Skip to main content

देपालपुर के 172 गांव बनेंगे स्वच्छ

 देपालपुर के 172 गांव बनेंगे स्वच्छ

जनपद पंचायत देपालपुर में 29 अक्टूबर शुक्रवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत ओडीएफ प्लस एवं slwm अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया|

 जिसमें भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021 में सबसे स्वच्छ सुंदर गांव की रैंकिंग किए जाने हेतु गांव का स्वच्छता सर्वे किया जाएगा जिसमें मुख्यतः पांच घटको पर आमजन से चर्चा , भौतिक प्रत्यक्ष अवलोकन सिटीजन फीडबैक आदि के ऊपर 1000 अंकों में से अधिकतम अंक पाने वाली ग्राम को स्वछता में देश स्तर पर रैंकिंग दी जाएगी। कार्यशाला का उद्घाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण विधायक श्री विशाल पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह चौधरी , श्री गुमान सिंह  पंवार , मलखान सिंह , अंतर सिंह आर्य, कल्याण सिंह, रणजीत सिंह राणा आदि द्वारा किया गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजू मेडा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 ऑडियो प्लस टू सेम तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सफाई को लेकर किए जा रहे अभियान को विस्तृत रूप से ग्राम जनों को बताया गया।

 श्री राजू मीणा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत पांच प्रमुख घटक जैसे प्रत्येक घर में शौचालय प्रत्येक सरकारी बिल्डिंगों में शौचालय एवं उसकी उपयोगिता, गांव में ठोस कचरे का प्रबंधन , गांव में गंदे पानी का उचित निपटान , सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई, स्वच्छ भारत मिशन के 2014 से गांव में स्वच्छता में आए हुए बदलाव आदि के प्रश्नों का समायोजित उत्तर सहित गांव को गंदगी मुक्त करने हेतु प्रत्येक ग्राम में गुडे, गोबर, घर से निकलने वाले जैव अपशिष्ट के निपटान हेतु नाडेप निर्माण वही गन्दे पानी के उचित समाधान हेतु लीच पिट निर्माण, नालियों की सफाई, सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई हेतु स्वछता का अभियान पिछले 15 दिनों से प्रत्येक ग्रामो किया जा रहा है। वही गांव को गंदगी मुक्त करने हेतु अब जन जागृति ओर अभियान की जरूरत बताई गई। सफाई को लेकर महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। प्रत्येक ग्रामो में स्वछता को लेकर दिवाल लेखन का कार्य भी करवाया जा रहा है। ब्लॉक समन्वयक द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 का उद्देश्य एवं उसकी भूमिका के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। वही ऑनलाइन फीडबैक भी सभी से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 एप्प पर डलवाया गया। कार्यक्रम में देपालपुर विधायक श्री विशाल पटेल द्वारा देपालपुर क्षेत्र की पंचायतों में 16 क्लस्टर पर कचरा प्रबंधन हेतु सेग्रिगेशन शेड निर्माण की बात कही गयी साथ इन पंचायतों में घर घर से कचरा सूखा गिला कचरा लेने हेतु कचरा वाहन प्रशासन एवं स्वयं के द्वारा भी दिए जाने की घोषणा की गई। वही विधायक द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बीमे का प्रमाण पत्र जारी कर आवंटित किए गए । जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह चौधरी द्वारा ग्रामो में साफ सफाई की आज के समय प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बताते हुए इसे अभियान के तौर पर लिए जाने देपालपुर के प्रत्येक ग्राम 31 मार्च 2021 तक गन्दगी मुक्त करने का सबको संकल्प दिलाया गया। श्री गुमान सिंह पंवार , श्री कृपाराम सोलंकी जी द्वारा स्वछता एवं उससे होने वाली बीमारियों में कमी के बारे बताया गया। 

