Skip to main content

मेक्सिको में अब सुप्रीम कोर्ट, अन्य उच्च स्तरीय ज़ज़ों व स्थानीय ज़जों को जनता के वोट से चुना जाएगा!

 मेक्सिको में अब सुप्रीम कोर्ट, अन्य उच्च स्तरीय ज़ज़ों व स्थानीय ज़जों को जनता के वोट से चुना जाएगा!

मेक्सिको में न्यायिक सुधार बिल दोनों सदनों में पारित-जनता वोट डालकर हर स्तर के ज़ज़ों को चुनेगी!


वैश्विक स्तरपर न्यायिक प्रणाली को स्वतंत्र रखना ज़रूरी-ज़जों को जनता द्वारा चुननें से न्यायपालिका का राजनीतिकरण होने की पूरी संभावना-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया 

गोंदिया - वैश्विक स्तरपर दुनियां के कई देशों में न्यायिक सुधार बिलों को अपने-अपने स्तरपर निचले व ऊपरी सदनों में पारित करने की होड़ लगी हुई है, जो हम प्रिंट इलेक्ट्रानिक औरसोशल मीडिया में पढ़ देख व सुन रहे हैं। अभी हमने देखा कि इजराइल में भी 24 जुलाई 2023 को नेसेट ने तर्कसंगतता की न्यायिक समीक्षा पर अंकुश लगाने के लिए न्यायिक सुधार बिल 2023 पारित किया था,जिससे विपक्ष सहित वहां की जनता ने भी भारी विरोध किया था, जिसे 2 जनवरी 2024 को इजरायल की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक सुधार बिल के महत्वपूर्ण हिस्से को खारिज कर दिया था,जिससे युद्ध के चलते मतभेद फिर से भड़क उठे थे। भारत भी राष्ट्रीय न्यायिक आयोग विधेयक 2022 जो जजों की नियुक्ति का को विनियमित करता है और इसमें कॉलेजियम प्रणाली समाप्त हो सकती है और न्यायाधीशों की नियुक्ति पर कार्यकारी नियंत्रण लागू हो सकता है जो न्यायपालिका की स्वतंत्रता का उल्लंघन करता है,सदन में प्रस्तुत कर चुका है। आज हम न्यायपालिका की स्वतंत्रता की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि दिनांक 11 सितंबर 2024 को मैक्सिको में ऊपरी सदन ने न्यायिक सुधार बिल 41 के मुकाबले 86 वोटो से पारित कर दिया है व निचली सदन ने पिछले दिनों पहले ही इसे मंजूरी दे दी थी। बता दें,मेक्सिको बुधवार को दुनियां का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने वोटर्स को सभी स्तरों पर जजों को चुनने की इजाजत दे दी है। सत्तारूढ़ मोरेना पार्टी और उसके सहयोगियों के वर्चस्व वाले ऊपरी सदन में इस सुधार के पक्ष में 86 वोट और विरोध में 41 वोट पड़े।इसके बाद यह प्रस्ताव पास कर दिया गया। इस प्रस्ताव को संविधान में संशोधन के लिए जरूरी दो-तिहाई बहुमत प्राप्त हुआ। इस नए नियमों के विरोध में कोर्ट के कर्मचारियों,कानून के छात्रों सहित कई समूहों ने कई विरोध प्रदर्शन किए हैं। इसके तहत सुप्रीम कोर्ट और अन्य उच्च-स्तरीय जज के साथ-साथ स्थानीय स्तर के जजों को भी जनता के वोट से चुना जाएगा। 2025 या 2027 में लगभग 1,600 जजों को चुनाव लड़ना होगा। चूंकि मैक्सिको में न्यायिक सुधार बिल दोनों सदनों में पारित हो चुका है, अब जनता वोट डालकर हर स्तर के जजों को चुनेगी जिसमें अब सुप्रीम कोर्ट,अन्य उच्च स्तरीय ज़जों व स्थानीय जजों को भी जनता के वोट से चुना जाएगा, इसलिए आज हम मीडिया में उपलब्ध जानकारी के सहयोग से इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करेंगे, वैश्विक स्तरपर न्यायिक प्रणाली को स्वतंत्र रखना जरूरी है, जजों को जनता द्वारा चुनने से न्यायपालिका का राजनीतिकरण होने की पूरी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। 

