Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2024
 सादलपुर में पांच दिवसीय वीर तेजाजी मेला उत्सव में रंगारंग प्रस्तुति एवं निशान चढ़ायें,डोल यात्रा निकाली   नगर में पांच दिवसीय सत्य वादी वीर तेजाजी महाराज मेला उत्सव धूमधाम से मनाया गया प्रथम दिवस आदर्श रामायण मण्डल सादलपुर ने थानक पर संगीत मय सुन्दर काण्ड पाठ की प्रस्तुति दी, दूसरे, तीसरे दिन रात्रि में तथा तेजा दशमी के मेले में दिन मे सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के नाटक की प्रस्तुति लोक शैली में आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोककलाकार रामभरोसे वर्मा, के निर्देशन में सुभाष जाट, ने तेजाजी की,हरिओम व्यास ने साथी भाई की, रामभरोसे वर्मा ने साथी की शिवनारायण जाट ने सेवक की,शोभाराम जाट ने जीजाजी की,परसराम चौहान ने बहन की, भगवान भाई मालवीय ने माता जी, सुन्दर गोरी की, रामकिशन चौधरी ने मामा,खती,माली,बेयजी,वारू,मेणा के सरदार की,सुरेश कुशवाह ने ग्वाल की, दिनेश चांदेर, धर्मेंद्र  ने विभिन्न भूमिकाओं में अभिनय करते हुए समां बांध दिया ।  आसपास एवं ग्राम के हजारों श्रृद्धालुओं सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही।थानक पर मन्नत धारियों ने तुला दान किया,निशान चढ़ायें,
 मास्टर स्ट्रोक - मैं ईमानदार हूं तो वोट देना, नहीं हूं तो मत देना!  आरोप प्रत्यारोप का गांव- इस्तीफे पर का दांव-100% जीतेंगे दिल्ली चुनाव?  जनता ग़ज़ब का कॉन्फिडेंस देखकर रह गई है दंग-अच्छों अच्छों के कर देगी दावे भंग -मीडिया में शाब्दिक नहीं वोटरों के बीच आकर लड़ो मुद्दों की जंग-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर दिल्ली का नाम राजनीतिक दंगल में तब तेजी से उभर जब आंदोलन की आज से मजबूत होकर आए एक आईआरएस अधिकारी ने पार्टी बनाकर उसे ऊंचाइयों तक पहुंचा दिल्ली में विधानसभा की 70 में से सरसों सिम अपनी पार्टी की झोली में डाली बैंक के दो बार की मुख्यमंत्री रही मैडम को चुनाव में हराया भी और दिल्ली का मुख्यमंत्री बन गया तो पूरे विश्व का ध्यान उनके तरफ आकर्षित हो जाना लाजिमी भी है मैं अपने वकालत के पैसे के साथ ही अन्ना आंदोलन को शुरुआत से लेकर अंत तक आंदोलन की हर स्टेज पर मीडिया के माध्यम से बारीक नजर रखता था विशेष रूप से इन आईआरएस साहब व उनके साथियों सहयोगियों पर भी मीडिया में आए शायद तेरे विचारों बयानों व संवर्धनों पर अपनी पहनी नजर बनाए रखना था तो मैंने उसमें गजब क
 सादलपुर माता चौक पर भजनों की प्रस्तुति ने समां बांधा।     जय शिव गणेशोत्सव समिति माता चौक सादलपुर  गणेश जी की पूजा अर्चना की गई महा आरती के साथ ही भजन गायकों संगीत कारों का स्वागत समिति के सदस्यों द्वारा गर्म जोशी के साथ किया गया। क्षेत्र के उभरते भजन गायक अर्जुन पंड़ित कोटभिड़ोता,संगत कार संजय राठौर, रामभरोसे वर्मा ने शानदार भजनों की प्रस्तुति देते हुए समां बांध दिया।  भजनों के साथ विराट बाहूबली गणेशजी का आगमन आकर्षण का केंद्र रहा, वहीं दूसरी ओर हनुमान जी के स्वरूप ने खूब दाद बटोरी।पूरा पांडाल झूम उठा। बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं के साथ मातृशक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही ।देर रात तक भजनामृत बरसता रहा।समापन समारोह में अर्जुन पंडित को संस्था की ओर से पारितोषिक के साथ राम दरबार की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। बाहूबली गणेशजी एवं हनुमान जी का अभिनय दीपक प्रजापत ने किया,संगीत हर्ष नागदा, विवेक,ओर गोलू ताजपुर ने दिया। समिति की ओर से संजय वर्मा ने संचालन किया सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया।

