Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

धार में संत श्री परमार्थ देव जी महाराज के सानिध्य में योग शिविर एवं छः जिलों की बैठक सम्पन्न।

 धार में संत श्री परमार्थ देव जी महाराज के सानिध्य में योग शिविर एवं छः जिलों की बैठक सम्पन्न।       धार:-  परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज एवं श्रृद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज की प्रेरणा से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से धार जिले के दौरे पर पधारे परम पूज्य स्वामी परमार्थ देव जी महाराज मुख्य केन्द्रीय प्रभारी भारत स्वाभिमान,  आचार्य चन्द्रमोहन जी महाराज युवा भारत केन्द्रीय प्रभारी, युवा भारत सह केन्द्रीय प्रभारी सचिन जी के पावन सानिध्य में नगर के अनिल प्लाजा पर पतंजलि योगपीठ जिला धार के तत्वावधान में एक दिवसीय इन्टीग्रेटेड योग सुबह छः से आठ बजे तक सैकड़ों योग साधकों की गरिमामय उपस्थिति  में तथा राष्ट्रीय कवि संदीप शर्मा, रमेश चन्द्र मुवेल जिला आयुष अधिकारी,के मुख्य आतिथ्य में  तथा भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी राजेंद्र आर्य , पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी कृष्ण योगेन्द्र, युवा भारत राज्य प्रभारी पेमाराम पूनिया रतलाम के विशेष आतिथ्य में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ वेदों की ऋचाओं के साथ प्रारंभ हुआ।  अतिथियों का स्वागत पतंजलि योगपीठ के पदाधिकारियों विक्रम डूडीभारत स्वाभ

बेटमा के अभिनंदन हायर सेकेंडरी स्कूल मैं श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया ।

बेटमा के अभिनंदन हायर सेकेंडरी स्कूल मैं श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया ।  अभिनन्दन हायर सेकेण्डरी स्कूल, बेटमा में आज श्री कृष्ण जन्म उत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने राधा कृष्ण की वेशभूषा पहन कर  राधा कृष्ण का बड़ा ही सुन्दर दृश्य प्रस्तुत किया।  इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा मटकी सज्जा कर लाई गई एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया ।

 बेटमा पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल बेटमा में कृष्ण जन्म अष्टमी का त्यौहार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।  इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने राधा कृष्ण की वेशभूषा पहन कर  राधा कृष्ण का बड़ा ही सुन्दर दृश्य प्रस्तुत किया । जैसे की बृज की गलियों में होता था। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा मटकी सज्जा कर लाई गई।एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी मटकी फोड़ में भाग लिया।  इस अवसर पर संस्था के संचालक श्री मो अमीन खान सर ने  जन्माष्टमी पर्व के बारे में बच्चो को बताया। और इसी के साथ कार्यक्रम का समापन कृष्ण  जी के के द्वारा दही हांडी फोड़ कर किया गया।

"विद्यालय की बाल वाटिका में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रही धूमधाम "

 "विद्यालय की बाल वाटिका में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रही धूमधाम " स्काय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें नन्हे मुन्ने बच्चें नटखट नंदलाल कृष्ण और राधा की भूमिका में उपस्थित होकर विद्यालय को  बृज की भूमि में तब्दील कर दिया। तत्पश्चात विद्यालय के डायरेक्टर गिरधर शारदा,  प्राचार्य महोदया माधवी वर्मा ने भगवान श्री कृष्ण के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर आराधना की।   प्री-प्राईमेरी  की बाल वाटिका में समस्त विद्यार्थियों ने राधा -कृष्ण की वेशभूषा धारण कर जन्मोत्सव का आनंद उठाया।  राधा -कृष्ण की रासलीला की प्रस्तुति  शिक्षिका इसिका पांडे और अभिलाषा शर्मा ने नृत्य के द्वारा दी गई। साथ ही शिक्षिका अनिता तंवर द्वारा श्री कृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने बहुत ही सुन्दर गीत सुनाया। विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया। डांस टीचर प्रकाश  प्रजापत द्वारा श्री कृष्ण के भव्य रूप  (रश्मि -रथ)का वर्णन कविता  पाठ द्वारा प्रस्तुत किया गया। कक्षा चौथी के विद्यार्थियों द्वारा श्री

