Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठा. चंदन सिंह सुनेर व समंदर सिंह पटेल भाजपा में शामिल

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठा. चंदन सिंह सुनेर व समंदर सिंह पटेल भाजपा में शामिल बेटमा , मंडी डायरेक्टर, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य प्रतिनिधि , देपालपुर जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठा चंदन सिंह सुनेर( घाटाबिल्लोद)  व समंदर सिंह पटेल  (उटावद ) ने कांग्रेस छोड़ आज  भाजपा का दामन थाम लिया। राजपूत समाज के दोनों ही वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल हो गए  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  एवं राज्यसभा  सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया  तथा वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रम वर्मा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए इसमें मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दात्तीगांव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। हम आपको बता दें कि दोनों ही नेताओं का इंदौर एवं धार जिले के राजपूत समाज मैं काफी लोकप्रिय है उपचुनाव के चलते  बदनावर एवं सांवेर मै कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है उल्लेखनीय है कि दोनों ही नेताओं को कांग्रेस ने 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया था दोनों ही वरिष्ठ नेताओं के भाजपा में शामिल होने से भाजपा और मजबूत हो गई है वही कांग्रेस ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है इसका खा

विजयादशमी के पावन पर्व पर बेटमा थाना परिसर में शस्त्र पूजन किया गया

 बेटमा  विजयादशमी के पावन पर्व  पर बेटमा थाना परिसर में शस्त्र पूजन किया गया बेटमा थाना प्रभारी संजय शर्मा व समस्त पुलिसकर्मियों के द्वारा बेटमा थाना परिसर में अपने अपने शस्त्रों की पूजा की गई,  बुराई पर अच्छाई की जीत के त्यौहार विजयादशमी पर सभी पुलिस कर्मियों के द्वारा एक-दूसरे को बधाई एवं शुभकामना दी गई।  वही बेटमा थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि हर वर्ष विजयादशमी के मौके पर पुलिस व सुरक्षा बलों के द्वारा शस्त्र पूजन किया जाता है जिस परंपरा को इस वर्ष भी निभाया गया।

बेटमा नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीर सिंह चौहान( बब्बी दरबार ) ने दशहरे को लेकर विधायक विशाल पटेल और उनके प्रतिनिधियों को दी चुनौती। दशहरा मनाए नहीं तो हम 1 घंटे में परमिशन लाकर मना लेंगे दशहरा।

 बेटमा बेटमा नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीर सिंह चौहान( बब्बी दरबार ) ने दशहरे को लेकर विधायक विशाल पटेल और उनके प्रतिनिधियों को दी चुनौती। दशहरा मनाए नहीं तो हम 1 घंटे में परमिशन लाकर मना लेंगे दशहरा। बेटमा नगर में मां अमन चमन की पहाड़ी पर कई वर्षों से ऐतिहासिक दशहरा उत्सव मनाया जाता है। जिसमें घुड़दौड़, बंदूक से मटकी फोड़, आतिशबाजी और रावण दहन का कार्यक्रम होता है।  जिसको देखने के लिए हजारों की तादाद में दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं।हम आपको बता दें कि पिछले वर्ष मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के कारण कांग्रेस की सरकार बनी थी, जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक विशाल पटेल और उनके प्रतिनिधियों ने दशहरा उत्सव मनाया था।  जबकि पिछले कई वर्षों से सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के लोग ही इसे मनाते आ रहे थे, लेकिन अभी तक विधायक व उनके प्रतिनिधियों के द्वारा दशहरे को लेकर अभी तक किसी भी तरह की कोई तैयारियां देखने को नहीं मिली हैं।  वहीं दूसरी ओर बेटमा नगर परिषद अध्यक्ष बब्बी दरबार ने खुले रूप से उनको चुनौती देते हुए यह कहा है। कि आप लोग पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरा मनाएं। नहीं तो हमें कह दे कि हम दश

बेटमा सोमवार को मनाया जाएगा दशहरा... पर आयोजन को लेकर असमंजस बरकरार

 सोमवार को मनाया जाएगा दशहरा... पर आयोजन को लेकर असमंजस बरकरार.. *बेटमा*:- नगर में पावन नवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। माँ भगवती की आराधना में श्रद्धालु रमे हुए है। नवमी एवं दशमी तिथि के एक ही दिन रविवार को आने से कुछ असमंजस की स्तिथि निर्मिति हुई थी। शमी पूजन एवं सोमवार को भी दशमी तिथि होने से सर्वानुमति से सोमवार को दशहरा रहेगा  अखिल भारतीय पुजारी संघ के राष्ट्रीय सचिव पंडित मनोज जोशी, नगर परिषद अध्यक्ष बब्बी दरबार एवम सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के पूर्व संयोजक रामनिवास दाऊ ने सोमवार को दशहरा रहेगा की बात कही है। *घुड़दौड़, निशानेबाजी, आतिशबाजी को लेकर असमंजस बरकार*:- दशहरा सोमवार को तो मनाया तो जाएगा लेकिन आयोजन होंगे या नही इसको लेकर अभी तक असमंजस की स्तिथि बनी हुई है। प्रदेश के प्रसिद्ध दशहरो में शुमार बेटमा का दशहरा अपने आप मे अनूठा दशहरा है। पर इसकी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक परंपरा पर अभी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। माँ अमन चमन की टेकरी पर बीते कई सालों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता आ रहा है जिसमें घुड़दौड़, निशानेबाजी, आतिशबाजी एवं पुरुस्कार वितरण शामिल होता

