बेटमा पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कसा शिकंजा मिली एक और सफलता |
जी हां हम आपको बता दें कि बेटमा पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।
शुक्रवार मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक सफेद रंग की अल्टो कार मैं दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब भरकर सागौर तरफ से बेटमा आ रहे हैं मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी संजय शर्मा बेटमा के नेतृत्व में एक टीम एएसआई अनिल कटारे, एएसआई जितेंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक मुकेश नागर, आरक्षक ज्ञानेंद्र को सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया।
टीम द्वारा ग्राम बदीपुरा बालाजी मंदिर के पास पुलिया पर रुक कर सागोर तरफ से आ रही एक टूटी हुई नंबर प्लेट सफेद रंग की अल्टो कार को बमुश्किल घेराबंदी कर पकड़ा अल्टो कार को चेक करते उसमें 10 पेटी देसी मसाला शराब कीमती करीबन ₹45000 की होना पाई गई तथा अल्टो कार का नंबर एमपी 09 सीके 2948 मारुति सुजुकी के चालक चैन सिंह पिता मदनलाल चौहान जाति बलाई उम्र 42 साल निवासी सोनगिर थाना हातोद जिला इंदौर तथा बैठे हुए व्यक्ति भीम सिंह पिता मेहरबान सिंह परिहार जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी सोनगिर से उक्त शराब तथा अल्टो कार कीमती 60000 /- रुपए कुल ₹105000 का विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
संपूर्ण कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा उक्त टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है
।
Comments
Post a Comment