Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

इंदौर जिले के सभी आठों नगर परिषदों के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही कल

इंदौर जिले के सभी आठों नगर परिषदों के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही कल इंदौर 28 जुलाई 2020 मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत इंदौर जिले में इंदौर नगर निगम सहित जिले के सभी आठों नगर परिषदों के वार्डों के आरक्षण का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। इंदौर जिले के सभी आठ नगर परिषदों राऊ, हातोद, मानपुर, महू गांव, सांवेर, गौतमपुरा, बेटमा और नगर परिषद देपालपुर के वार्डो के आरक्षण की कार्रवाई 29 जुलाई को दोपहर 2 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में रखी गई है। प्रत्येक नगर परिषद में पन्द्रह-पन्द्रह वार्ड है। इसी तरह इंदौर नगर निगम के सभी 85 वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई 31 जुलाई को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। नगर निगम के वार्ड आरक्षण की यह कार्रवाई देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित सभागृह में रखी गई है। आरक्षण की कार्यवाही में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिए वार्ड आरक्षण की कार्यवाही होगी।

बेटमा शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की भूमि पर भू माफियाओं के द्वारा अवैध नामांतरण करवाने पर समाजसेवियों के द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।

बेटमा शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की भूमि पर भू माफियाओं के द्वारा अवैध नामांतरण करवाने पर समाजसेवियों के द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। शासकीय कन्या शाला हायर सेकेंडरी स्कूल की भूमि पर भू माफियाओं के द्वारा अधिकारियों से सांठगांठ कर अवैध तरीके से नामांतरण करवाने पर बेटमा नगर के समाजसेवियों के द्वारा बेटमा तहसील टप्पा कार्यालय पर नायब तहसीलदार नीरज प्रजापत को एसडीएम देपालपुर के नाम  ज्ञापन दिया गया  समाजसेवी पोप सिंह मालवीय, नरेंद्र सूर्यवंशी, संतोष जाट, बंटी कुमरावत, संदीप चौधरी, दिलीप चौधरी, राहुल दायमा, गोविंद दरबार, के द्वारा यह बताया गया कि कन्या शाला हायर सेकेंडरी स्कूल की 4500 वर्ग फीट भूमि पर भू माफिया नाजिम अली पिता हासिम अली व अम्तुल  अली पति मासूम अली ने  अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध तरीके से नामांतरण करवा लिया  है सरकारी रिकॉर्ड में मुख्य मार्ग स्थित यह संपूर्ण भूमि प्रशासन और विद्यालय की है समाजसेवियों के द्वारा नायब तहसीलदार को यह कहा गया कि इस मामले की उच्च अधिकारियों से जांच करवाई जाए और दोषियों को सजा दी जाए।

बेटमा - इंदौर रोड स्थित कन्या शाला हायर सेकेंडरी स्कूल की भूमि पर भू-माफियाओं की नजर

बेटमा इंदौर रोड स्थित कन्या शाला हायर सेकेंडरी स्कूल की भूमि पर भू-माफियाओं की नजर कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की भूमि पर  कुछ भू माफियाओं के द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर शासकीय स्कूल की भूमि पर नामांतरण करवा लिया गया है |  सरकारी रिकॉर्ड में मुख्य मार्ग स्थित यह संपूर्ण भूमि प्रशासन और विद्यालय की है पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामनिवास दाऊ के द्वारा बताया गया कि मामला कुछ इस प्रकार से है बेटमा के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर जहां पर कन्या हॉस्टल भी स्थित है |  जिसकी 4500 वर्ग फीट भूमि पर अधिकारियों और भू माफियाओं की मिलीभगत से अवैध तरीके से मुख्य मार्ग की तरफ  राजस्व रिकॉर्ड पर बटांकन कर दिया गया है कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल जमीन पर रसूखदारों  एवं राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते अवैध नामांतरण करवा लिया गया है |  जिसकी जानकारी लगते ही बेटमा क्षेत्र में हड़कंप मच गया श्री राम निवास दाऊ के द्वारा बताया गया कि इस भूमि पर अवैध नामांतरण की नए और पुराने दस्तावेज के साथ जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं कन्या शाला भूमि पर हुए अवैध नामांतरण की लड़ाई को उनके नेत

बेटमा नगर में कोरोना_महामारी को रोकने हेतु नगर परिषद बेटमा के अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान ( बब्बी दरबार ) की अध्यक्षता में बनाई टीम ने जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की।

