Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

बेटमा अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम हुआ |

बेटमा  अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम हुआ | बेटमा , गुरूवार 19 अगस्त को MPUDC परियोजना क्रियान्वन ईकाई द्वारा बेटमा जल प्रदाय  योजना अंतर्गत जल  संशोधन संयत्र निर्माण स्थल अमन-चमन माता की टेकरी पर अंकुर  अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इसमें नगर परिषद बेटमा की मुख्य नगर पालिका  अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी पाटीदार विशष रूप से उपस्थित रही तथा PIU इन्दौर के परियोजना प्रबंधक श्री राजेन्द्र कुमार जैन, उप परियोजना प्रबंधक श्री संतोष श्रीवास्तव, एंडोइट एंजेन्सी के प्रबंध संचालक श्री राजेन्द्र पुरन्दरे PIU की सामुहिक विकास अधिकारी सुश्री सपना  दूबे एवं प्रोजेक्ट मेनेजमेंट कंसलटेंट (PMC)श्री विशाल शाह द्वारा जल  संशोधन संयत्र (WTP) निर्माण स्थल पर आम, अमरूद, जामुन, पारस पीपल, आवला, गुलमोहर, करंज इत्यादि फलदार/पुष्पदार एवं छायादार कुल 45 पौधे रोपित किये गये। कार्यक्रम में नगर परिषद  बेटमा के उपयंत्री श्री शुभम मकवाना, परियोजना क्रियान्वयन इकाई (PIU) इंजीनियर सुश्री  सोनिका मण्डलोई, PMC के श्री कवलजीत सिंह भाटिया, श्री प्रथम भट्टाचार्य एवं एॅडोइट के  श्री सौरभ सिंह, श्री अंशुमन सिंह, श्री इ

योग,यज्ञ एवं वृक्षारोपण के साथ श्रृद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी का जन्म दिन उत्साह से मनाया।

 योग,यज्ञ एवं वृक्षारोपण के साथ श्रृद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी का जन्म दिन उत्साह से मनाया।                 धार  पतंजलि योगपीठ जिला धार के तत्वावधान में शांति कुंज कालोनी धार में परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के मार्गदर्शन में आयुर्वेद शिरोमणि परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज का जन्म दिवस जड़ी-बूटी दिवस के रूप में ढोल नगाड़ों के साथ युवा भारत राज्य प्रभारी यशस्वी पेमाराम पूनिया के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रकृति प्रेमी धार जिले के धरती पुत्र कर्म योगी पिरागसिंह डामोर के विशेष आतिथ्य में तथा भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं युवा भारत राज्य कार्यकारिणी के सदस्य विक्रम डूडी की अध्यक्षता में, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी श्रीमती आरती यादव, युवा भारत जिला प्रभारी सुनील धौरा के आतिथ्य में योग शिविर का आयोजन किया गया।साथ ही धार जिला पतंजलि के योग प्रभारी लाखनसिंह आर्य, महेश आर्य के द्वारा वेद की ऋचाओं के साथ वैदिक यज्ञ कराया गया,। वृक्षारोपण सभा में प्रर्यावरण विद पिरागसिंह डामोर ने बताया कि उन्होंने धार जिले के छोटे से गांव अको

मध्यप्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन का संगठनात्म संभागीय कार्यक्रम इंदौर में संपन्न

 मध्यप्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन का संगठनात्म संभागीय कार्यक्रम इंदौर में संपन्न महू से संदीप मौर्या की रिपोर्ट    इंदौर ,मध्यप्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन का कार्यक्रम बड़ी सादगी पूर्वक संभागीय अध्यक्ष सुनील मीणा के नेतृत्व में अहिल्या धर्मशाला रिंग रोड इंदौर में संपन्न हुआ सर्वप्रथम भगवान शिव का अभिषेक कर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से मध्यप्रदेश मीणा सेवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,संरक्षक पूर्व विधायक गणपत पटेल प्रदेश अध्यक्ष जगदीशसिंह मीणा उपाध्यक्ष जुगनू जादवसिंह धनावत, कार्यकारी अध्यक्ष गजेंद्रसिंह रावत, प्रदेश महामंत्री वीरसिंह रावत, संभागीय अध्यक्ष सुनील मीणा,  संभागीय महिला अध्यक्ष  जसोदा मीणा, जिला अध्यक्ष भरत मीणा, महिला जिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी मीणा प्रदेश मंत्री सुभाष ताजी, प्रदेश मंत्री भरत जोनवाल देवास जिला अध्यक्ष घनश्याम पटेल,  युवा जिला अध्यक्ष देवास अनुराग जोनवाल, अप्पी मीणा, युवा संगठन मंत्री आकाश मीणा विशेष रूप से उपस्थित थे |   इस पूरे आयोजन में संगठन के अलग-अलग जिलों से जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी पूरे समय उपस्थित रहे कार्यक्रम में भगवान मिनेश के च