बेटमा नगर में कोरोना_महामारी को रोकने हेतु नगर परिषद बेटमा के अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान ( बब्बी दरबार ) की अध्यक्षता में बनाई टीम ने जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की।
बेटमा नगर में कोरोना_महामारी को रोकने हेतु नगर परिषद बेटमा के अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान ( बब्बी दरबार ) की अध्यक्षता में बनाई टीम ने जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की।
कोरोना महामारी की इस विषम परिस्थिति में जब दिन-प्रतिदिन नए संक्रमण के केस निकल रहे हैं उसके बाद भी लोग अपनी जान की परवाह नही करते हुए बिना सुरक्षा_उपायों के बेरोकटोक अपने कार्यो को अंजाम दे रहे हैं,
जिससे इस बीमारी के फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है। शासन_स्तर पर समय-समय पर दण्ड तथा सख्ती से लोगो को समझाने की कोशिश भी लगातार की जा रही हैं
फिर भी जनता समझ नही पा रही है। बेटमा_नगर के लोगों में कोरोना से बचाव हेतु वार्ड स्तर पर समितियां बनाई हैं जिसमे जनप्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी_कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, शिक्षकों, आशा_कार्यकर्ता, ANM, शोर्यदल गठक, तथा नगर परिषद के कर्मचारी शामिल हैं।
ये सभी समितियां वार्ड में घर-घर जाकर जन जागरूकता का कार्य करेगी और महामारी से बचने के उपाय भी बताएगी।
नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान (बब्बी दरबार), ने नायब तहसीलदार नीरज_प्रजापति, नगर परिषद CMO राजा_यादव, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुनीता_गोखले, भाजपा नगर अध्यक्ष शशि जायसवाल , सतीश चौहान, गोपाल शारदा , जगदीश टॉनिक उपाध्यक्ष, दिलीप चौधरी आदि
की उपस्थिति में वार्ड 10 से अभियान की शुरुआत की। ततपश्चात वार्ड 9, 11 और 12 में रजनी परमार, पपीता कुशवाह, संध्या वाघ, मीना चौहान, टीना सुलाखिया (आ.वा. कार्यकर्ता/सहायिका), अब्दुल शकील सर, सुमित्रा भाभर, इरफान खान, शकुंतला जाधव (शिक्षकगण), आरती धाकड़, सुनीता विमलेश, पिंकी (आशा कार्यकर्ता), रजनी परमार, सपना, प्रेमलता, ललिता*(शौर्यदल गठन), केसरसिंह पवार, हरिनारायण जोशी, जीतसिंह बघेल, संजय खत्री , नितिन परमार, जमील मोहम्मद, सुनील प्रजापत (नगर परिषद अधिकारी/कर्मचारीगण)
आदि की उपस्थिति में बब्बी दरबार और वार्ड समितियों के सभी सदस्यों ने पैम्पलेट्स बांटकर जनता से मास्क बांधने, सोशल_डिस्टेन्स का पालन करने और बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने का अनुरोध किया।
कोरोना महामारी की इस विषम परिस्थिति में जब दिन-प्रतिदिन नए संक्रमण के केस निकल रहे हैं उसके बाद भी लोग अपनी जान की परवाह नही करते हुए बिना सुरक्षा_उपायों के बेरोकटोक अपने कार्यो को अंजाम दे रहे हैं,
जिससे इस बीमारी के फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है। शासन_स्तर पर समय-समय पर दण्ड तथा सख्ती से लोगो को समझाने की कोशिश भी लगातार की जा रही हैं
फिर भी जनता समझ नही पा रही है। बेटमा_नगर के लोगों में कोरोना से बचाव हेतु वार्ड स्तर पर समितियां बनाई हैं जिसमे जनप्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी_कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, शिक्षकों, आशा_कार्यकर्ता, ANM, शोर्यदल गठक, तथा नगर परिषद के कर्मचारी शामिल हैं।
ये सभी समितियां वार्ड में घर-घर जाकर जन जागरूकता का कार्य करेगी और महामारी से बचने के उपाय भी बताएगी।
नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान (बब्बी दरबार), ने नायब तहसीलदार नीरज_प्रजापति, नगर परिषद CMO राजा_यादव, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुनीता_गोखले, भाजपा नगर अध्यक्ष शशि जायसवाल , सतीश चौहान, गोपाल शारदा , जगदीश टॉनिक उपाध्यक्ष, दिलीप चौधरी आदि
की उपस्थिति में वार्ड 10 से अभियान की शुरुआत की। ततपश्चात वार्ड 9, 11 और 12 में रजनी परमार, पपीता कुशवाह, संध्या वाघ, मीना चौहान, टीना सुलाखिया (आ.वा. कार्यकर्ता/सहायिका), अब्दुल शकील सर, सुमित्रा भाभर, इरफान खान, शकुंतला जाधव (शिक्षकगण), आरती धाकड़, सुनीता विमलेश, पिंकी (आशा कार्यकर्ता), रजनी परमार, सपना, प्रेमलता, ललिता*(शौर्यदल गठन), केसरसिंह पवार, हरिनारायण जोशी, जीतसिंह बघेल, संजय खत्री , नितिन परमार, जमील मोहम्मद, सुनील प्रजापत (नगर परिषद अधिकारी/कर्मचारीगण)
आदि की उपस्थिति में बब्बी दरबार और वार्ड समितियों के सभी सदस्यों ने पैम्पलेट्स बांटकर जनता से मास्क बांधने, सोशल_डिस्टेन्स का पालन करने और बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने का अनुरोध किया।
Comments
Post a Comment