बेटमा नगर में कोरोना_महामारी को रोकने हेतु नगर परिषद बेटमा के अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान ( बब्बी दरबार ) की अध्यक्षता में बनाई टीम ने जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की।  कोरोना महामारी की इस विषम परिस्थिति में जब दिन-प्रतिदिन नए संक्रमण के केस निकल रहे हैं उसके बाद भी लोग अपनी जान की परवाह नही करते हुए बिना सुरक्षा_उपायों के बेरोकटोक अपने कार्यो को अंजाम दे रहे हैं, जिससे इस बीमारी के फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है। शासन_स्तर पर समय-समय पर दण्ड तथा सख्ती से लोगो को समझाने की कोशिश भी लगातार की जा रही हैं  फिर भी जनता समझ नही पा रही है। बेटमा_नगर के लोगों में कोरोना से बचाव हेतु वार्ड स्तर पर समितियां बनाई हैं जिसमे जनप्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी_कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, शिक्षकों, आशा_कार्यकर्ता, ANM, शोर्यदल गठक, तथा नगर परिषद के कर्मचारी शामिल हैं। ये सभी समितियां वार्ड में घर-घर जाकर जन जागरूकता का कार्य करेगी और महामारी से बचने के उपाय भी बताएगी।   नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान (बब्बी दरबार), ने नायब तहसीलदार नीरज_प्रजापति, नगर परिषद  CMO राजा_यादव, आंगनवाड़ी सुपरव

बेटमा पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कसा शिकंजा मिली एक और सफलता

बेटमा पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कसा शिकंजा मिली एक और सफलता | जी हां हम आपको बता दें कि बेटमा पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। शुक्रवार मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक सफेद रंग की अल्टो कार मैं दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब भरकर सागौर तरफ से बेटमा आ रहे हैं मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी संजय शर्मा बेटमा के नेतृत्व में एक टीम एएसआई अनिल कटारे, एएसआई जितेंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक मुकेश नागर, आरक्षक  ज्ञानेंद्र को सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया।  टीम द्वारा ग्राम बदीपुरा बालाजी मंदिर के पास पुलिया पर रुक कर सागोर तरफ से आ रही एक टूटी हुई नंबर प्लेट सफेद रंग की अल्टो कार को बमुश्किल घेराबंदी कर पकड़ा अल्टो कार को चेक करते उसमें 10 पेटी देसी मसाला शराब  कीमती करीबन ₹45000 की होना पाई गई तथा अल्टो कार का नंबर एमपी 09 सीके 2948 मारुति सुजुकी के चालक चैन सिंह पिता मदनलाल चौहान जाति बलाई उम्र 42 साल निवासी सोनगिर थाना हातोद जिला इंदौर तथा बैठे हुए व्यक्ति भीम सिंह पिता मेहरबान सिंह परिहार जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी सोनगिर से उक्त

बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर पीथमपुर पुलिस के द्वारा की जा रही है चालानी कार्यवाही

पीथमपुर कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीथमपुर सीएसपी हरीश मोटवानी व बगदून थाना प्रभारी तारेस सोनी व उच्चाधिकारियों आदेश पर देर रात बिना माक्स  लगाए घूमने वाले  वाहन चालकों  पर की गई चालानी कारवाही कर हिदायत देकर छोड़ा गया |  जिसमें आरक्षक आकाश गावडे आरक्षक योगेश सोलंकी आरक्षक गौरव चौधरी व प्रधान आरक्षक महेंद्र गौतम के द्वारा चालानी कार्रवाई की गई |

आत्मनिर्भर भारत अभियान मैं महिलाओं को स्वदेशी राखी का प्रशिक्षण दिया

इंदौर  इंदौर प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान स्वदेशी अपनाओ और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इंदौर के  सांसद श्री शंकर लालवानी जी के मार्गदर्शन में सांसद राखी के लिए महिलाओं को राखी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कुशवाह समाज धर्मशाला, कुशवाह नगर मेनरोड, इंदौर पर किया गया। सर्वप्रथम पूरे परिसर को सेनीटाईज किया गया। प्रत्येक महिला  को हैंडवाश करके मास्क पहने हुए सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए बैठाया गया। जिसके  पश्चात्  महिलाओं  को  राखी  बनाने का प्रशिक्षण  एकता मेहता जी  द्वारा दिया गया ।  श्री कमल आहूजा जी  और  श्री  मनोज कुशवाह जी के साथ  सर्वप्रिय मैत्री जनकल्याण समिति  की  अध्यक्ष  श्रीमती  दीक्षा कुशवाह जी  भी  मौजूद रहीं ।

सांवेर में भाजपा महिला मोर्चे ने घर घर बाटे तुलसी के पौधे व मास्क

सांवेर में भाजपा महिला मोर्चे ने घर घर बाटे तुलसी के पौधे व मास्क | सावेर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में देपालपुर व राऊ विधानसभा कि नेत्रीयो ने  जनसंपर्क कर तुलसी के पौधे व मास्क वितरित किए जिला भाजपा महिला महामंत्री श्रीमती सुनैना बियाणी, किरण सूर्यवंशी,  ललिता सुलाखिया (भाजपा कार्यकारिणी सदस्य), शारदा कुशवाह, राजा पटेल , कान्हा पटेल,  प्रवेश कानूनगो , जितेंद्र  एवं पुष्पेंद्र चावड़ा  ने जनसंपर्क कर तुलसी के पौधे व मास्क का वितरण कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया |  व  कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया हम आपको बता दें कि सांवेर में विधानसभा के उपचुनाव होना है जिसके चलते भाजपा ने अपनी कमर कस ली है डोर टू डोर संगठन स्तर से अपना प्रचार प्रसार अभियान भी प्रारंभ कर दिया है भाजपा की ओर से संभावित प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट के पक्ष में महिला मोर्चा की नेत्रीयो द्वारा तुलसी के लिए तुलसी के पौधे वितरित कर जनसंपर्क किया जा रहा है |