दशहरा मैदान पर 25 अक्टूबर को 21 फीट ऊंचा रावण का दहन होगा

 दशहरा मैदान पर 25 अक्टूबर को 21 फीट ऊंचा रावण का दहन होगा इंदौर। कोरोना-  19 के चलते इस बार दशहरा मैदान पर 21 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा।यह जानकारी दशहरा महोत्सव समिति के संयोजक सत्यनारायण सलवाडिया  और अध्यक्ष पिंटू जोशी ने दी।उन्होंने बताया कि रामबाग स्थित गणेश कॉलोनी में  कलाकार हीरालाल सलवाडिया , दिनेश जारवाल ,प्रवीण  हरगांवकर और अरुण माहेश्वरी  बांस की कीमची, कपड़े  ,कागज और सुतली से रावण के पुतले का निर्माण कर रहे है। रावण दहन 25 अक्टूबर रविवार को शाम 7 बजे होगा।     नारायणसिंह यादव और प्रेमस्वरूप खंडेलवाल ने बताया कि इस बार शोभायात्रा भी नहीं निकलेगी प्रतीकस्वरूप श्रीराम ,लक्ष्मण रावण दहन करेगे।सलवाडिया और  प्रहलाद शर्मा ने बताया शहर हित को देखते हुए 50 वर्ष पुरानी परम्परा का निर्वाह किया जा रहा।लोगो से अपील की है कि वे सोशल  डिस्टेंसिग का पालन करे और ऑनलाइन रावण दहन देखें । गौरतलब है कि समिति पूर्व में 111 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाती  रही और 250 फीट ऊंची लंका।साथ ही महूनाका चौराहा से कार्यक्रम स्थल तक भव्य शोभा यात्रा निकलती थीं।इस बार  कोरोना के चलते नहीं निकाली जाएगी

हेडो फैण्ड्रस ग्रुप के नेतृत्व मे पर्यावरण बचाने के लिए भिचौली मर्दाना ( बायपास ) इन्दौर से 24 अवतार मंदिर देपालपुर की 60 किलोमीटर की सायकल यात्रा निकाली गई ।

देपालपुर  हेडो फैण्ड्रस ग्रुप  के नेतृत्व मे  पर्यावरण बचाने के लिए  भिचौली मर्दाना ( बायपास )  इन्दौर से 24 अवतार मंदिर देपालपुर की 60 किलोमीटर की सायकल यात्रा निकाली गई ।  इस रैली का उद्देश्य आमजन के बीच मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था इस सायकल यात्रा मे कृषक , बैकर्स , शामिल रहे  इस रैली के उद्देश्य का  संदेश   देने के लिए मूरखेडा गांव का चयन किया गया और वहां के ग्रामीणो को स्वस्थ कैसे रहे और अपने शरीर की इम्यूनिटि को कैसे बढाया जाय इसकी उन्हे जानकारी दी गई । इस रैली का  एक उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा कैसे हो और शरीर की इम्यूनिटि पाॅवर को एक्सरसाइज़ से कैसे अपने आपको तन्दुरस्त रहे।  इस अवसर पर यात्रा मार्ग पर हर कोई ग्रामिणो इस सायकल यात्रा की प्रशंसा कर रहा था ।  देपालपुर पहुँचने पर इस रैली का कोरोना गाईड लाईन होने से सादगी से स्वागत देपालपुर के नगर पंचायत  के अध्यक्ष माननीय गोकुल परमार के द्वारा किया गया इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे ।  इस रैली मे इस सायकल समूह के एडमिन कृष्णा मकवाना , महेश मकवाना , पवन चौहान,विनोद चौहान ,सचिन मकवाना , विनोद  Makwana नरेन्द्र

बेटमा दो पक्षों में हुआ विवाद पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर हिंदू जागरण मंच के लोगों ने किया बेटमा थाने का घेराव |