साथियों बात अगर हम मैक्सिको में न्यायिक सुधार बिल 2024 की करें तो,एएमएलओ का प्रस्ताव, जिसे पिछले सप्ताह निचले सदन ने आसानी से मंजूरी दे दी थी,2025 में मेक्सिको के संघीय न्यायाधीशों में से लगभग आधे को लोकप्रिय वोट से चुनने का प्रयास करता है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीश शामिल हैं। शेष आधे को 2027 में बदल दिया जाएगा,जब चुनावी अदालत के न्यायाधीशों के चुने जाने की उम्मीद है।यह योजना निवर्तमान राष्ट्रपति के लिए प्राथमिकता है,जो कहते हैं कि इससे न्यायिक भ्रष्टाचार जड़ से खत्म हो जाएगा। लेकिन इस योजना के खिलाफ जजों ने हड़ताल कर दी है, साथ ही मैक्सिकन विपक्ष, निवेशकों और अमेरिका ने भी इसका कड़ा विरोध किया है, जिनका कहना है कि इससे सत्तारूढ़ पार्टी को न्यायपालिका पर नियंत्रण मिल जाएगा, जिससे उसकी शक्ति पर नियंत्रण और संतुलन खत्म हो जाएगा। अब इसे सीनेट में मंजूरी मिल गई है, अब योजना को राज्य विधान सभाओं का समर्थन प्राप्त करना होगाजिनमें से अधिकांश मोरेना द्वारा नियंत्रित हैं।पिछले एक साल से मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर न्यायपालिका में आमूलचूल परिवर्तन के लिए संवैधानिक सुधारों पर जोर दे रहे हैं, जिस पर वे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं। 2 जून को हुए चुनावों में उनकी मोरेना पार्टी द्वारा संसद में भारी बहुमत हासिल करने के बाद से उनका यह कदम और अधिक जोर पकड़ रहा है।इससे विश्लेषकों की चिंताएं बढ़ गई हैं, जो इसे सत्तारूढ़ पार्टी के प्रभाव को और मजबूत करने के लिए एक सत्तावादी कदम के रूप में देखते हैं।लोपेज़ ओब्रेडोर, जो 2018 में सत्ता में आए थे और अक्टूबर में उनकी सहयोगी क्लाउडिया शिनबाम उनकी जगह लेंगी,ने इन सुधारों को उचित ठहराते हुए कहा है कि न्यायाधीशों ने अपराधियों को रिहा कर दिया और अपने राजनीतिक सहयोगियों का पक्ष लिया। इस योजना ने निवेशकों को भी परेशान कर दिया है, जिसके कारण वित्तीय बाजारों में गिरावट आई है और पेसो कमजोर हुआ है, लेकिन राष्ट्रपति इस बात पर जोर देते हैं कि वह सड़े हुए, भ्रष्टाचार से ग्रस्त न्यायपालिका में सुधार करने से पीछे नहींहटेंगे।मेक्सिको के स्वायत्त विश्वविद्यालय के कानूनी शोधकर्ता नें कहा,यह योजना राजनीतिक उद्देश्यों और प्रेरणाओं वाली है। सबसे विवादास्पद परिवर्तनों में से एक यह होगा कि न्यायाधीशों का चुनाव लोकप्रिय वोट से होगा।उम्मीदवारों का चयन राष्ट्रपति, कांग्रेस और सुप्रीम कोर्ट द्वारा किया जाएगा,लेकिनअंतिम निर्णय मतदाताओंका होगा। उन्होने चेतावनी दी कि इससे न्यायाधीशों के लिए वैचारिक या राजनीतिक पूर्वाग्रह का द्वार खुल जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति की पार्टी वर्तमान में कांग्रेस के दोनों सदनों में बहुमत रखती है और देश के 32 राज्यों में से 24 पर शासन करती है, जिससे यह एक आधिपत्य वाली ताकत बन जाती है।उन्होंने कहा,स्पष्ट रूप से, लोकप्रिय चुनाव की प्रणाली सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में होगी।केवल मुरैना के करीबी लोग ही न्यायपालिका तक पहुंच पाएंगे और वे निष्पक्ष नहीं होंगे जैसा कि उन्हें होना चाहिए। प्रस्तावित परिवर्तन विभिन्न स्तरोंपर लगभग 7 हज़ार न्यायाधीशों को कवर करेंगे और न्यायाधीशों के लिए कई मामलों पर फैसला सुनाने के लिए समय सीमा पेश करेंगे ताकि कुछ मुकदमों के दशकों तक खिंचने की प्रवृत्ति से निपटा जा सके। अधिक विवादास्पद रूप से, सुधारों में संगठित अपराध के मामलों की अध्यक्षता करने के लिए हुडेड जज भी पेश किए जाएंगे; प्रतिशोध को रोकने के लिए उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी,और नागरिकों की अपील के आधार पर सरकारी परियोजनाओं या कानूनों को रोकने की शक्ति से न्यायालयों को काफी हद तक वंचित कर दिया जाएगा। यह लगभग निश्चित रूप से यह भी सुनिश्चित करेगा कि इस महीने के अंत में लोपेज़ ओब्रेडोर के पद छोड़ने के बाद भी राष्ट्रपति की पार्टी के पास महत्वपूर्ण राजनीतिक शक्ति बनी रहे। बता दें मेक्सिको सिटी, 5 सितम्बर मेक्सिको के चैंबर ऑफ डेप्युटीज़ या निचले सदन ने राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर के नेतृत्व में एक न्यायिक सुधार पैकेज को मंजूरी दे दी,जिससे न्यायाधीशों को नियुक्त करने के बजाय निर्वाचित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पैकेज को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय उत्थान आंदोलन (मुरैना) और उसके सहयोगियों, लेबर पार्टी (पीटी) और ग्रीन पार्टी (पीवीईएम) के सांसदों के पक्ष में 359 वोटों और विपक्ष में 135 वोटों के साथ पारित किया गया था।सुधारों में राजनीतिक नियुक्तियों के बजाय लोकप्रिय वोट से न्यायाधीशों का चुनाव करने और देश के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 11 से घटाकर नौ करने, साथ ही पीठ पर उनके कार्यकाल को 15 से घटाकर 12 वर्ष करने का आह्वान किया गया है।वे सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान और भावी न्यायाधीशों को मिलने वाली आजीवन पेंशन को ख़त्म करने का भी आह्वान करते हैं।मुरैना के विधायी ब्लॉक के समन्वयक ने कहा, हमने न्यायिक सुधार के लिए एक योग्य बहुमत हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने चुनावों में लोगों को जो प्रस्ताव दिया था, उसे पूरा किया।लोग टोपी-गाउन तानाशाही, न्यायपालिका में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद से तंग आ चुके हैं। और यही कारण है कि हम संकोच नहीं करेंगे। हम इसे और सभी 20 संवैधानिक सुधारों के साथ आगे बढ़ने जा रहे हैं। 5 फरवरी को लोपेज़ ओब्रेडोर द्वारा प्रस्तावित) मोन्रियल ने कहा।सांसदों को मेक्सिको सिटी में विधायी मुख्यालय के वैकल्पिक स्थान पर सुधार पैकेज पर बहस करनी पड़ी क्योंकि विरोध में न्यायिक शाखा के कर्मचारियों ने मतदान को आगे बढ़ने से रोकने के लिए मंगलवार तड़के इमारत तक पहुंच को अवरुद्ध कर दिया था।इसके बजाय सांसदों ने मैक्सिकन राजधानी में मैग्डेलेना मिक्सहुका स्पोर्ट्स सिटी में सत्र आयोजित किया। 

