बगड़ी राम मे श्रीमद्भागवत कथा प्रसंग में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
समीपस्थ ग्राम बगड़ी राम मे भागवताचार्य परम पूज्य पंडित प्रभाकर व्यास कडौद के पावन सानिध्य में संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस पर प्रसंगानुसार भगवान श्रीकृष्ण जी का प्राकट्य हुआ तो वासुदेव बने धर्मेंद्र पाटीदार सिर पर रखकर बाल स्वरूप कान्हा को गाजे बाजे एवं आतिष बाजी के साथ नाचते गाते कथा पांडाल तक लेकर पहुंचे पूरा पांडाल झूम उठा हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के साथ गूंज उठा।
बाबा नन्दराय जी की भूमिका मुख्य यजमान शांतिलाल पाटीदार सपत्नीक बाल गोपाल के लाड़ लड़ाते हैं। नन्द उत्सव में गोप ग्वालों की टोली आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोक कलाकार एवं पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा के निर्देशन में नन्दन भवन में बधाई लेते हैं।
इस अवसर पर वर्मा ने लोकगीत की प्रस्तुति देते हुए नशा मुक्ति एवं योग का संदेश देते हुए समां बांध दिया।ग्वाल बाल की भूमिका कुमारी वर्षा, शीतल ने तथा गोपियों की इशिका, तनिष्का, श्रीमती मोनिका, चेतना पाटीदार ने निभाई, संगीत अमन पंवार, कृष्णा, रीतेश शर्मा ने दिया। यज्ञाचार्य पं वासुदेव व्यास,दिलिप व्यास ने कथा के विश्राम पर आरती करवाई
माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया। बड़ी संख्या में ग्राम एवं बाहर गांव के श्रृद्धालुओं, मातृशक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही।आभार कृष्णा पाटीदार ने माना।
👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
👉 खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️
Comments
Post a Comment