में सराहनीय भूमिका पाई गई । थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि हर मुखबीर हमारा प्रहरी है और खासकर प्रेस हमारी खास सहयोगी है।
Comments
Post a Comment