Skip to main content

वैश्विक नवाचार सूचकांक 2024 में भारत की बल्ले बल्ले-133 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में भारत 39 वें स्थान पर पहुंचा

 वैश्विक नवाचार सूचकांक 2024 में भारत की बल्ले बल्ले-133 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में भारत 39 वें स्थान पर पहुंचा 

भारत का वैश्विक प्रौद्योगिकी व नवाचार में नए अध्याय जोड़ने क़े सटीक प्रमाण का आगाज़ 

दुनियाँ की सरकारों के लिए वैश्विक नवाचार सूचकांक उनके देश में नए अविष्कार व तकनीक की स्थिति क्या है,इसको मापने का सटीक यंत्र है-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया 

गोंदिया - वैश्विक स्तरपर भारत जिस तेज़ी के साथ प्रौद्योगिकी विज्ञान तकनीकी स्पेस व नवाचार सहित अनेक क्षेत्रों में जिस तेज़ीक़े साथ आगे बढ़ रहा है उसे पूरी दुनियाँ देख कर हैरान है कि पूर्व में सोने की चिड़िया के विलुप्तता के कगार पर पहुंचे पंखों को ऐसा क्या जादू लगा कि प्रौद्योगिकी नवाचार रूपी पंखों के तीव्रता से पनपनें के कारण फिर सोने की चिड़िया वैश्विक आसमान पर उभर आई है, क्योंकि हम पिछले कुछ वर्षों से देख रहे हैं कि जिस तरह स्टार्टअप नवाचार की संख्या तेजी से बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन व सेमीकंडक्टर का रिकॉर्ड उत्पादन के लिए सशक्त रणनीति पर काम चल रहा है उसे देखकर बड़े-बड़े विकसित देश हैरान है। बता दें हम इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक व खिलौने के निर्यात के क्षेत्र में तेजी से नंबर वन पर आ रहे हैं। आज यह विषय हम इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि गुरुवार दिनांक 27 सितंबर 2024 को देर शाम विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के वैश्विक नवाचार सूचकांक 2024 की रैंकिंग की घोषणा की गई, जिसमें भारत पिछले वर्ष की अपेक्षा एक अंक और पिछले 9 वर्षों यांनें 2015 के 81वीं रैंक से 2024 में 39 वीं रैंक पर आ गया है यांने 42 अंकों का बहुत बड़ा विशाल उछाल हुआ है जो रेखांकित करने वाली बात है व सटीकता से बता रही है की मेहनत रंग ला रही है व विजन 2047 की ओर हम सही दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। पीएम ने भी जीआईआई में 39 वीं रैंकिंग आने की घोषणा होने के तुरंत बाद उसे एकउल्लेखनीय उपलब्धि बताया है। सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम ने कहा कि सरकार एक वाइब्रेंटइनोवेटिव इकोसिस्टम सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो युवाओं के जीवन को बदल सकता है।चूँकि दुनियाँ भर की सरकारों के लिए वैश्विक नवाचार सूचकांक उनके देशमें नए अविष्कार व तकनीकी क्या है, इसको मापने का सटीक यंत्र है तथा भारत का वैश्विक प्रौद्योगिकी व नवाचार में नए अध्याय जोड़ने का सटीक प्रमाण का आगाज हुआ है, इसलिए आज हम मीडिया में उपलब्ध जानकारी के सहयोग से इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करेंगे, वैश्विक नवाचार सूचकांक 2024 में भारत की बल्ले बल्ले। भारत 133 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में 39 वें स्थान पर पहुंच गया है। 