साथियों बात अगर हम मैक्सिको के न्यायिक सुधार बिल के विरोध की करें तो, बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनइससे पहले सुधार के मुद्दे पर बड़े पैमाने पर विरोधप्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों के ऊपरी सदन में घुसने और न्यायपालिका नहीं गिरेगी जैसे नारे लगाने के बाद सीनेट के नेता ने सदन को स्थगित कर दिया था। बहस के लिए सांसदों को एक पूर्व सीनेट भवन में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। मुख्य न्यायाधीश ने कहा,चुने हुए जज अपराधियों के दबाव में आ सकते हैं।नए नियमों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सार्वजनिक चेतावनी में सुप्रीम कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ऐसा देश जहां शक्तिशाली ड्रग का धंधा करने वाले समूह नियमित रूप से अधिकारियों को प्रभावित करने के लिए रिश्वत और धमकी का इस्तेमाल करते हैं, चुने हुए जज अपराधियों के दबाव में आ सकते हैं। रविवार को जारी एक वीडियो में उन्होंने कहा, न्यायपालिका को ध्वस्त करना आगे का रास्ता नहीं है। पिना ने पिछले सप्ताह कहा था कि शीर्ष न्यायालय इस बात पर चर्चा करेगा कि क्या उसके पास इन नियमों को लागू होने का अधिकार है। हालांकि लोपेज़ ओब्रेडोर ने कहा है कि ऐसा करने का कोई कानूनी आधार नहीं है। इस बीच अमेरिका ने चेतावनी दी है कि यह नियम ऐसे रिश्ते को खतरे में डालेंगे जो मैक्सिकन कानूनी ढांचे में निवेशकों के विश्वास पर निर्भर करता है। अमेरिकी राजदूत ने पिछले महीने कहा था कि येपरिवर्तन मैक्सिकन लोकतंत्र के लिए एक बड़ा जोखिम पैदा कर सकते हैं और अपराधियों को राजनीति से प्रेरित और अनुभवहीन जजों का शोषण करने में सक्षम बना सकते हैं। इसके अलावा ह्यूमन राइट्स वॉच ने सांसदों से खतरनाक प्रस्तावों के खिलाफ वोट करने का अनुरोध किया था। उनका कहना है कि वे न्यायिक आजादी को कमजोर करेंगे औरअंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों का भी उल्लंघन करेंगे।

