धार में जिला स्तरीय दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक खेल प्राधिकरण में मनाया गया।
धार,आयुष विभाग, प्रशासन एवं पतंजलि योग पीठ जिला धार के संयुक्त तत्वावधान में दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर खेल प्राधिकरण जिला धार के इन डोअर स्टेडियम में प्रोटोकॉल अनुसार बड़ी संख्या में योग साधकों के साथ माननीय विधायक महोदया श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, जिले के आला अधिकारियों की गरिमा मय उपस्थिति में योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास किया।
मंच पर पतंजलि महिला समिति जिला प्रभारी श्रीमती आरती यादव,आयुष विभाग से राजकुमार चौहान, एवं नेहा वाजपेई ने लाईव प्रसारण के साथ अभ्यास कराया।भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं युवा भारत सह राज्य प्रभारी विक्रम डूडी, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, युवा भारत जिला प्रभारी सुनील धौरा, जिला यज्ञ प्रभारी लाखनसिंह ठाकुर,पंकज जैन, प्रमोद पाटिल, महेश आर्य,मिलिंद पांडर, महिला तहसील प्रभारी श्रीमती संगीता पांडर, रेखा अग्रवाल, आशा कटारिया, अशोक गर्ग,राधा मालवीया,प्रिया यादव,दिलिप राठौड़, दीपक त्रिवेदी सहित अनेक कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
योग आयोग के जिला प्रभारी जगदीशचंद्र शर्मा,धार जिले के योग शिक्षक रमेशचंद्र कश्यप ने संचालन किया। इस अवसर पर फलदार व छायादार पौधौ का वितरण किया गया। साथ ही खिचड़ी वितरित की गई।
हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️
Comments
Post a Comment