सांसद शंकर लालवानी बेटमा के पास मेठवाड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे | स्थानीय लोगों के लिए टोल में रियायत को लेकर की चर्चा
सांसद शंकर लालवानी बेटमा के पास मेठवाड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे |
स्थानीय लोगों के लिए टोल में रियायत को लेकर की चर्चा
बेटमा , इंदौर सांसद शंकर लालवानी एवं पूर्व विधायक मनोज पटेल इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे मेठवाड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे जहां पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया |
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गोपाल सिंह चौधरी, गुमान सिंह पवार, मूलचंद शर्मा, मोहन सिंह कच्छावा, धर्मवीर सिंह चौहान( बब्बी दरबार), शशि जायसवाल आदि सहित भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
हम आपको बता दें कि स्थानीय लोगों के द्वारा उक्त टोल मे रियायत को लेकर सांसद को अवगत कराया गया था इसी के चलते सांसद शंकर लालवानी एवं पूर्व विधायक मनोज पटेल टोल कंपनी के अधिकारियों से बात करने के लिए मेठवाड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे जहां पर टोल अधिकारी ने चर्चा के दौरान बताया कि हम उच्च अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा कर आपकी बात आगे तक पहुंचाएंगे भाजपा मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह पवार ने बताया कि टोल के आसपास के 20 किलोमीटर के दायरे मे आने वाले लोगों का टोल फ्री किया जाए एवं उन्हें वाहन का रजिस्ट्रेशन एवं आधार कार्ड की आईडी देख कर निकल ने दिया जाए |
सांसद के दौरे को लेकर प्रशासन मुस्तैद नजर आया वही तहसीलदार बजरंग बहादुर, जनपद सीईओ राजू मीणा, एसडीओपी आशुतोष मिश्रा, थाना प्रभारी संजय शर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद नजर आए |
उक्त टोल प्रदेश का सबसे महंगा टोल है जिसके कारण आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है पिछले दिनों भी करणी सेना के द्वारा टोल प्लाजा पर टोल माफी को लेकर स्थानीय नागरिकों के साथ आंदोलन भी किया जा चुका है एवं कई बार विवाद के चलते टोल पर तोड़फोड़ भी हो चुकी है इधर सांसद लालवानी ने टोल की समस्या को शीघ्र ही हल करने की बात कहि है |
Comments
Post a Comment