Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

इंदौर / सीएम की मौजूदगी में भाजपा के दो पूर्व पार्षदों ने कांग्रेस का दामन थापा, यादव बोले - 10 साल तक भाजपा में प्रताड़ित रहा

पूर्व पार्षद उस्मान पटेल 40 साल तक भाजपा में रहे, सीएए का विरोध करते हुए उन्होंने पार्टी छोड़ी इंदौरविसक्रमांक - 4 के कद्दावर नेता माने जाते हैं शंकर यादव, पार्टी के मनाने के बाद भी नहीं माने  इंदौर / सीएम की मौजूदगी में भाजपा के दो पूर्व पार्षदों ने कांग्रेस का दामन थापा, यादव बोले - 10 साल तक भाजपा में प्रताड़ित रहा पूर्व भाजपा पार्षद शंकर यादव ने कांग्रेस की सदस्यता ली। पूर्व भाजपा पार्षद शंकर यादव ने कांग्रेस की सदस्यता ली। पूर्व पार्षद उस्मान पटेल 40 साल तक भाजपा में रहे, सीएए का विरोध करते हुए उन्होंने पार्टी छोड़ी इंदौरविसक्रमांक - 4 के कद्दावर नेता माने जाते हैं शंकर यादव, पार्टी के मनाने के बाद भी नहीं माने इंदौर. सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में शुक्रवार को भाजपा के दो पूर्व पार्षद शंकर यादव औरउस्मान पटेल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। राऊ विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम के दौरान दोनों नेता वहां कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। यहां यादव ने मंच से कहा कि निजी कारणों से नहीं बल्कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के कामों से प्रेरित होकर कांग्रेस में आया हूं। सरकार द्वारा माफियाओं के खिलाफ च

बेटमा में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 89 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये

दुश्मन की गोलियों का सामना करेंगे, आज़ाद ही रहे है, आजाद ही रहेंगे है.. बेटमा ,देश की स्वतंत्रता मे अपने प्राण न्योछावर करने वाले युवाओं के आदर्श शहिद चंद्रशेखर आजाद की 89 वी पुण्यतिथि पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल मित्र मंडल द्वारा मनाई गई। नरेंद्र सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि चंद्रशेखर जी आजाद के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर एवं मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  इस दौरान पोपसिंह मालवीय ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संतोष जाट, रंजीत मंडलोई,संदीप चौधरी, सरफराज अब्दुल कलाम, महेंद्रसिंह चौहान, गोविंद मंडलोई, दिलीप चौधरी, शिव कुशवाह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत मे आभार महादेव दायमा ने माना।

बेटमा के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री दाऊ का सम्मान

श्री दाऊ का सांसद द्वारा सम्मान। बेटमा- महात्मा गांधी का 150 वां जन्मशती समारोह, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा बेटमा के बियानी गार्डन में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, इंदौर जिला सांसद श्री शंकरलाल जी लालवानी थे। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में बेटमा के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दबंग, बेजोड़, बेमिसाल समाजसेवी श्री रामनिवास दाऊ का सम्मान सांसद द्वारा किया गया। श्री दाऊ 43 वर्षों से आज तक 41500 एलान निशुल्क कर चुके हैं। 3508 गुम बच्चों को ढूंढकर मां-बाप को लौटा चुके हैं। 1208 जहरीले खतरनाक सांपों को निशुल्क पकड़कर  सभी नागरिकों और सांपों की प्राण रक्षा की। 60 घायल सांपों का आयुर्वेदिक जड़ी बूटी से उपचार किया और उन्हें जीवित जंगल में छोड़ा। 350 नि:संतान दंपतियों को जड़ी बूटी से पुत्र प्राप्ति करवाई, जबकि दाऊ की रीढ़ की हड्डी टूट चुकी है, वह गंभीर रूप से घायल, एक हाथ कंधे से कोहनी तक टूटा है, जिसमें राड डली है, इसके बावजूद भी दाऊ 24 घंटे जान जोखिम में डाल कर समाज सेवा करते रहते हैं। इन्हीं अद्भुत सेवाओं के लिए इंदौर जिले के सांसद श्री शंकर लालवानी जी ने सूचना

बेटमा में हुआ रक्तदान शिविर का बडा आयोजन

बेटमा में हुआ रक्तदान शिविर का बड़ा आयोजन मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन(संस्था) द्वारा एवं बेटमा पुलिस,व बेटमा प्रेस क्लब,एवं सभी समाजिक संगठनों द्वारा रविवार 23 फरवरी को संस्था के 3 वर्ष पूर्ण होने पर बियाणी गार्डन बेटमा में ब्लड डोनेशन(रक्तदान शिविर)का बडा आयोजन किया गया सुबह 10 :00 बजे से दोपहर 01:00 बजे  110 यूनिट रक्तदान हुआ एव सभी ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया! इस शिविर में थाना प्रभारी धीरेन्द्र  पाल सिंह चौहान व स्टाफ,शिल्पा जी जैन,रिया जी जैन,वरुण जी जैन एव संस्था से देपालपुर तहशील अध्य्क्ष केशव जी शर्मा,तह.महासचिव हरपाल सिंह चौहान,तह.महामंत्री डॉ सत्यपाल सिंह ठाकुर,तह.उपाध्यक्ष सुभम पेरुलिया,तह.उपाध्यक्ष बलराम खिलावदिया,गजेंद्र धामन्दिया एव पदाधिकारी रितु छाबड़ा,गौरव चौहान,आमीन खोकर,पंकज जाधव,निधि शुक्ला,पूजा चौधरी,अमित महेश्वरी,रानी पांचाल,सुनेंना बियाणी,तरुण बियाणी,नितिन परमार,दीपक वर्मा,आदि संस्था से पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे!

बेटमा संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के सदस्यों ने बदल दी सरकारी अस्पताल की रंगत

बेटमा। संत निरंकारी मिशन के सद्गुरु बाबा हरदेव सिंहजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को उनके अनुयायियों द्वारा स्थानीय सरकारी अस्पताल में सफाई अभियान चलाया | संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन सागौर कुटी ब्रांच के 50 से अधिक सदस्यों ने सफाई करते हुए अस्पताल की रंगत ही बदल दी। सफाई के बाद अस्पताल भवन व परिसर चमक रहा था। सफाई अभियान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ और दोपहर एक बजे तक चला। इस दौरान सेवादारों ने पहले तो नए व पुराने अस्पताल भवन की तल मंजिल से लेकर छत तक एवं मैदान, डस्टबिन, बाथरूम आदि की सफाई की। अस्पताल के फर्श व दीवारों पर लगी टाइल्स को पानी से धोकर देखते ही देखते कुछ ही घंटों में अस्पताल की रंगत बदल दी। सफाई के दौरान अस्पताल से तीन गाड़ी कचरा इकट्ठा हुआ, जिसे उठाकर स्वच्छता वाहन से बाहर फिंकवाया गया। पार्षद गोविंद मंडलोई व दिलीप चौधरी का सराहनीय योगदान रहा | सफाई कार्य में जुटे सेवादारों ने चर्चा में बताया कि अस्पताल में काफी गंदगी थी और दीवारें व फर्श पान-गुटखे की पीक थूक देने से लाल हो रही थी, जिसे उनके द्वारा साफ कर दिया गया है। अस्पताल पुनः गंदा न हो, इसके लिए मरीजों

बेटमा 23 फरवरी रविवार को लगाया जाएगा विशाल रक्तदान शिविर

बेटमा मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा | दिनांक 23 फरवरी रविवार,सुबह 10 बजे ब्लड कैंप( रक्तदान शिविर) का आयोजन बियानी गार्डन बेटमा मे किया गया है।  जिसमे आप सादर आमंत्रित  रक्तदान ही सबसे बड़ा महादान है  मानव सेवा परमो धर्म दिनांक :- 23.02.2020 वार :- रविवार समय :- सुबह 10 बजे स्थान :- बियानी गार्डन बेटमा मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ( संस्था )बेटमा

बेटमा श्री बाबूलाल जी कॉकरवाल का निधन

बेटमा नगर  के सम्मानित शिक्षक , पत्रकार एवं कुशवाह समाज के वरिष्ठ नागरिक श्री रमेश कांकरवाल के पूजनीय पिता श्री बाबूलाल कांकरवाल का काफी समय से स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण  देवलोक गमन हो गया है। वह मिलनसार,हँसमुख, और धार्मिक व्यक्ति थे। और उन्होंने काफी समय नगर के लिए नगर परिषद में कार्य कर सेवा दी ! उनकी शवयात्रा में नगर के, समाज के सैकडों व्यक्तियों ने सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि सभा में शोक व्यक्त किया ! रामनिवास दाऊ, दिनेश गर्ग, लोकेंद्र सिंह चौहान, डॉक्टर गिरधारी लाल सुलाखिया, गोपाल शारदा, रणजीत मण्डलोई, गोविंद चौहान, धनालाल बडगूजर,नारायण सिसोदिया,बालकृष्ण ठाकरिया आदी  ने श्रद्धांजलि अर्पित की !

बेटमा महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी भारी भीड़

बेटमा महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया गया विभिन्न संगठनों एवं श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह फलाहारी खिचड़ी व दूध की ठंडाई का वितरण किया गया | प्राचीन रेवा कुंड मंदिर में सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया , थाना परिसर स्थित बटेश्वर महादेव मंदिर पर फूल बंगला सजाया गया, बदीपुरा बालाजी मंदिर, मीठी बावड़ी, नर्मदा नगर, पूरा बाजार, सागोर रोड स्थित शिवालयों पर भी आयोजन हुए साथ ही शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे पूरा बाजार स्थित शिव मंदिर से शिव बारात बैंड बाजों के साथ निकाली गई |

बेटमा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी

बेटमा पुलवामा हमले में शहीद हुए जांबाज सैनिकों की प्रथम पुण्यतिथि पर बेटमा नगर में युवाओं ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं का समूह भारत माता की जय, जय हिंद ,इंकलाब जिंदाबाद जैसे नारे लगा रहे थे कार्यक्रम में मुख्य रूप से सैनिक विजय यादव ,भाजपा नगर अध्यक्ष शशी जायसवाल ,बेटमा प्रेस क्लब अध्यक्ष रणजीत मंडलोई, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामनिवास दाऊ ,विक्की खत्री ,नरेंद्र सूर्यवंशी,गोपाल शारदा, दिपेश सोनी,गोपाल चौहान,सलिम लाला ,विजय कुमरावत सहित बडी संख्या मे  युवा मौजूद थे |

बेटमा भागवत कथा का हो रहा है बडा आयोजन ,आलकी की पालकी!जय कन्हैया लाल की' से गूंजा कथा पंडाल

आलकी की पालकी!जय कन्हैया लाल की' से गूंजा कथा पंडाल 'अहंकार पतन का मुख्य कारण' बेटमा। स्थानीय मंत्री नगर में चल रही भागवत कथा में चौथे दिन भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उत्सव के तहत कथा स्थल की गुब्बारों और मटकी से आकर्षक सजावट की गई थी। कथा के दौरान जैसे ही व्यासपीठ से भगवान के जन्मोत्सव की घोषणा हुई, पूरा पंडाल 'आलकी की पालकी-जय कन्हैयालाल की' के जयकारों से गूंज उठा। कथा के दौरान कथावाचक पं. लोकेशानंद शास्त्री ने कहा कि जीवन में कभी अंहकार मत करना। अहंकार पतन का मुख्य कारण है। जिसने भी अपने जीवन में अहंकार किया है, उसका पतन निश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रभु की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है। मनुष्य के जीवन में अच्छे व बुरे दिन प्रभु की कृपा से ही आते हैं। कृपा न होने पर प्रभु मनुष्य को सभी सुखों से वंचित कर देते हैं।  जन्मोत्सव के तहत वासुदेव बने व्यक्ति कृष्ण बने बालक को सिर पर धारण कर जुलूस के रूप में कथा स्थल पहुंचे तो माहौल भक्ति मय हो गया। इस दौरान भक्तिगीतों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। अंत में आरती व प्रसाद वितरण के आयोजन हुए।

श्री लोकेशानंद जी शास्त्री की भागवत कथा आज से मंत्री नगर बेटमा में

बेटमा प्रसिद्ध कथावाचक श्री लोकेशानंद जी शास्त्री के मुखारविंद से भव्य संगीतमय कथा का आयोजन आज 9 फरवरी से 15 फरवरी तक मंत्री नगर बेटमा में होने जा रहा है कथा का आयोजन भागवत सेवा समिति के निष्ठावान सदस्य संतोष जी जाट के द्वारा किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि भागवत सेवा समिति के संरक्षक श्री लोकेशानंद जी शास्त्री के द्वारा कई सामाजिक व धार्मिक आयोजन किए जाते हैं जिसमें बड़ा आयोजन रामनवमी पर किया जाता है प्रत्येक वर्ष निर्धन कन्याओं का निः शुल्क सामुहिक विवाह भी बेटमा में आयोजित किया जाता है |

Video बेटमा प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है जन जागरण स्वच्छता अभियान

प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है जन जागरण स्वच्छता अभियान बेटमा,  6 फरवरी 2020 गुरुवार निकायों में एक समान स्वच्छता संदेश देने के लिए व नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता रथ के द्वारा बेटमा नगर में प्रचार प्रसार किया गया |  प्रचार वाहन के माध्यम से जागरूकता हेतु स्वच्छता की सवारी नामक अभियान प्रारंभ किया गया शासकीय कन्या हाई स्कूल बेटमा में प्रचार वाहन के माध्यम से छात्राओं को 22 मिनट की एक फिल्म भी दिखाई गई जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक एवं कचरा कहां संग्रहित करें गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डालें तथा प्रदेश व नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग दें आदी | इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजा यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा जन जागरूकता हेतु स्वच्छता की सवारी के संबंध में नगर में प्रचार वाहन के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 हेतु नागरिकों को जागरूक करने हेतु प्रचार वाहन चलाया जा रहा है अतः नागरिकों से निवेदन है कि वह प्रचार वाहन के माध्यम से 22 मिनिट की फिल्म का वीडियो दिखाया जा रहा है उसे देखें और नगर व प्रदेश को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें उ

बेटमा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार कार्यवाही का सिलसिला जारी

खाद्य विभाग ने किया देपालपुर एवं बेटमा क्षेत्र के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विभिन्न प्रतिष्ठानों से लिये नमूने। इंदौर 05 फरवरी बुधवार।       कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देशन में इंदौर जिले में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत लगातार कार्यवाही का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले में आज अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर श्री प्रतुल सिन्हा के निर्देशन में नायब तहसीलदार देपालपुर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राकेश त्रिपाठी, श्री पुष्पक कुमार द्विवेदी, श्री अवशेष अग्रवाल, श्रीमती कीर्ति रावत, नमूना सहायक श्री सुधाकर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री अंकुर गुप्ता एवं नगर पंचायत परिषद देपालपुर एवं बेटमा के अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा देपालपुर एवं बेटमा में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा श्रीराम मिष्ठान भंडार देपालपुर से बर्फी का नमूना, जैन भोजनालय से आटा का नमूना, जैन किराना स्टोर से बेसन, गायत्री रेस्टोरेंट देपालपुर से इमरती का नमूना तथा बेटमा स्थित गुरु डेयरी एण्ड स्वीट से दूध का नमूना लिया गया। नमूनों को जा