साथियों बात अगर हम दिनांक 27 सितंबर 2024 को वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत के 39 वें स्थान की करें तो,ग्लोबल इनोवेटिव इंडेक्स (जीआईआई) 2024 में भारत ने कुल 133 अर्थव्यवस्थाओं में से 39वां स्थान प्राप्त किया है। भारत को 38.3 अंक हासिल हुए और इसने बीते साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।बीते साल भारत 38.1 अंक के साथ 40वें स्थान पर था।रिपोर्ट के अनुसार भारत केंद्रीय और दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ अर्थव्यवस्थाओं के चार्ट्स में शीर्ष पर है। इसके अलावा भारत निम्न मध्यम आय वर्ग के देशों के समूह में एक ऐसा देश है जिसने अपने विकास के हिसाब से नवाचार में अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है।भारतनिम्न मध्यम आय समूह वर्ग के देशों में सर्वश्रेष्ठ नवोन्मेषी अर्थव्यवस्था है।रिपोर्ट के अनुसार, भारत की मजबूती आईसीटी सेवा निर्यात (प्रथम), हासिल वेंचर कैपिटल (छह) और अमूर्त परिसंपत्ति तीव्रता (सात) जैसे सूचकांकों के आधार पर रही। भारत की यूनिकॉर्न कंपनियों ने देश को वैश्विक स्तर पर 8वां स्थान दिलाया।बता दें कि जीआईआई रैंकिंग में 2015 में देश 81वें स्थान पर था। अब यह 39 वें स्थान पर पहुंच गया है। ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स-2024 133 अर्थव्यवस्थाओं के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के प्रदर्शन का मूल्यांकन करता है औरनवीनतम वैश्विक नवाचार रुझानों को ट्रैक करता है। जारी की गई सूची में स्विट्जरलैंड, स्वीडन, अमेरिका, सिंगापुर और ब्रिटेन दुनियाँ की सबसे टाॅप अर्थव्यवस्थाएं हैं। चीन 11वें स्थान पर  है।वहीं इसकी जानकारी वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मंच एक्स  पर इस उपलब्धि की जानकारी साझा की।उन्होंने लिखा, नवाचार के मामले में भारत 133 विश्व अर्थव्यवस्थाओं में 39वें स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि नव प्रवर्तकों (नई खोज करने वाले) और उद्यमियों के कारण भारत में नवाचार के माहौल को मजबूती मिल रही है। उन्होंने कहा कि जीआईआई रैंकिंग में लगातार सुधार हमारी ज्ञान संपदा,जीवंत स्टार्ट-अप पारिस्थिकी तंत्र और सार्वजनिक व निजी अनुसंधान संगठनों के बेहतरीन काम के कारण हुआ है।जीआईआई एक ऐसा भरोसेमंद साधन है जिससे दुनियाँ भर की सरकारें यह देख सकती हैं कि उनके देशों में नए आविष्कार और तकनीक कैसे सामाजिक व आर्थिक बदलाव ला रहे हैं। इसका उपयोग नीति निर्माता और व्यापारिक हस्तियां करते हैं। डब्ल्यूआईपीओ के मुताबिक स्विट्जरलैंड, स्वीडन, अमेरिका, सिंगापुर और ब्रिटेन दुनिय की सबसे अधिक नवाचार वाली अर्थव्यवस्थाएं हैं। वही चीन, तुर्किये, भारत, वियतना और फिलीपींस इस क्षेत्र में पिछले दस वर्षों में तेजी से प्रगति करने वाले देश हैं। चीन 11वें स्थान पर है और शीर्ष 30 में स्थान पाने वाली एकमात्र मध्यम-आय वाली अर्थव्यवस्था है। 

