हेडो फैण्ड्रस ग्रुप के नेतृत्व मे पर्यावरण बचाने के लिए भिचौली मर्दाना ( बायपास ) इन्दौर से 24 अवतार मंदिर देपालपुर की 60 किलोमीटर की सायकल यात्रा निकाली गई ।
देपालपुर
हेडो फैण्ड्रस ग्रुप के नेतृत्व मे पर्यावरण बचाने के लिए भिचौली मर्दाना ( बायपास ) इन्दौर से 24 अवतार मंदिर देपालपुर की 60 किलोमीटर की सायकल यात्रा निकाली गई ।
इस रैली का उद्देश्य आमजन के बीच मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था इस सायकल यात्रा मे कृषक , बैकर्स , शामिल रहे इस रैली के उद्देश्य का संदेश देने के लिए मूरखेडा गांव का चयन किया गया और वहां के ग्रामीणो को स्वस्थ कैसे रहे और अपने शरीर की इम्यूनिटि को कैसे बढाया जाय इसकी उन्हे जानकारी दी गई । इस रैली का एक उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा कैसे हो और शरीर की इम्यूनिटि पाॅवर को एक्सरसाइज़ से कैसे अपने आपको तन्दुरस्त रहे।
इस अवसर पर यात्रा मार्ग पर हर कोई ग्रामिणो इस सायकल यात्रा की प्रशंसा कर रहा था ।
देपालपुर पहुँचने पर इस रैली का कोरोना गाईड लाईन होने से सादगी से स्वागत देपालपुर के नगर पंचायत के अध्यक्ष माननीय गोकुल परमार के द्वारा किया गया इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे ।
इस रैली मे इस सायकल समूह के एडमिन कृष्णा मकवाना , महेश मकवाना , पवन चौहान,विनोद चौहान ,सचिन मकवाना , विनोद Makwana नरेन्द्र पंवार , अमित पंवार,मनोज पंवार,धन्नालाल मकवाना,मंथन मकवाना नरेन्द्र बमोत्रिया , अशोक चौहान,विनोद बड़वाया, जितेन्द्र पंवार ,सुनील मंडलोई ,रवि बमोत्रिया, मुकेश बड़वाया और मध्यप्रदेश को आपरेटिव बैक एम्पलाईज फेडरेशन के उपकोषाध्यक्ष योगेन्द्र महावर ने शिरकत की जिसमे 18 वर्ष से 48 वर्ष तक की उम्र के साथी शामिल थे इस दौरान सभी साथियों का सहयोग सराहनीय रहा
Comments
Post a Comment