क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र का सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को दिग्ठान में होगा।
क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र का सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को दिग्ठान में होगा।
कुशवाह मेरिज गार्डन दिग्ठान पर सामूहिक विवाह समीती क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र की बैठक का आयोजन किया गया ।सर्व सम्मति से तय किया गया कि इस वर्ष पैंतीसवां सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अक्षय तृतीया संवत् 2082 दिनांक 30/4/25को कुशवाह मेरिज गार्डन में किया जावेगा।
प्रतिभा सम्मान समारोह में वर्ष 2024की वार्षिक परीक्षा कक्षा,5,8,10,12,बीए, बीएससी,बी काम,एम ए, एमएससी,एम काम, इन्जिनियरिंग,एम बी बी एस,नीट परीक्षा में क्वालीफाई, अन्य डिग्री कोर्स, जिला स्तरीय , राज्य,या राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि के प्रमाण पत्र के आधार पर, खेल प्रतिभा जिन्होंने जिला से लगाकर राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया तथा मालवा कप क्रिकेट प्रतियोगिता जो इस वर्ष नालछा, दतोदा में सम्पन्न हुई उसके विजेता दल,के पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता दल को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
अभ्यर्थी अपनी मार्कशीट, प्रशस्ति पत्र पच्चीस अप्रैल तक यशवंत सिंह ठाकुर के पास बेटमा या समिति के सदस्यों के पास जमा कारावें अन्यथा बाद में मान्य नहीं होगी।बैठक की अध्यक्षता जगदीश दायमा ने की समिति के पदाधिकारियों में कोषाध्यक्ष मांगीलाल पंजराया, उपाध्यक्ष शंकरलाल कुशवाह, यशवंत सिंह ठाकुर, नारायण सिंह सिसौदिया, संरक्षक लीलाधर कुशवाह, महामंत्री पवन कुशवाह, रणजीत सिंह मण्डलोई, लालसिंह ठाकुर, संयोजक विजय सोनगरा,सह कोषाध्यक्ष भेरूसिंह बड़गूजर, रामेश्वर बड़गूजर, नालछा के अध्यक्ष कालू सिंह बड़गूजर,सियानंद सोनगरा, उदयसिंह वर्मा, प्रेमचंद रणावदिया, भेरूसिंह पूर्व कोषाध्यक्ष,संजय कुशवाह, अंतरसिंह सादूदिया, कैलाश भगत,विजय ठाकुर, नरेंद्र मण्डलोई, मोहनलाल कुशवाह,राजेश कुशवाह, इन्दरसिंह कुशवाह सहित बड़ी संख्या में समाज जन की गरिमा मय उपस्थिति रही।
स्वजातीय बन्धुओं से आहृवान किया गया कि अधिक से अधिक जोड़े सम्मेलन में भाग लेवें।संचालन महामंत्री रामभरोसे वर्मा ने किया। आभार नीलेश कुशवाह ने माना ।
Comments
Post a Comment