साथियों बात अगर हम वैश्विक नवाचार सूचकांक 2024 में भारत के प्रदर्शन बल्ले बल्ले की करें तो,भारत,38 निम्न मध्यम आय समूह अर्थव्यवस्थाओं में शीर्ष स्थान वाला देश है। मध्य और दक्षिणी एशिया की 10 अर्थव्यवस्थाओं में भारत को प्रथम स्थान दिया गया है।नवाचार  इनपुट मानदंड के मामले में, भारत अपनी रैंक में सुधार करके 44 वें स्थान पर पहुंच गया है।इसी तरह, भारत नवाचार आउटपुट के मामले में, भारत अपनी रैंक में सुधार करके 33वें स्थान पर पहुंच गया है।पिछले वर्ष की तरह, चार भारतीय समूहों को वैश्विक नवाचार सूचकांक के 100 शीर्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी समूहों में शामिल किया गया है। बेंगलुरु, सर्वोच्च स्थान वाला भारतीय क्लस्टर जिसका विश्व में 56 वां स्थान है और उसके बाद दिल्ली (63वें), चेन्नई (82वें) और मुंबई 84वें स्थान पर हैं।वैश्विकनवाचार सूचकांक (ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स) में भारत की रैंकिंग में पिछले 9 वर्षों में 42 पायदान का सुधार हुआ है, अब देश 38 कम मध्यम आय वालीअर्थव्यवस्थाओं में पहले स्थान पर है।यह सूचकांक लगभग 133 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के इनोवेशन प्रदर्शन का मूल्यांकन किया है, इनोवेशन को बढ़ावा देने में उनकी ताकत और कमजोरियों को प्रदर्शित करता है। इनोवेशन में इसके क्षेत्रीय बर्चस्व पर और जोर देता है। भारत नेविश्व बौद्धिक संपदा संगठन  विज्ञान और प्रौद्योगिकी (एस एंड टी) क्लस्टर रैंकिंग में भी चौथा स्थान हासिल किया है।मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे प्रमुख शहर दुनियाँ के शीर्ष 100 विज्ञान और प्रौद्योगिकी समूहों में लिस्ट हुए हैं, जो अनुसंधान, विकास और तकनीकी प्रगति के केंद्र हैं।इसके अलावा, देश ने अमूर्त संपत्ति तीव्रता में वैश्विक स्तर पर 7 वीं रैंक हासिल की है, जो इनोवेशन को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक पेटेंट और ट्रेडमार्क जैसी गैर-भौतिक संपत्तियों की ताकत को मापता है। भारतीय नवप्रवर्तक और उद्यमी देश के नवाचार परिदृश्य को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिससे यह तकनीकी विकास औरअनुसंधान के कई प्रमुख क्षेत्रों में वैश्विक नेता बन गया है।38 देशों में भारत पहले नंबर पर  इसमें सबसे अहम उपलब्धियों में से एक 38 निम्न-मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्थाओं में शीर्ष रैंक वाले देश के रूप में भारत की स्थिति है। यह इनोवेशन में भारत की बढ़त को उजागर करता है, विशेष रूप से विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में, जहां यह तकनीकी और आर्थिक प्रगति के लिए एक प्रेरक शक्ति के रूप में सामने आता है।केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इंडेक्स में यह उल्लेखनीय प्रगति पीएम के निर्णायक लीडरशिप और इनोवेशन के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने पर देश के ध्यान के कारण है। 

अतः अगर हम उपरोक्त पूरे विवरण का अध्ययन कर इसका विश्लेषण करें तो हम पाएंगे कि वैश्विक नवाचार सूचकांक 2024 में भारत की बल्ले बल्ले-133 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में भारत 39 वें स्थान पर पहुंचा।भारत का वैश्विक प्रौद्योगिकी व नवाचार में नए अध्याय जोड़ने क़े सटीक प्रमाण का आगाज़।दुनियाँ की सरकारों के लिए वैश्विक नवाचार सूचकांक उनके देश में नए अविष्कार व तकनीक की स्थिति क्या है, इसको मापने का सटीक यंत्र है।


*-संकलनकर्ता लेखक - कर विशेषज्ञ स्तंभकार एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया*