स्काई हाइट्स एकेडमी बेटमा का नया कीर्तिमान CBSE 10th का परीक्षा परिणाम 100% रहा |

स्काई हाइट्स एकेडमी बेटमा का नया कीर्तिमान CBSE  10th का परीक्षा परिणाम 100% रहा |  जिसमें 46 बच्चों में से 36 बच्चे प्रथम श्रेणी में रहे छात्र अनुराग पांडे ने 96.2% लाकर विद्यालय का तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया साथ ही वैशाली सोलंकी 94.4% और अर्पित मकवाना 91.8% एवं इशिता सोलंकी एवं अंकित पुरी ने 90.6% अंक लाकर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया विद्यालय की ओर से संचालक गिरधर शारदा अध्यक्षा सुनीता शारदा एवं प्राचार्या माधवी वर्मा द्वारा विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

बेटमा स्काई हाइट्स एकेडमी के छात्र मिलिन सोमानी ने गणित में प्राप्त किए 100 में से 100 अंक

स्काई हाइट्स एकेडमी के छात्र मिलिन सोमानी ने गणित में प्राप्त किए 100 में से 100 अंक  स्काई हाइट्स एकेडमी CBSE  12वीं का परिणाम आज घोषित हुआ जिसमें छात्रों द्वारा नया इतिहास रचा गया जिसमें छात्र मिलन सोमानी ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर एवं 97 प्रतिशत लाकर विद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन किया साथ ही निकिता गुप्ता 94%  कौशिकी सोनी 93% कोहिना राय 93%  एवं ओम ओझा 92% पर रहे। विद्यालय में 47 बच्चों में से 37 बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया विद्यालय के डायरेक्टर गिरधर शारदा, अध्यक्षा सुनीता शारदा , प्राचार्या श्रीमती माधवी वर्मा ने बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

रविवार को पूरे मध्य प्रदेश में रहेगा लाॅक डाउन

 रविवार को पूरे मध्य प्रदेश में रहेगा लाॅक डाउन मध्‍य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने यह जानकारी दी है। भोपाल। मध्‍य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर रविवार को पूरे राज्‍य में लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान केवल आवश्‍यक सेवाओं को ही अनुमति दी जाएगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान मेें यह जानकारी दी। उन्‍हाेंने कहा कि अब हर रविवार को संपूर्ण मध्यप्रदेश में रहेगा लॉकडाउन। राज्‍य में चलाए रहे किल कोरोना अभियान के तहत ऐसा किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों से मध्‍य प्रदेश की परिस्थितियां बदल रही हैं। इस कारण अन्‍य प्रदेश में आने-जाने वाले लोगों की बॉर्डर पर जांच की जाएगी। आज भोपाल में एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा है कि प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के कुछ जिलों, विशेषकर सीमावर्ती जिलों से कोरोना के अधिक मामले आने से प्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट बढ़ी है। प्रदेश में पहले कोरोना ग्रोथ रेट 1.72 थी, जो बढ़कर 2.01 हो गई है। सभी जिलों में मास्क लगाने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन हो

हातोद में हुआ कोरोना विस्फोट 27 संक्रमित मिलने से किया लॉक डाउन प्रशासन की चिंता बढ़ी |

हातोद - बेटमा हातोद में हुआ कोरोना विस्फोट 27 संक्रमित मिलने से किया लॉक डाउन प्रशासन की चिंता बढ़ी | इंदौर जिले के हातोद तहसील में एक ही मोहल्ले के रहने वाले 27 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इन संक्रमण का कारण पिछले दिनों हुए विवाह समारोह एवं मान के कार्यक्रमों को बताया जा रहा | है जिसमें लोग शामिल हुए थे संक्रमित व्यक्तियों में 8 वर्षीय बालक से लेकर 99 वर्षीय पुरुष भी शामिल है जिसके चलते एसडीएम रजनीश श्रीवास्तव ने हातोद मे पूरी तरह लॉकडाउन लगा दिया है वही संक्रमित पाए गए लोगों को इंदौर अस्पताल पहुंचाया गया है एवं परिवार के सदस्यों को होम कोरनटाइम कर आसपास के एरिया से भी सैंपलिंग ली जा रही है हम आपको बता दें कि इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं जिसके चलते हातोद के समीपस्थ ग्राम फूल कराडिया मैं भी एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है देपालपुर तहसील के गौतमपुरा व बेटमा मैं भी एक एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है गौतमपुरा व बेटमा  मैं कोरोना संक्रमित क्षेत्र को एसडीएम देपालपुर प्रतुल सिन्