मदर ऑफ़ ऑल रशियन सिटीज पर,फादर ऑफ़ ऑल बॉम के इस्तेमाल से भयंकर तबाही के संकेत?

 मदर ऑफ़ ऑल रशियन सिटीज पर,फादर ऑफ़ ऑल बॉम के इस्तेमाल से भयंकर तबाही के संकेत?  अमेरिका के मदर ऑफ़ ऑल बॉम के खिलाफ़,रूस ने फादर ऑफ़ ऑल बॉम तैयार किया गया हथियार है  दुनियां के देशों में आपसी युद्ध, आतंकवाद व हठधर्मी में आम जनता के पिसनें को अंतरराष्ट्रीय मंचों ने रेखांकित करना समय की मांग-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर दुनियां नें दो विश्व युद्ध प्रथम व द्वितीय देख चुकी है, जिसकी भयंकर तबाही को आज भी महसूस किया जाताहै।दुनियां में अमेरिका द्वारा हिरोशिमा व नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बम के दुष्टपरिणामों को आज भी महसूस किया जाता है, क्योंकि इसके प्रभाव के अंश आज भी पीढ़ियों में देख कर महसूस किया जा सकता है।इन दोनों विश्व युद्ध के बाद दुनियां सहम व सचेत हो गई है, जिसके परिणाम स्वरूप अनेक अंतरराष्ट्रीय मंच बने व 200 से अधिक देशों का संयुक्त राष्ट्र भी बन गया,फिर भी हम महसूस करते हैं कि कहीं ना कहीं अभी भी वैश्विक गुटबाजी बरकरार है,अनेक देशों ने गुटबाजी से यूरोपीय संघ 27 देश,अफ़्रीकी संघ 55 देश नाटो 32 देश, इस्लामिक सहयोग संगठन (आईओसी) के 29 देश दक्षिण, एशि

भारत का रूस सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की 9 वीं बैठक में आगाज़

 भारत का रूस सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की 9 वीं बैठक में आगाज़  भारत का लक्ष्य संस्कृति को प्राथमिकता देखकर वैश्विक चुनौतियों के प्रति ब्रिक्स देशों की आपसी समझ सामूहिक प्रतिबद्धता को मज़बूत करना है  दुनियां के हर देश को भारत का संज्ञान लेकर अपनी संस्कृति  सभ्यता विरासत कलाओं प्रथाओं व धरोहर के प्रति जागरूकता फैलाना ज़रूरी-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया  गोंदिया- वैश्विक स्तरपर भारत की संस्कृति सभ्यता विरासत कलाएं प्रथाएं व धरोहर जग प्रसिद्ध है। पूरी दुनियां जानती है कि भारत का इनपर पूरा भरोसा है और हर क्षेत्र में इनका संज्ञान लेता है।मेरा मानना है किवर्तमान रूस-यूक्रेन, हमास-इजरायल युद्ध के कारण वैश्विक स्तर पर अनेक देशों के बीच संबंधों में दरारें आ गई है इसगहरी होती खटास रूपी खाई को पाटने के लिए दुनियां में देशों के बीच संस्कृति की बेहतर समझ के लिए सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने और इन देशों के लोगों को एक साथ जोड़ने वाले सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया दिए जाने की विशेष जरूरत है। देशों के नेताओं के संकल्प के बाद उनके बीच संस्कृत

जवान भारत बूढ़ा चीन- रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की बजाई बीन