Comments

Popular posts from this blog

पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई

 पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई  घोड़ी पर बिठाकर बैंड बाजों के साथ दूल्हे की तरह निकाला बाना,मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव भी हुए सम्मलित सादलपुर। थाना परिसर में बुधवार शाम को  एक अलग ही लम्हा देखने को मिला। जब यहां पदस्थ सहायक उप निरीक्षक यशपालसिंह चौहान मूल निवासी बेटमा रावला के सेवानिवृत्त होने पर  उनकी की बिदाई एक अलग ही अंदाज में दी गई। इस दौरान उन्हें घोड़ी पर बैठाकर बैंड बाजो के साथ जुलुस निकाला गया। सज धज कर घोड़ी पर बैठे सेवानिवृत पुलिसकर्मी जुलूस में शामिल ग्रामीणों का हुजूम और बैंड बाजे की धुन पर थिरकते लोग, आतिशबाजी को देख कई लोग अचरज में दिखाई दिए और इसे शादी का बाना समझने लगे। लोगों ने पलक पांवड़े बिछाकर श्री चौहान को बिदाई दी इस दौरान नागरिक अभिनंदन कर फूल मालाओं व साफे बंधवाकर शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवागत टी आई बीसी तंवर का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। श्री चौहान का सादलपुर थाने पर 8 वर्षो का स्वर्णिम कार्यकाल रहा जिसके चलते यहां के लोगों से उनका सीधा जुड़ाव हो गया था।  जिसके चलते बडी संख्या में आसपास के गणमान

"अनमोल रिश्ते" वार्षिकोत्सव में भावनात्मक रूप से रिश्तों का समझाया महत्व "।

"अनमोल रिश्ते" वार्षिकोत्सव में भावनात्मक रूप से रिश्तों का समझाया महत्व "। स्काय हाईट्स एकेडमी, बेटमा, विद्यालय परिसर में दिनांक 11 नवंबर 2022 को "अनमोल रिश्ते "वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया ।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्रीमान डॉ. अनिल शर्मा जी, उप- कुलसचिव श्रीमान प्रज्ज्वल जी खरे और बेटमा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा जी जायसवाल को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम का आरंभ संगीत की सुरमय गोधूलि बेला के साथ किया गया था ।  विद्यार्थियों द्वारा संगीत की शानदार प्रस्तुति दी गई थी । तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत हेतु स्वागत गीत, स्वागत नृत्य,गणेश वंदना की मनोहारी प्रस्तुतीकरण किया गया । मुख्य अतिथियों द्वारा माॅं सरस्वती की पूजा-अर्चना ,दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण  के द्वारा की गयी। मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय की अध्यक्ष महोदया सुनीता शारदा, डायरेक्टर गिरधर शारदा , प्राचार्य महोदया  माधवी वर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हमारे विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा दा

देपालपुर के 172 गांव बनेंगे स्वच्छ

 देपालपुर के 172 गांव बनेंगे स्वच्छ जनपद पंचायत देपालपुर में 29 अक्टूबर शुक्रवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत ओडीएफ प्लस एवं slwm अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया|  जिसमें भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021 में सबसे स्वच्छ सुंदर गांव की रैंकिंग किए जाने हेतु गांव का स्वच्छता सर्वे किया जाएगा जिसमें मुख्यतः पांच घटको पर आमजन से चर्चा , भौतिक प्रत्यक्ष अवलोकन सिटीजन फीडबैक आदि के ऊपर 1000 अंकों में से अधिकतम अंक पाने वाली ग्राम को स्वछता में देश स्तर पर रैंकिंग दी जाएगी। कार्यशाला का उद्घाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण विधायक श्री विशाल पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह चौधरी , श्री गुमान सिंह  पंवार , मलखान सिंह , अंतर सिंह आर्य, कल्याण सिंह, रणजीत सिंह राणा आदि द्वारा किया गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजू मेडा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 ऑडियो प्लस टू सेम तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सफाई को लेकर किए जा रहे अभियान को विस्तृत रूप से ग्राम जनों को बताया गया।  श्री राजू मीणा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण