फिर उत्तर प्रदेश पहुचे कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव पटेल।
_दीपावली के बाद कांग्रेस आलाकमान ने सौपी कई महत्वपूर्ण जिलो की जिम्मेदारी।_
------------------------------------
दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश में पहुच कर फिर सक्रिय हुए अ.भा.कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व इंदौर से पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल।
कांग्रेस आलाकमान व उत्तर प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने विश्वाश जताते हुये कई महत्वपूर्ण जिलो की जिम्मेदारी दी है।
जिसमे मुख्य रुप से सम्पुर्ण लखनऊ,रायबरेली,अमेठी,
कानपुर नगर ग्रामिण,कानपुर देहात,हरदोई,सितापुर,श्रावस्ती,
बलरामपुर,गोण्डा,बहराईच,उन्नाव मुख्य है जिसमे अब लगातार दौरे कर पार्टी और संगठन को और मजबुत किया जावेगा।
प्रतिज्ञा यात्रा सम्पुर्ण करने के बाद दीपावली यू.पी पहुचते ही फिर सक्रिय हुये सत्यनारायण पटेल फिर से यूपी के दौरे पर हैं अब वहां पर राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश कमेटी कांग्रेस कमेटी के द्वारा निकाली जा रही "महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा" की शुरुआत जवाहरलाल नेहरु जी की 132 वी जयंती से शुरू की गई है यह पदयात्रा पूरे उत्तर प्रदेश में हर विधानसभा में रोज 10 किलोमीटर पैदल चलेगी साथ ही कई ग्राम सभाओं में नुक्कड़ सभा की जावेगी व आने वाले विधान सभा चुनाव मे जो प्रतिज्ञा कांग्रेस ने ली है उसे आमजन तक पहुचाया जाएगा ।
14 नवंबर 2021 को कानपुर शहर में घंटाघर चौराहे पर नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्थानीय नेताओं के साथ मेल मुलाकात कर "महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा" को झंडी दिखाकर इस यात्रा की शुरुआत प्रभारी राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने की उसके पश्चात कल्याणपुर (कानपुर नगर ग्रामीण) जनपद में जाकर एक और पद यात्रा में सम्मिलित हुए उसके पश्चात सिकंदरा जनपद (कानपुर देहात) में एक और यात्रा में सम्मिलित हुए। यह यात्रा लगातार जारी रहेगी। आगे पटेल को महोबा जिले मे 23 नवम्बर 2021 होने वाली श्रीमती प्रियंका गांधी जी के रेली की जिम्मेदारी देते हुये वहा पहुचाया गया है।उक्त जानकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने दी।
खोजी नजर न्यूज़ के लिए रणजीत मंडलोई प्रधान संपादक
Comments
Post a Comment