बेटमा अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम हुआ |
बेटमा , गुरूवार 19 अगस्त को MPUDC परियोजना क्रियान्वन ईकाई द्वारा बेटमा जल प्रदाय
योजना अंतर्गत जल संशोधन संयत्र निर्माण स्थल अमन-चमन माता की टेकरी पर अंकुर
अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इसमें नगर परिषद बेटमा की मुख्य नगर पालिका
अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी पाटीदार विशष रूप से उपस्थित रही तथा PIU इन्दौर के
परियोजना प्रबंधक श्री राजेन्द्र कुमार जैन, उप परियोजना प्रबंधक श्री संतोष श्रीवास्तव, एंडोइट
एंजेन्सी के प्रबंध संचालक श्री राजेन्द्र पुरन्दरे PIU की सामुहिक विकास अधिकारी सुश्री सपना
दूबे एवं प्रोजेक्ट मेनेजमेंट कंसलटेंट (PMC)श्री विशाल शाह द्वारा जल संशोधन संयत्र
(WTP) निर्माण स्थल पर आम, अमरूद, जामुन, पारस पीपल, आवला, गुलमोहर, करंज इत्यादि
फलदार/पुष्पदार एवं छायादार कुल 45 पौधे रोपित किये गये। कार्यक्रम में नगर परिषद
बेटमा के उपयंत्री श्री शुभम मकवाना, परियोजना क्रियान्वयन इकाई (PIU) इंजीनियर सुश्री
सोनिका मण्डलोई, PMC के श्री कवलजीत सिंह भाटिया, श्री प्रथम भट्टाचार्य एवं एॅडोइट के
श्री सौरभ सिंह, श्री अंशुमन सिंह, श्री इमरान हुसैन, श्री दीपक दायमा भी उपस्थित रहे। इस
अभियान के अंतर्गत कुल 150 पौधे रोपित, विकसित एवं संशोधित किये जाने का लक्ष्य
निर्धारित हैं |
Comments
Post a Comment