हातोद - बेटमा
हातोद में हुआ कोरोना विस्फोट 27 संक्रमित मिलने से किया लॉक डाउन प्रशासन की चिंता बढ़ी |
इंदौर जिले के हातोद तहसील में एक ही मोहल्ले के रहने वाले 27 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इन संक्रमण का कारण पिछले दिनों हुए विवाह समारोह एवं मान के कार्यक्रमों को बताया जा रहा |
है जिसमें लोग शामिल हुए थे संक्रमित व्यक्तियों में 8 वर्षीय बालक से लेकर 99 वर्षीय पुरुष भी शामिल है जिसके चलते एसडीएम रजनीश श्रीवास्तव ने हातोद मे पूरी तरह लॉकडाउन लगा दिया है
वही संक्रमित पाए गए लोगों को इंदौर अस्पताल पहुंचाया गया है एवं परिवार के सदस्यों को होम कोरनटाइम कर आसपास के एरिया से भी सैंपलिंग ली जा रही है
हम आपको बता दें कि इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं जिसके चलते हातोद के समीपस्थ ग्राम फूल कराडिया मैं भी एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है
देपालपुर तहसील के गौतमपुरा व बेटमा मैं भी एक एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है गौतमपुरा व बेटमा मैं कोरोना संक्रमित क्षेत्र को एसडीएम देपालपुर प्रतुल सिन्हा ने कैंटोनमेंट एरिया घोषित कर आवा जावी पर प्रतिबंध लगा दिया है
साथ ही संक्रमित पाए गए परिवार को होमकोरन टाइम कर आसपास के लोगों की सेंपलिंग भी ली गई है |
हातोद में हुआ कोरोना विस्फोट 27 संक्रमित मिलने से किया लॉक डाउन प्रशासन की चिंता बढ़ी |
इंदौर जिले के हातोद तहसील में एक ही मोहल्ले के रहने वाले 27 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इन संक्रमण का कारण पिछले दिनों हुए विवाह समारोह एवं मान के कार्यक्रमों को बताया जा रहा |
है जिसमें लोग शामिल हुए थे संक्रमित व्यक्तियों में 8 वर्षीय बालक से लेकर 99 वर्षीय पुरुष भी शामिल है जिसके चलते एसडीएम रजनीश श्रीवास्तव ने हातोद मे पूरी तरह लॉकडाउन लगा दिया है
वही संक्रमित पाए गए लोगों को इंदौर अस्पताल पहुंचाया गया है एवं परिवार के सदस्यों को होम कोरनटाइम कर आसपास के एरिया से भी सैंपलिंग ली जा रही है
हम आपको बता दें कि इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं जिसके चलते हातोद के समीपस्थ ग्राम फूल कराडिया मैं भी एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है
देपालपुर तहसील के गौतमपुरा व बेटमा मैं भी एक एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है गौतमपुरा व बेटमा मैं कोरोना संक्रमित क्षेत्र को एसडीएम देपालपुर प्रतुल सिन्हा ने कैंटोनमेंट एरिया घोषित कर आवा जावी पर प्रतिबंध लगा दिया है
साथ ही संक्रमित पाए गए परिवार को होमकोरन टाइम कर आसपास के लोगों की सेंपलिंग भी ली गई है |
Comments
Post a Comment