प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन ने कुक्षी में मनाया पेंशनर डे तहसील अध्यक्ष पद पर श्याम गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित घोषित।
प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन म प्र के प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी के निर्देशन में धार से पधारे अतिथि प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री ओ पी वर्मा निर्वाचन अधिकारी,रामभरोसे वर्मा प्रांतीय सचिव , रतनलाल जोशी, सत्यनारायण शर्मा , रतनलाल चौहान, गुलाब सिंह कनौजिया, ओमप्रकाश शर्मा, कैलाश यादव, छोगालाल वर्मा के शुभ आतिथ्य में तहसील अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न किया गया।
सौ से अधिक सदस्यों की गरिमा मय उपस्थिति में बैठक का आयोजन देव पूजन के साथ प्रारंभ हुआ , अतिथियों का स्वागत पुष्पहार, शाल श्रीफल साहित्य के साथ कुक्षी के पेंशनर्स द्वारा किया गया। स्वागत भाषण एस एस गुप्ता द्वारा दिया गया।कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ ही वर्ष भर का आय व्यय का ब्योरा श्याम गुप्ता ने प्रस्तुत किया ।
ओ पी शर्मा, शांतिलाल भावसार, डाबर सहित चार सदस्यों का दिसम्बर माह में जन्म दिवस होने से उनका जन्म दिवस वैदिक रीति से मनाकर सभी ने शुभकामनाएं दी। गीत के माध्यम से श्रीमती शारदा भावसार द्वारा अनेकानेक शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की गई।
तत्पश्चात जिलाध्यक्ष पेंशनर्स एसोसिएशन ओ पी वर्मा चुनाव अधिकारी के निर्देशन में तहसील अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया अपनाई ।कोई अन्य नाम का प्रस्ताव नहीं आने से ध्वनि मत से निर्विरोध तहसील अध्यक्ष पद पर एस एस गुप्ता के नाम की घोषणा की गई।
सभी ने नए अध्यक्ष श्री गुप्ता को पुष्पहार से स्वागत कर बधाई दी ।नवीन अध्यक्ष ने सभी साथियों को विश्वास जताने पर आभार माना एवम सभी से सहयोग की अपेक्षा की। सभी एसोसिएशन को सफल बनाएंगे ऐसी अपेक्षा।मंचासीन वक्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने हेतु सदस्यता अभियान शुरू करने का आह्वान किया साथ ही प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी के द्वारा नई सरकार को पेंशनर विरोधी धारा 49/6को विलोपित करने का मांग पत्र दिया गया है इसकी जानकारी दी गई।। संचालन ओ पी शर्मा ने किया। स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आभार विष्णु कांत शर्मा ने माना।
Comments
Post a Comment