Skip to main content

उज्जैन– बाइक चोरी के मामले में प्रदेश का सबसे बड़ा खुलासा।

 *ब्रेकिंग

उज्जैन– बाइक चोरी के मामले में प्रदेश का सबसे बड़ा खुलासा।



चोरी की 162 बाईक के साथ उज्जैन एसपी ने किया खुलासा।

देवास, रतलाम और उज्जैन जिले के अलग अलग कंजर ढेरो पर दबिश देकर और सघन चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने 162 बाइक के साथ 18 आरोपी पकड़े।

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने चोरी को लेकर एक ऐसा बड़ा खुलासा किया है, जिसमें पुलिस ने एक-दो नहीं बल्कि 162 चोरी की बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने देवास, रतलाम, जावरा, राजस्थान, उज्जैन के उन्हेल व अन्य इलाकों में चोरों के डेरों पर वाहन चेकिंग के दौरान यह बड़ी कार्रवाई की।

पुलिस ने 162 चोरी के वाहनों के साथ 18 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस लाइन स्थित मैदान के बीचों-बीच 162 बाइक खड़ी कर दी गईं, जिन पर 162 उज्जैन लिखा हुआ है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। मामले की जानकारी देते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उज्जैन पुलिस पिछले एक महीने से वाहन चोरों के एक बड़े गिरोह को पकड़ने के लिए तलाश कर रही थी। यही वजह थी कि उज्जैन जिले के सभी थानों में लगातार अलग-अलग समय पर वाहन चेकिंग की जा रही थी।





चोरों के शिविर पर छापा मारा गया।

इस वाहन जांच के दौरान पुलिस को वाहन चोरों से तमाम जानकारियां प्राप्त हुईं। साइबर टीम लगातार चोरों से संपर्क कर उन्हें उनके गिरोह तक पहुंचाना चाहती थी। यही वजह रही कि पुलिस ने देवास में सामगी, टोंककला, पंडा, रतलाम में पंथ, पिपलोदा, जावरा में उकेरिया, टांडा, राजाखेड़ी उन्हेल में नागेश्वर और राजस्थान के झालावाड़ में बामन देवरिया के डेरों पर दबिश दी।


कार यहीं से चोरी हुई थी।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सबसे पहले हमने उन स्थानों की पहचान की जहां से सबसे ज्यादा वाहन चोरी होते थे। इससे पता चला कि वाहन चोर सबसे ज्यादा वाहन आरडी गार्डी, जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से चुरा रहे हैं। इसलिए हमने सबसे पहले यहीं से वाहन चोरों पर नजर रखनी शुरू की, जिससे हमें वाहन चोर गिरोह के बारे में पता चला। दरअसल, ये वाहन चोर भी हमारी गिरफ्त में आ गए।


वाहनों की हालत खस्ता हो गई है।

इन 162 वाहनों में से कई 2012 और 2016 के हैं। कुछ वाहनों की हालत ऐसी है कि उनके इंजन और चेसिस नंबर ही गायब हैं। एसपी ने बताया कि सभी वाहन मालिकों की तलाश की जा रही है। सभी वाहन मालिकों को उनके वाहन वापस कर दिए जाएंगे। अगर किसी ने इन वाहनों के लिए बीमा कंपनी से पैसा लिया है तो बीमा कंपनी ही इस समस्या का समाधान करेगी।


इतनी बड़ी कार्रवाई पहले कभी नहीं की गई।

वाहन चोरों को पकड़ने और 162 वाहन जब्त करने की इतनी बड़ी कार्रवाई उज्जैन में पहले कभी नहीं हुई। इतनी बड़ी कार्रवाई से आम लोग काफी खुश हैं। क्योंकि इससे लोगों को अपने चोरी हुए वाहन वापस पाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा पुलिस विभाग की ओर से उन लोगों को भी पुरस्कृत किया जाएगा जिन्होंने इस पूरे मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई है।