 बेटमा  दो पक्षों में हुआ विवाद  पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर हिंदू जागरण मंच के लोगों ने किया बेटमा थाने का  घेराव |  बेटमा दो पक्षों में विवाद को लेकर हिंदू जागरण मंच के लोगों द्वारा बेटमा थाने का घेराव एवं धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी | पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे मामला कल रात दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर है। जिसमें वर्ग विशेष के युवकों ने जन्मदिन की पार्टी में जा रहे युवकों से मोटरसाइकिल से कट मारने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें वर्ग विशेष के युवकों ने पार्टी में जाकर गाली गलौज व मारपीट की थी। जिसकी रिपोर्ट बेटमा थाना में दर्ज करवाई गई थी।  मुख्य आरोपी मोनू को  बेटमा थाना परिसर में घूमता हुआ देखा गया जिसके बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई जिसको लेकर हिंदू जागरण मंच के लोगों ने आक्रोशित होकर बेटमा थाने के सामने नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए सूचना मिलते ही तहसीलदार बजरंग बहादुर, नायब तहसीलदार नीरज प्रजापत, गौतमपुरा, देपालपुर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा।  बेटमा थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी मोनू पिता महमूद के साथ तीन आरोपियों को

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान सांवेर उपचुनाव को लेकर इंदौर संभाग की बैठक आयोजित हुई

इंदौर  आज प्रदेश महामंत्री एवं इंदौर संभाग प्रभारी श्री राजेश जैन जी के द्वारा उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी एक बैठक इंदौर संभाग कि आयोजित कि गई |  इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विनोद त्यागी, प्रदेश संगठक उपस्थित रहे इस बैठक में सांवेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी कि जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार कि गई एवं श्री त्यागी जी ने सभी कार्यकर्ताओं को श्री तुलसी सिलावट जी को जिताने के लिए संकल्प दिलाया,  इस अवसर पर इंदौर नगर अध्यक्ष,श्री नरेश जोशी, इंदौर संभाग अध्यक्ष,श्री चरण सिंह चोधरी, ग्रामीण इंदौर अध्यक्ष श्री शिवनारायण यादव, एस सी मोर्चा अध्यक्ष,श्री महेन्द्र खंडेलवाल, कमल जुनेजा जी पूजा कुन्हारे ऋतू छबड़ा जीओ बी सी मोर्चा अध्यक्ष इंदौर श्री चंकी कुमावत,युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री यश तिवारी, एस सी युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अरूण राजोरिया सहित कई पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे अंत में आभार इंदौर जिला अध्यक्ष श्री नरेश जोशी ने व्यक्त किया.| उक्त जानकारी ऋषिकांत श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी, संभाग,इंदौर प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजन

बेटमा नवागत सीएमओ श्रीमती मीनाक्षी पाटीदार ने पदभार ग्रहण किया |

 बेटमा बेटमा नवागत सीएमओ श्रीमती मीनाक्षी पाटीदार ने पदभार ग्रहण किया |  बेटमा सीएमओ राजा यादव का तबादला गौतमपुरा हो गया है एवं बेटमा नगर परिषद में पूर्व में रह चुकी सीएमओ  श्रीमती मीनाक्षी पाटीदार दोबारा बेटमा आ गई है एवं बेटमा नगर परिषद में पदभार ग्रहण कर लिया है इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीर सिंह चौहान (बब्बी दरबार ) ने श्रीमती पाटीदार का मिठाई खिलाकर स्वागत किया  हम आपको बता दें कि बब्बी दरबार के कार्यकाल में ही श्रीमती पाटीदार मुख्य नगरपालिका अधिकारी रही है एवं अच्छे तालमेल के चलते नगर में काफी विकास कार्य भी करवाए हैं  पूर्व में बेटमा नगर परिषद CMO के पद पर रहते हुए बेटमा नगर को स्वच्छता अभियान में अभूतपूर्व उपलब्धि दिलाने तथा शासन की सभी योजनाओं में हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ दिलवाने और नगर परिषद से जुड़े सभी कार्यो में अपना योगदान देकर बेटमा को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने वाली  श्रीमती  मीनाक्षी पाटीदार ने बेटमा नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान(बब्बी दरबार),  लेखापाल राजेश पंचोलिया, केसरसिह पंवार, टीपू दरबार आदि की उपस्थिति में पुनः बेटमा नगर परिषद CMO का पदभार

गांधी जयंती के अवसर पर मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा कोविड-19 के चलते प्रभारी वार्ड दरोगा एवं सफाई कर्मचारियों को कोरोना वारिर्यस सम्मान पत्र से सम्मानित किया

इंदौर  विश्व महामारी कोविड-19 के चलते लॉकडाउन में सतर्कता जागरूकता अभियान चलाकर निस्वार्थ भाव से सेवा,सहायता,स्नेहा,सहयोग,दया एवं कर्तव्य निष्ठा से स्थानीय कार्य कर इस जंग में कोविड योद्धा के रूप में कार्य किये है जिसके चलते मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा संगठन हेड ऑफिस पर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में प्रभारी वार्ड दरोगा व सफाई कर्मीयो का स्वच्छता के सच्चे परही को कोरोना वारियर्स सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया!जिसमें संगठन केशव शर्मा, दिपाश जोशी,आमिर खोखर,अंकित महावर,विजय नागले, वरिष्ठ नागरिक आदि उपस्थित थे!