बेटमा में बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली गई ।
बेटमा - बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार मंडलोई एवं सुपरवाइजर निधि गंगराड़े के मार्गदर्शन में आज बाल विवाह को लेकर शपथ ली गई ।
जिसमें किशोरी बालिकाओं , शिक्षक ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओ के द्वारा शपथ ली गई जिसमें किशोरी बालिकाओं को बताया गया कि कहीं भी नाबालिक बालिकाओं एवं नाबालिक बालको का बाल विवाह ना हो और शपथ में यह कहा गया कि -- मैं बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करूंगा मैं सुनिश्चित करुंगी कि मेरे परिवार पड़ोस और समुदाय में किसी बालिका का बाल विवाह ना हो मैं बाल विवाह के किसी भी पर्याय की सूचना पंचायत और सरकार को दूंगा हम सभी बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए भी अपनी आवाज बुलंद करेंगे और बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करेंगे ।
Comments
Post a Comment