 जवान भारत बूढ़ा चीन- रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की बजाई बीन  चीन सरकार का पेंशन का टेंशन,इसीलिए लिया रिटायरमेंट की उम्र सीमा बढ़ाने का एक्शन?  चीन के संकुचित कार्यबल,घटती अर्थव्यवस्था व वृद्ध नागरिकों के लिए पेंशन फंड की कमी से निपटने रिटायरमेंट उम्र सीमा बढ़ाना उपाय हो सकता है- एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर सर्वविदित है कि आज दुनियां के अनेक देशों में भारत सबसे युवा देशहै व कुछ कर गुजरने की चाहत का संकल्प हर युवा ने ले लिया है जिसे देखकर पूरे विश्व को यह विश्वास हो चला है कि भारत अपने विजन 2047 में जरूर कामयाब होकर एक विकसित भारत देश हो जाएगा, इसलिए ही हमारे पीएम महोदय अपने अनेक संबोधनों में बार बार भारत के युवा राष्ट्र होने और पूरे जनसंख्यकीय तंत्र का लाभ उठाकर विज़न 2047 को पूर्ण करने में सहयोग करने को रेखांकित करते हैं। यह बात आज हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि लंबे समय के विचार विमर्श मंथन के बाद दिनांक 13 सितंबर 2024 को विस्तारवादी देश चीन के संकुचित कार्यबल, घटती अर्थव्यवस्था व वृद्ध नागरिकों के लिए पेंशन फंड की कमी से निपटने के लिए रिटायरमेंट उम्र

भारतीय पीएम ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के सरकारी आवास पर गणेश आरती,पूजा अर्चना की तो आलोचना व सियासी पारा चढ़ा,वार पलटवार तेज़

 भारतीय पीएम ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के सरकारी आवास पर गणेश आरती,पूजा अर्चना की तो आलोचना व सियासी पारा चढ़ा,वार पलटवार तेज़  भारतीय संविधान के अनुच्छेद 50 को न्यायपालिका व कार्यपालिका प्रमुखों को आपसी निजी बातचीत या महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में मिलने जुलने के खिलाफ़ नहीं देखा जा सकता?  भारतीय संविधान का अनुच्छेद 50 कानून के शासन को बनाने, सत्ता के दुरुपयोग को रोकने के लिए न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग करने पर ज़ोर देता है-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर करीब दुनियां के हर देश में राजनीतिक क्षेत्र में दो पार्ट होते हैं,पक्ष व विपक्ष जिसमें एक सशक्त विपक्ष की भुमिका पक्ष यानें सत्ताधारी दल पर अत्यंत पैनी नजर रखना है। उनके नेता से लेकर छोटे से कार्यकर्ता के हर कार्यक्षण पर तीखी पैनी नजर रखना है, व शासन प्रशासन की कार्य प्रणाली व कार्यों का भी मूल्यांकन करते रहना है, ताकि किसी भी पॉइंट या कमजोर कड़ी पर आम जनता की भलाई के लिए उसेघेरा जा सके, ठीक उसी तरह पक्ष का भी काम रहता है कि वह विपक्ष की कार्यप्रणाली,दिनचर्या,बयानों पर नजर रखें कहीं सिर्फ टांग खींचन

आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर की प्रस्तुति ने समां बांधा तेजाजी नाटक का मंचन किया।

 आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर की प्रस्तुति ने समां बांधा तेजाजी नाटक का मंचन किया।        सादलपुर में सत्य वीर तेजाजी महाराज के पांच दिवसीय मेले के दौरान विगत रात्रि में माता चौक पर हजारों दर्शनार्थियों की गरामा मय उपस्थिति में सत्य वीर तेजाजी महाराज के नाटक के प्रथम भाग का मंचन लोक शैली में आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोककलाकार रामभरोसे वर्मा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी जिला धार के निर्देशन में किया गया । तेजाजी की सुभाष जाट ने,हली भाई की परसराम चौहान ने, साथी भाई की रामभरोसे वर्मा, हरिओम व्यास ने,काका की शोभाराम जाट ने,चाकर,मामा, एवं खाती,बेल का व्यापारी की रामकिशन चौधरी ने, तेजाजी की माता जी की भगवानसिंह मालवीय ने, भाभी की धर्मेन्द्र ने, मेणा की भूरालाल चौधरी व साथियों ने, नृत्य कलाकार की दिनेश चांदेर व साथियों ने भूमिका निभाई। गणपति वंदना में बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया।  ग्राम व आसपास से पधारे श्रृद्धालुओं सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही।थानक पर सुरसुरा से ज्योत लाने वाले नौशाद खां,अर्जुन सोनगरा, सुनील जाट सहित सेवा दारो

इंदौर दुग्ध संघ की बैठक में दुग्ध उत्पादकों को बोनस और प्रोत्साहन की घोषणा

 इंदौर दुग्ध संघ की बैठक में दुग्ध उत्पादकों को बोनस और प्रोत्साहन की घोषणा मोती सिंह पटेल के नेतृत्व में दुग्ध संघ की योजनाओं पर जोर देपालपुर। इंदौर सहकारी दुग्ध संघ की देपालपुर क्षेत्र की दुग्ध समितियों की क्षेत्रीय बैठक चौबीस अवतार मंदिर परिसर में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि मोतीसिंह पटेल, अध्यक्ष इंदौर सहकारी दुग्ध संघ, और विशेष अतिथि उमराव सिंह मौर्य, पूर्व अध्यक्ष इंदौर सहकारी दुग्ध संघ, प्रहलाद पटेल, संचालक, सुरेश पटेल, संचालक, राधेश्याम पटेल, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी संघ इंदौर, दीपक शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदौर सहकारी दुग्ध संघ, डॉ. चिरंजीव चौहान, महाप्रबंधक क्षेत्र संचालन, डॉ. धर्म सिंह जगरिया, पशु चिकित्सा अधिकारी, और आर. पी. एस. भाटिया, प्रभारी सहायक महाप्रबंधक, उपस्थित थे।  अतिथियों ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद गाय माता और कन्या का पूजन किया गया। सभी अतिथियों का हार फूल से स्वागत किया गया, और आलोक पाण्डेय, प्रबन्धक, ने देपालपुर क्षेत्र की दुग्ध समितियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। मोती सिंह पट

मेक्सिको में अब सुप्रीम कोर्ट, अन्य उच्च स्तरीय ज़ज़ों व स्थानीय ज़जों को जनता के वोट से चुना जाएगा!

 मेक्सिको में अब सुप्रीम कोर्ट, अन्य उच्च स्तरीय ज़ज़ों व स्थानीय ज़जों को जनता के वोट से चुना जाएगा! मेक्सिको में न्यायिक सुधार बिल दोनों सदनों में पारित-जनता वोट डालकर हर स्तर के ज़ज़ों को चुनेगी! वैश्विक स्तरपर न्यायिक प्रणाली को स्वतंत्र रखना ज़रूरी-ज़जों को जनता द्वारा चुननें से न्यायपालिका का राजनीतिकरण होने की पूरी संभावना-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर दुनियां के कई देशों में न्यायिक सुधार बिलों को अपने-अपने स्तरपर निचले व ऊपरी सदनों में पारित करने की होड़ लगी हुई है, जो हम प्रिंट इलेक्ट्रानिक औरसोशल मीडिया में पढ़ देख व सुन रहे हैं। अभी हमने देखा कि इजराइल में भी 24 जुलाई 2023 को नेसेट ने तर्कसंगतता की न्यायिक समीक्षा पर अंकुश लगाने के लिए न्यायिक सुधार बिल 2023 पारित किया था,जिससे विपक्ष सहित वहां की जनता ने भी भारी विरोध किया था, जिसे 2 जनवरी 2024 को इजरायल की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक सुधार बिल के महत्वपूर्ण हिस्से को खारिज कर दिया था,जिससे युद्ध के चलते मतभेद फिर से भड़क उठे थे। भारत भी राष्ट्रीय न्यायिक आयोग विधेयक 2022 जो जजों

