प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन एवं म प्र वि म पेंशनर एसोसिएशन जिला धार के द्वारा म प्र के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन एवं म प्र वि म पेंशनर एसोसिएशन जिला धार के द्वारा म प्र के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
धार कलेक्टरेट पर प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी के निर्देशानुसार जिला शाखा धार एवं मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन जिला धार के संयुक्त तत्वाधान में बड़ी संख्या में पेंशन साथियों की गरिमा मय उपस्थिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार अभिषेक चौधरी को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम विभिन्न लंबित मांगों के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से अनुरोध किया गया है कि केन्द्रीय सिविल सेवा पेंशन नियमों एवं भारत की संचित निधि से पेंशन देनदारियों पर व्यय के सिद्धांतों के वैध कारण से संबंधित विधेयक माननीय संसद में पारित हो जाने के फल स्वरुप केंद्र सरकार को पूर्व पेंशनरों एवं वर्तमान पेंशनरों में विभेद करने का अधिकार प्राप्त हो गया है। इस प्रकार सरकार के द्वारा पूर्व पेंशनरों एवं वर्तमान पेंशनरों में भेद किया गया है। साथ ही मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49/6 के अनुसार राज्यों को एक दूसरे की स्वीकृति लेने का नियम थोपा गया है जिसे हटाया जाना है । पेंशनर विरोधी धारा 49/6को हटाने के लिए पूर्व में भी बार बार ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई निराकरण नहीं होने से दोनों प्रदेश के पेंशनरों में आक्रोश है।
शासन से पेंशनर एसोसिएशन के प्रांतीय पदाधिकारियों से संवाद कर हल निकालने का अनुरोध किया गया है।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन म प्र के प्रांतीय उपाध्यक्ष चम्पालाल पाटीदार, प्रांतीय संगठन मंत्री बसन्तराव मुरम कर, प्रांतीय प्रचार मंत्री रामभरोसे वर्मा, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा,म प्र विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष तिलोकचंद पटेल, अर्जुन सिंह सिसोदिया, सचिव ,कैलाश चंद्र परमार, कोषाध्यक्ष जगदीश परमार, उपाध्यक्ष पीसी गुप्ता, उपाध्यक्ष इरफान खान,एल डी यादव, मुकेश दुबे, राकेश यादव, प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन म प्र के संभागीय अध्यक्ष रमेश चन्द्र सोलंकी, सत्यनारायण शर्मा, रामलाल चौहान, राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव रविन्द्र सिंह परिहार, सहित बड़ी संख्या में पेंशनर साथी उपस्थित थे।यह जानकारी जिला मिडिया प्रभारी सुनील निगम ने दी।
Comments
Post a Comment