सादलपुर में क्षेत्र के सर्व ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई, प्रतिभाओं का किया सम्मान।
सादलपुर में क्षेत्र के सर्व ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई, प्रतिभाओं का किया सम्मान।
सादलपुर,केसूर,बिजूर, एकलदूना धार,खिलेड़ी, रामपुर, ढोलाना ,जुहावदा, रामनगर, सहित क्षेत्र के सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में भागवान परशुराम जी का पावन जन्मदिवस अक्षय तृतीया पर धूम धाम से मनाया गया।
संकटमोचन हनुमान मंदिर सादलपुर में पूजा अर्चना करते हुए सुन्दर रथ पर आराध्य देव भगवान परशुराम जी महाराज का चित्र स्थापित किया गया फूलों से सजाया गया रथ आकर्षण का केंद्र रहा। गाजे-बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग से जेसे ही नाचते गाते आगे बढ़ते चातक वस्त्रालय, भारत माता परिसर चमन चौराहा पर वर्मा कुशवाह मित्र मण्डल,माता चौक पर हिन्दू उत्सव समिति सादलपुर, आनन्द नगर में पांचाल परिवार, लक्ष्मी नारायण मंदिर में बैरागी परिवार, हीरानगर में यादव परिवार, अम्बे माता मंदिर पर भक्तों ने, पूष्प वर्षा कर शोभायात्रा का हार्दिक अभिनन्दन किया।
नगर वासियों ने ठंडाई एवं जल व्यवस्था की । हीरानगर अम्बे माता मंदिर पर आरती उतारी गई। प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें पं कैलाश मेहता,पं सुन्दरलाल शर्मा, शिक्षा विद मनोहर लाल महंत, सामाजिक समरसता प्रमुख घाटाबिल्लौद खंड प्रभारी भरतलाल रिंछोदिया,प्रेमनारायण सोलंकी,सर्व ब्राह्मण सभा जिला धार के अध्यक्ष श्याम जोशी, कार्यक्रम के संयोजक महेश पंडित ने अपने उद्बोधन में भगवान परशुराम जी के शौर्य पर प्रकाश डालते हुए समाज के सर्वांगीण विकास के बारे रोड़ मेप खींचा।
अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प कराया।हाईस्कूल परीक्षा 2024 में बदनावर तहसील में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र अनुराग संजय दुबे ढोलाना एवं कक्षा आठवीं में वात्सल्य तरूण जोशी ढोलाना का सम्मान समाज की ओर से महेश पंडित ने माला पहनाकर किया।
विशाल भंडारे का आयोजन किया गया केसरी मित्र मण्डल सादलपुर के अरिविंद व्यास सहित सभी साथियों का विशेष योगदान रहा। शोभायात्रा में सभी समाज के नागरिकों एवं मातृ शक्ति की बड़ी संख्या में गरिमामय उपस्थिति रही ।सैकड़ों श्रृद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। संचालन करते हुए पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी एवं हिन्दू उत्सव समिति सादलपुर मण्डल प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने आह्वान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव जो तेरह मई को होने जा रहा है उसमें शत-प्रतिशत मतदान करना है। बड़ी संख्या में उपस्थित समाज जन एवं आसपास के ग्रामों से पधारे गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए दिलिप मिश्रा ने समाज विकास समिति के गठन का सुझाव दिया जो ध्वनि मत से पारित किया गया।
Comments
Post a Comment