Comments

Popular posts from this blog

पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई

 पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई  घोड़ी पर बिठाकर बैंड बाजों के साथ दूल्हे की तरह निकाला बाना,मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव भी हुए सम्मलित सादलपुर। थाना परिसर में बुधवार शाम को  एक अलग ही लम्हा देखने को मिला। जब यहां पदस्थ सहायक उप निरीक्षक यशपालसिंह चौहान मूल निवासी बेटमा रावला के सेवानिवृत्त होने पर  उनकी की बिदाई एक अलग ही अंदाज में दी गई। इस दौरान उन्हें घोड़ी पर बैठाकर बैंड बाजो के साथ जुलुस निकाला गया। सज धज कर घोड़ी पर बैठे सेवानिवृत पुलिसकर्मी जुलूस में शामिल ग्रामीणों का हुजूम और बैंड बाजे की धुन पर थिरकते लोग, आतिशबाजी को देख कई लोग अचरज में दिखाई दिए और इसे शादी का बाना समझने लगे। लोगों ने पलक पांवड़े बिछाकर श्री चौहान को बिदाई दी इस दौरान नागरिक अभिनंदन कर फूल मालाओं व साफे बंधवाकर शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवागत टी आई बीसी तंवर का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। श्री चौहान का सादलपुर थाने पर 8 वर्षो का स्वर्णिम कार्यकाल रहा जिसके चलते यहां के लोगों से उनका सीधा जुड़ाव हो गया था।  जिसके चलते बडी स...

"अनमोल रिश्ते" वार्षिकोत्सव में भावनात्मक रूप से रिश्तों का समझाया महत्व "।

"अनमोल रिश्ते" वार्षिकोत्सव में भावनात्मक रूप से रिश्तों का समझाया महत्व "। स्काय हाईट्स एकेडमी, बेटमा, विद्यालय परिसर में दिनांक 11 नवंबर 2022 को "अनमोल रिश्ते "वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया ।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्रीमान डॉ. अनिल शर्मा जी, उप- कुलसचिव श्रीमान प्रज्ज्वल जी खरे और बेटमा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा जी जायसवाल को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम का आरंभ संगीत की सुरमय गोधूलि बेला के साथ किया गया था ।  विद्यार्थियों द्वारा संगीत की शानदार प्रस्तुति दी गई थी । तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत हेतु स्वागत गीत, स्वागत नृत्य,गणेश वंदना की मनोहारी प्रस्तुतीकरण किया गया । मुख्य अतिथियों द्वारा माॅं सरस्वती की पूजा-अर्चना ,दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण  के द्वारा की गयी। मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय की अध्यक्ष महोदया सुनीता शारदा, डायरेक्टर गिरधर शारदा , प्राचार्य महोदया  माधवी वर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हमारे विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा दा...

"खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह

 "खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह  बेटमा - स्काॅय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय का 18 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन खिलता बचपन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतिभावान स्टूडेंट्स के  सम्मान के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत आर्केस्ट्रा से हुई, जिसमें स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की प्रस्तुतियांँ दी।  शिव स्तुति सूर्यांश  शुक्ला द्वारा प्रस्तुत की गई। हमारे बाल कलाकार ने अपने खिलता बचपन में कभी माखन- चोर डांस तो कभी कार्टून शो कभी स्कूल चले का संदेश व मोबाइल  के दुरूपयोग से बचने का संदेश देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि C.M.O. नगर पंचायत सुश्री रंजना जी गोयल   एवं पार्षद समंदर सिंह जी चौहान का स्वागत विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा और डायरेक्टर गिरधर शारदा एवं प्राचार्या माधवी वर्मा तथा प्री प्राईमरी इंचार्ज कोमल कौर अरोरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।   विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्राचार्या द्वारा व्यक्त की गई। विद्यालय की अध्यक्षा ने स्वागत उद्बोधन व्यक्त किया ।...