कार्यशाला में देपालपुर की 100 ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएन एम, महिला समूह की दिदिया, जन अभियान परिषद के ग्राम समिति के सदस्य, स्वास्थ विभाग के कार्यक्रता , स्वच्छताग्रही , ग्रामीण जनों आदि समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण सहित करीब 1500 से अधिक लोग प्रांगण में उपस्थित थे। मंच पर उपस्थित अथिति श्री विशाल पटेल, श्री गोपाल सिंह चौधरी, श्री गुमान सिंह पटेल, श्री अंतर सिंह आर्य, श्री कल्याण सिंह पंवार, श्री मलखान सिंह, श्री भरत आंजना, श्री गणेश परमार, श्री शंकर शेठ आदि का स्वागत श्री जितेंद्र शर्मा, श्री रंजेन्द्र गांगले, श्री गोविंद जायसवाल, श्री देवेन्द्र अग्रवाल, श्री आशय एरन द्वारा किया गया। मंच का संचालन एवं अथितियों का आभार श्री राजेन्द्र खरे खण्ड पंचायत अधिकारी द्वारा किया गया।

Comments

  1. Paddy Power to invest in online casino market in Maharashtra
    Paddy Power has kadangpintar unveiled its online gaming operations in the capital. It's a unique venture by the 바카라 사이트 firm, which choegocasino is operating in the country

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

"खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह

 "खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह  बेटमा - स्काॅय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय का 18 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन खिलता बचपन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतिभावान स्टूडेंट्स के  सम्मान के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत आर्केस्ट्रा से हुई, जिसमें स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की प्रस्तुतियांँ दी।  शिव स्तुति सूर्यांश  शुक्ला द्वारा प्रस्तुत की गई। हमारे बाल कलाकार ने अपने खिलता बचपन में कभी माखन- चोर डांस तो कभी कार्टून शो कभी स्कूल चले का संदेश व मोबाइल  के दुरूपयोग से बचने का संदेश देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि C.M.O. नगर पंचायत सुश्री रंजना जी गोयल   एवं पार्षद समंदर सिंह जी चौहान का स्वागत विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा और डायरेक्टर गिरधर शारदा एवं प्राचार्या माधवी वर्मा तथा प्री प्राईमरी इंचार्ज कोमल कौर अरोरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।   विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्राचार्या द्वारा व्यक्त की गई। विद्यालय की अध्यक्षा ने स्वागत उद्बोधन व्यक्त किया ।...

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।  " विद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया " बेटमा - भारतीय लोकतंत्र के महापर्व की 76 वी वर्षगांठ पर स्काई हाइट्स अकैडमी विद्यालय परिवार की ओर से समस्त भारतवासियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को अनेकानेक शुभकामनाएंँ । इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा, डायरेक्टर , प्राचार्या, मुख्य अतिथि हर्षवर्धन त्रिपाठी, विशेष अतिथि ज्योति दवे, डाक्टर ॠतु शारदा व अन्नया शारदा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी गई। तत् पश्चात हाउस के अनुसार परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य , पी.टी.और प्री-प्रायमरी के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका को फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या माधवी वर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना है। डायरेक्टर गिरधर शारदा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे विद्यालय स...

प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न

 प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन कुक्षी में सम्पन्न मांगें मनवाने के लिए बड़े आन्दोलन का संकल्प पारित।                                                                                           पेंशनर डे के उपलक्ष्य में ग्रेंड विनायक होटल कुक्षी में प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन जिला धार का अधिवेशन तहसील शाखा कुक्षी के तत्वावधान में आयोजित किया गया । अतिथियों के आगन के साथ ही श्रीमती सुगंधी व मातृशक्ति ने तिलक संस्कार किया। अधिवेशन में  प्रांतीय अध्यक्ष श्याम जोशी  मुख्य अतिथि थे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता एवं चम्पा लाल पाटीदार, तिलोकचंद पटेल  विद्युत मण्डल जिलाध्यक्ष  ,बाबूलाल शर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष,भीमसिंह सिसोदिया संभागाध्यक्ष विशेष अतिथि थे। प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के साथी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।इस अवसर...