पी एम श्री हाई स्कूल सादलपुर में एन एस परख के अन्तर्गत अवलोकन किया गया।
भोपाल के निरिक्षण दल के द्वारा शा एकीकृत पी एम श्री हाई स्कूल सादलपुर में ओ आई सी देवेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में कक्षा नवमी का अवलोकन किया जाकर छात्र छात्राओं का निरीक्षण किया जाकर प्रश्न पूछें गये शाला रिकार्ड देखा गया।
प्राचार्य श्रीमती अनीता चिचोलीकर ने तथा बच्चों के दिये गये उत्तर से दल ने संतुष्टि प्रकट करते हुए प्रांगण की साफ-सफाई व हरे भरे पर्यावरण को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।
विरेन्द्र कुमार शर्मा परिक्षा प्रभारी जिला धार, संस्था का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Comments
Post a Comment