आदर्श सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर ने द्वारकाधीश रूक्मिणी जी के विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति दी।
समीपस्थ ग्राम छोटी कलमेर में परम पूज्य भागवताचार्य पं जितेन्द्र पाठक पाल कांकरिया के पावन सानिध्य में सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन प्रसंगानुसार भगवान द्वारकाधीश रूक्मिणी जी के विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोका कलाकार रामभरोसे वर्मा के निर्देशन में द्वारकाधीश की कु सिमरन राठौर ने, रूक्मिणी जी की कु अनिशा सोनगरा ने, बलराम की मनीषा सोनगरा ने सखी की पायल ने भूमिका निभाई। वैदिक मंत्र उच्चारण करते हुए पं कैलाश शुक्ला पाड़लिया,पं कमल शर्मा ने विवाह संस्कार करवाया। कन्या दान यजमान संतोष मोर्य ने किया।इस अवसर पर पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी जिला धार रामभरोसे वर्मा ने लोकगीत के माध्यम से योग, पर्यावरण एवं गो सेवा का संदेश देते हुए समां बांध दिया पूरा पांडाल झूम उठा।बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं श्रृद्धालुओं की गरिमामय उपस्थिति रही। महाआरती तोलाराम मोर्य, संतोष मोर्य, मनीष मोर्य, अंकित मोर्य ने उतारी महा प्रसाद वितरण किया गया। संगीत कमलेश कलमेर, भूरालाल, देवेन्द्र शर्मा ने दिया। तोलाराम मोर्य ने आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment