श्री दाऊ का सांसद द्वारा सम्मान।
बेटमा- महात्मा गांधी का 150 वां जन्मशती समारोह, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा बेटमा के बियानी गार्डन में मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, इंदौर जिला सांसद श्री शंकरलाल जी लालवानी थे।
इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में बेटमा के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दबंग, बेजोड़, बेमिसाल समाजसेवी श्री रामनिवास दाऊ का सम्मान सांसद द्वारा किया गया। श्री दाऊ 43 वर्षों से आज तक 41500 एलान निशुल्क कर चुके हैं। 3508 गुम बच्चों को ढूंढकर मां-बाप को लौटा चुके हैं। 1208 जहरीले खतरनाक सांपों को निशुल्क पकड़कर सभी नागरिकों और सांपों की प्राण रक्षा की। 60 घायल सांपों का आयुर्वेदिक जड़ी बूटी से उपचार किया और उन्हें जीवित जंगल में छोड़ा। 350 नि:संतान दंपतियों को जड़ी बूटी से पुत्र प्राप्ति करवाई, जबकि दाऊ की रीढ़ की हड्डी टूट चुकी है, वह गंभीर रूप से घायल, एक हाथ कंधे से कोहनी तक टूटा है, जिसमें राड डली है, इसके बावजूद भी दाऊ 24 घंटे जान जोखिम में डाल कर समाज सेवा करते रहते हैं। इन्हीं अद्भुत सेवाओं के लिए इंदौर जिले के सांसद श्री शंकर लालवानी जी ने सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के कार्यक्रम में आकर श्री दाऊ का नागरिक अभिनंदन किया। बेटमा क्षेत्र की जनता ने दाऊ को बधाई दी है।
बेटमा- महात्मा गांधी का 150 वां जन्मशती समारोह, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा बेटमा के बियानी गार्डन में मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, इंदौर जिला सांसद श्री शंकरलाल जी लालवानी थे।
इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में बेटमा के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दबंग, बेजोड़, बेमिसाल समाजसेवी श्री रामनिवास दाऊ का सम्मान सांसद द्वारा किया गया। श्री दाऊ 43 वर्षों से आज तक 41500 एलान निशुल्क कर चुके हैं। 3508 गुम बच्चों को ढूंढकर मां-बाप को लौटा चुके हैं। 1208 जहरीले खतरनाक सांपों को निशुल्क पकड़कर सभी नागरिकों और सांपों की प्राण रक्षा की। 60 घायल सांपों का आयुर्वेदिक जड़ी बूटी से उपचार किया और उन्हें जीवित जंगल में छोड़ा। 350 नि:संतान दंपतियों को जड़ी बूटी से पुत्र प्राप्ति करवाई, जबकि दाऊ की रीढ़ की हड्डी टूट चुकी है, वह गंभीर रूप से घायल, एक हाथ कंधे से कोहनी तक टूटा है, जिसमें राड डली है, इसके बावजूद भी दाऊ 24 घंटे जान जोखिम में डाल कर समाज सेवा करते रहते हैं। इन्हीं अद्भुत सेवाओं के लिए इंदौर जिले के सांसद श्री शंकर लालवानी जी ने सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के कार्यक्रम में आकर श्री दाऊ का नागरिक अभिनंदन किया। बेटमा क्षेत्र की जनता ने दाऊ को बधाई दी है।
Comments
Post a Comment