बेटमा की काली बिल्लोद में मानव मल और जल के ट्रीटमेंट प्लांट का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक विशाल पटेल के द्वारा 27 दिसंबर को किया जाएगा यह प्रदेश की पहली मल जल प्रबंध इकाई होगी मानव मल को बैक्टीरिया रहित कर खाद बनाया जाएगा और दूषित जल को साफ कर खेती व मछली पालन के उपयोग में लिया जाएगा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांव को खुले में शौच से मुक्त तो कर लिया है लेकिन सेफ्टी टैंको में इकट्ठा होने वाले मल जल को खाली कर उसका सही डिस्पोजल करना बड़ी चुनौती रहती है इसके बेहतर प्रबंधन के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने देशभर में 23 राज्यों में मानव बल प्रबंधक आई बनाने का प्रस्ताव दिया है इस तरह का प्रोजेक्ट बांग्लादेश जैसे देशों में काफी सफल रहा है इंदौर जिले के देपालपुर तहसील की 35000 आबादी वाली पंचायत काली बिल्लोद को इसके लिए चयनित किया गया है
साथ ही सीसी रोड का भूमि पूजन श्रद्धांजलि हाल एवं स्वच्छता वाहन का लोकार्पण भी विधायक विशाल पटेल के द्वारा किया जाएगा उक्त जानकारी सरपंच प्रतिनिधि गणेश परमार ने दी है |
Comments
Post a Comment