मेरा गांव मेरी अयोध्या के तहत खाचरोदा मंडल को अक्षत कलश प्रदाय किया गया। निकाली भव्य शोभायात्रात
गत दिनों घाटाबिलौद खण्ड में आयोजित बैठक में सादलपुर के आसपास के मण्डलों हेतु अक्षत कलश खण्ड प्रभारी राजेश जी पाटीदार को सौंपा गया था। विभिन्न मण्डलों को प्रदाय करने हेतु संकटमोचन हनुमान मंदिर सादलपुर में अक्षत कलश स्थापित किये गये थे।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला प्रांण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाने हेतु भारतीय संस्कृति के अनुसार घर घर पीले चांवल भेजने के उद्देश्य से खाचरोदा मंडल के प्रभारी गण सादलपुर संकटमोचन हनुमान मंदिर पर पधारने पर पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, घाटाबिलौद खंड माननीय संघचालक राजेश पाटीदार, मंदिर के पुजारी सुभाष जाट,दयाल कुशवाह खण्ड सेवा प्रमुख, गुलाब कुशवाह, राधेश्याम कुशवाह, अंकित कुशवाह।की पावन उपस्थिति में अक्षत कलश खाचरोदा के प्रदीप पाटीदार, शुभम पोरवाल, मुकेश मुकाती, रणजीत यादव को पूजा पाठ कर संकटमोचन हनुमान जी की साक्षी में सौंपा गया।
👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
👉 खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️
जैसे ही अक्षत कलश ग्राम खाचरोदा पहुंचा नगर वासियों ने भव्य स्वागत किया तथा विशाल शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।गांव का वातावरण सियाराम मय होगया ।जय जय श्री राम के उद्घोष से गांव की गलियां गूंज उठी। आगामी कार्यक्रम के अनुसार मण्डल स्तर की बैठक का आयोजन किया जाएगा गांव-गांव अक्षत कलश पहुंचाये जाएंगे।
Comments
Post a Comment