संयुक्त मोर्चा पेंशनर एसोसिएशन जिला धार के तत्वाधान में 5% आदेश की प्रतियों की होली जलाई गई।

 संयुक्त मोर्चा पेंशनर एसोसिएशन जिला धार के तत्वाधान में 5% आदेश की प्रतियों की होली जलाई गई।                    धार हटवाड़ा स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष सैकड़ों पेंशनरों के द्वारा 5% डी ए मंजूरी का जो आदेश म प्र शासन दिया गया है उसका विरोध किया गया ।और आदेश की प्रतियों का दहन किया गया।   प्रांतीय उपाध्यक्ष पेंशनर एसोसिएशन चंपालाल पाटीदार और मध्य प्रदेश विद्युत मंडल जिला अध्यक्ष  त्रिलोकचन्द पटेल जिलाध्यक्ष म प्र विद्युत म डण्ल श्रीवास्तवज,श्री कृष्ण बगरोदिया ,कैलाश चंद परमार, कैलाश  वर्मा, रमेश चंद्र परमार, केलाश डोडिया ,सतनारायण शर्मा ,अशोक जयसवाल ,किशोर सोलंकी ,जगदीश परमार ,कृष्णकांत दुबे ,शशिकांत दुबे शिवनारायण बागरोदिया , विजय शिंदे,आदि और भी कई साथी गण उपस्थित रहे और आक्रोश जताते हुए पैंशनर एकता जिंदाबाद के नारों से आकाश गुंजायमान हो उठा यह जानकारी संभागीय सचिव राम भरोसे वर्मा द्वारा दी गई।

उत्साह से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

 उत्साह से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरियां,हुए कई रंगा रंग कार्यक्रम सादलपुर। नगर में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूम धाम के साथ में मनाया गया स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों में राष्ट्रीय पर्व का उत्साह दिखाई दिया। सुबह से ही नगर की शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरियां निकाली गई जिसमे स्कूली बच्चे पर्यावरण बचाने,देश प्रेम और देश के प्रति कर्तव्य के संदेश देते निकले। ग्राम पंचायत में नवनियुक्त सरपंच धनकुंवर अजय डांगी ने तिरंगा फहराया जनपद सदस्य मिसरा बाई, उप सरपंच माया लाखनसिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे। वही शासकीय हाई स्कूल द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई यहां प्राचार्य अनिता चिंचोलीकर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया  स्कूली बच्चों ने कई रंगा रंग प्रस्तुतियां दी। अतिथि के रूप में  सरपंच,उप सरपंच सहित जनपद सदस्य मंचासीन थे। जिन्होंने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।इसी तरह सादलपुर एकेडमी के बच्चो ने भी नगर में प्रभात फेरी निकाली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पॉलिथिन मुक्त गांव बनाने व प्रयावरण के हित में इक्को ब्रिस्क बना कर उनका उपयोग रचनात्

रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

 रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । बेटमा पुलिस थाना में ब्रम्हाकुमारी बहनों के द्वारा पुलिस जवानों को अधिकारियों को थाने में जाकर राखियां बांधी बहनों ने रक्षाबंधन करने के बाद एक अजीब रकम उन से मांगी एक लिखित फार्म पुलिस अधिकारियों को दिया गया उसमें यह शर्त रखी गई कि रक्षाबंधन काजोल ने रख दिया जाता है उसने एक के तौर पर आप अपनी कोई सी भी एक बुरी आदत छोड़ कर इस फार्म पर लिखें और हस्ताक्षर कर के हमें दें इस तरह यह अनूठा रक्षाबंधन समाजसेवी रामनिवास दाऊ के सहयोग से ब्रह्माकुमारी बहनों ने बेटमा थाना में किया सभी अधिकारी और पुलिस जवान इससे काफी प्रभावित हो कर खुशी जाहिर की  वही बेटमा एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया । समाजसेवी रामनिवास दाऊ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में भी मुख्य अतिथि रहे । हर खबर पर नजर                   खोजी नजर