बेटमा में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम आयोजित

 बेटमा में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम आयोजित बेटमा में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है । बेटमा नगर के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को पोषण के संबंध में जानकारियां दी जा रही है ।  महिलाओं को पौष्टिक आहार की कमी से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारियां दी गई साथ ही हरी सब्जियां खाने से क्या-क्या फायदे होते हैं यह भी बताया गया ।  इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम भी हुआ ।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से परियोजना अधिकारी राजेंद्र मंडलोई, पर्यवेक्षक प्रमिला बुगना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संध्या वाघ, मीना चौहान, रामकन्या, सुनीता कुमरावत, दीप शिखा ,रितु, मनीषा चौहान एवं शीतल चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️  खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️ 

सादलपुर में श्रीमद्भागवत कथा में रूक्मिणी विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति ने समां बांध दिया। बिदाई शोभायात्रा निकाली गई ।

 सादलपुर में श्रीमद्भागवत कथा में रूक्मिणी विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति ने समां बांध दिया। बिदाई शोभायात्रा निकाली गई ।          संकटमोचन हनुमान मंदिर पर पंडित पवन व्यास के सानिध्य में सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिवस में प्रसंगानुसार भगवान द्वारकाधीश रूक्मिणी विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोककलाकार रामभरोसे वर्मा के निर्देशन में द्वारकाधीश की सतीश मण्डलोई, रूक्मिणी जी की श्रीमती कल्पना, बलराम की जितेन्द्र कुशवाह,सखियों की दिशा, स्नेहा, सोनिया, नित्या ने भूमिका निभाई।  कन्यादान यजमान चेनसिंह पटेल ने किया। बारातियों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। विवाह के अवसर पर मातृशक्ति ने जम कर नृत्य किया। कथा के समापन दिवस पर श्रीकृष्ण सुदामा की मित्रता का वृत्तांत सुनते हुए कथा वाचक पं व्यास ने बताया कि दुनिया में मित्रता हो तो श्रीकृष्ण सुदामा जैसी होनी चाहिए।  यज्ञाचार्य पं हरिओम व्यास के द्वारा वैदिक यज्ञ में आहुतियां दिलवाई यजमान गण जितेन्द्र कुशवाह, हरिसिंह पटेल, आनन्दीलाल पटेल,केलाश पटेल, ने तथा उपस्थित श्रद्धालु

भारतवंशी कमला हैरिस व डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट का धुआंधार आगाज़

 भारतवंशी कमला हैरिस व डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट का धुआंधार आगाज़ अमेरिकी राष्ट्रपति पद के दो उम्मीदवारों के बीच चुनाव की दूसरी लाइव डिबेट पूरी दुनियां ने देखी  अमेरिका के प्रेसीडेंशियल डिबेट में कैंडिडेट के प्रदर्शन जवाबों की टाइमिंग एक्यूरेसी,बॉडी लैंग्वेज पर जनता के रिएक्शन से हार जीत का अनुमानत लगानें में मददगार-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर दुनियां के सबसे पुराने लोकतंत्रअमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर 2024 पर पूरी दुनियां की नजर लगी हुई है, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि दुनियां की दिशा व दशा दोनों तय करने में अमेरिकी राष्ट्रपति का महत्वपूर्ण योगदान होता है, इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि सर्वगुण संपन्न व्यक्ति इस पद पर बैठे, इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के अनेक नियम विनियम व प्रक्रिया होती है, जिसमें उम्मीदवारों के बीच तीन बार प्रेसिडेंशियल डिबेट का लाइव प्रसारण होता है ताकि हर मतदाता इसे देखकर सोच समझकर अपनेमत का प्रयोग करें। 5 नवंबर 2024 को होने वाले चुनाव में पहली डिबेट 28 जून 2024 को बाइडेन व ट्रंप के बीच हुई थी, जिसमें बाइ