अतः अगर हम उपरोक्त पूरे विवरण का अध्ययन कर इसका विश्लेषण करें तो हम पाएंगे कि मेक्सिको में अब सुप्रीम कोर्ट अन्य उच्च स्तरीय ज़ज़ों व स्थानीय ज़जों को जनता के वोट से चुना जाएगा!मेक्सिको में न्यायिक सुधार बिल दोनों सदनों में पारित- जनता वोट डालकर हर स्तर के ज़ज़ों को चुनेगी!वैश्विक स्तरपर न्यायिक प्रणाली को स्वतंत्र रखना ज़रूरी- ज़जों को जनता द्वारा चुननें से न्यायपालिका का राजनीतिकरण होने की पूरी संभावना है। 


*-संकलनकर्ता लेखक - कर विशेषज्ञ स्तंभकार एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र*

Comments

Popular posts from this blog

पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई

 पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई  घोड़ी पर बिठाकर बैंड बाजों के साथ दूल्हे की तरह निकाला बाना,मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव भी हुए सम्मलित सादलपुर। थाना परिसर में बुधवार शाम को  एक अलग ही लम्हा देखने को मिला। जब यहां पदस्थ सहायक उप निरीक्षक यशपालसिंह चौहान मूल निवासी बेटमा रावला के सेवानिवृत्त होने पर  उनकी की बिदाई एक अलग ही अंदाज में दी गई। इस दौरान उन्हें घोड़ी पर बैठाकर बैंड बाजो के साथ जुलुस निकाला गया। सज धज कर घोड़ी पर बैठे सेवानिवृत पुलिसकर्मी जुलूस में शामिल ग्रामीणों का हुजूम और बैंड बाजे की धुन पर थिरकते लोग, आतिशबाजी को देख कई लोग अचरज में दिखाई दिए और इसे शादी का बाना समझने लगे। लोगों ने पलक पांवड़े बिछाकर श्री चौहान को बिदाई दी इस दौरान नागरिक अभिनंदन कर फूल मालाओं व साफे बंधवाकर शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवागत टी आई बीसी तंवर का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। श्री चौहान का सादलपुर थाने पर 8 वर्षो का स्वर्णिम कार्यकाल रहा जिसके चलते यहां के लोगों से उनका सीधा जुड़ाव हो गया था।  जिसके चलते बडी संख्या में आसपास के गणमान

"अनमोल रिश्ते" वार्षिकोत्सव में भावनात्मक रूप से रिश्तों का समझाया महत्व "।

"अनमोल रिश्ते" वार्षिकोत्सव में भावनात्मक रूप से रिश्तों का समझाया महत्व "। स्काय हाईट्स एकेडमी, बेटमा, विद्यालय परिसर में दिनांक 11 नवंबर 2022 को "अनमोल रिश्ते "वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया ।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्रीमान डॉ. अनिल शर्मा जी, उप- कुलसचिव श्रीमान प्रज्ज्वल जी खरे और बेटमा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा जी जायसवाल को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम का आरंभ संगीत की सुरमय गोधूलि बेला के साथ किया गया था ।  विद्यार्थियों द्वारा संगीत की शानदार प्रस्तुति दी गई थी । तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत हेतु स्वागत गीत, स्वागत नृत्य,गणेश वंदना की मनोहारी प्रस्तुतीकरण किया गया । मुख्य अतिथियों द्वारा माॅं सरस्वती की पूजा-अर्चना ,दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण  के द्वारा की गयी। मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय की अध्यक्ष महोदया सुनीता शारदा, डायरेक्टर गिरधर शारदा , प्राचार्य महोदया  माधवी वर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हमारे विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा दा

देपालपुर के 172 गांव बनेंगे स्वच्छ

 देपालपुर के 172 गांव बनेंगे स्वच्छ जनपद पंचायत देपालपुर में 29 अक्टूबर शुक्रवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत ओडीएफ प्लस एवं slwm अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया|  जिसमें भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021 में सबसे स्वच्छ सुंदर गांव की रैंकिंग किए जाने हेतु गांव का स्वच्छता सर्वे किया जाएगा जिसमें मुख्यतः पांच घटको पर आमजन से चर्चा , भौतिक प्रत्यक्ष अवलोकन सिटीजन फीडबैक आदि के ऊपर 1000 अंकों में से अधिकतम अंक पाने वाली ग्राम को स्वछता में देश स्तर पर रैंकिंग दी जाएगी। कार्यशाला का उद्घाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण विधायक श्री विशाल पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह चौधरी , श्री गुमान सिंह  पंवार , मलखान सिंह , अंतर सिंह आर्य, कल्याण सिंह, रणजीत सिंह राणा आदि द्वारा किया गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजू मेडा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 ऑडियो प्लस टू सेम तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सफाई को लेकर किए जा रहे अभियान को विस्तृत रूप से ग्राम जनों को बताया गया।  श्री राजू मीणा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण